September 20, 2024

भाजपा नेता पूर्व मंडी उपाध्यक्ष व निर्दलीय जनपद सदस्य सहित डेढ़ दर्जन लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली

0

#image_title

लालबर्रा। नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी लालबर्रा अंतर्गत आने वाले ग्राम रामजीटोंला में आज वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष रामजी माने सहित निर्दलीय जनपद पंचायत सदस्य बने दीपक कावरे व अठारह नवयुवकों ने कांग्रेस नेत्री अनुभा मुंजारे से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिए है। ग्राम पंचायत पांढरवानी के ग्राम रामजीटोंला में श्रीमती अनुभा मुंजारे अपने जनसम्पर्क व कांग्रेस पार्टी प्रदेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के आगामी विधानसभा चुनाव में 11 वचन व कांग्रेस पार्टी के प्रचार प्रसार हेतु पहुँची इस दौरान ही डेढ़ दर्जन ग्रामीणजनों ने कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर कांन्ग्रेस में शामिल हुए हैं इन ग्रामीण जनों को कांग्रेस नेत्री श्रीमती अनुभा मुंजारे, लालबर्रा पांढरवानी सरपंच व जिला कांग्रेस सचिव अनीस खान, जिला कांग्रेस महामंत्री मनोहर अग्रवाल, जिला कांग्रेस सचिव श्रीमती उषा मिश्रा, जिला कांग्रेस सचिव व रमपुरी सरपंच कन्हैया राहंगडाले, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष अनिल शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नितिन सांखला, ब्लाक कांग्रेस सचिव मुनेंद्र ठाकरे, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार टेम्भरे, वरिष्ट कांग्रेसी डॉ रामप्रसाद पंचेश्वर ने कांग्रेस पार्टी का गमछा व टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालो में रामजी माने, दीपक कावरे, ईश्वरी सिंघनधुपे, विष्णु बाहेश्वर, निगम ठाकरे, जितेंद्र पंचेश्वर, श्यामलाल खैरवार, सुरेंद्र नागेश्वर, मुकेश कावरे, पप्पू कावरे, कमल कावरे, उमेश पंजरे, हरीश माने है जिसमे ज्यादातर युवा शामिल है जो विधानसभा चुनाव में प्रथम बार अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री अनुभा मुंजारे व सरपंच अनीस खान, मनोहर अग्रवाल, कन्हैया राहंगडाले, अनिल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए छेत्रिय विधायक व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन को आड़े हाथ लेकर कांग्रेस पार्टी की आगामी योजनाओं व कांग्रेस सरकार बनने पर कमलनाथ जी के किये गए वचन पत्र व जनहितैसी योजनाओं के बारे मे बताया, इस जनसम्पर्क कार्यक्रम में सेवक पंचेश्वर, कृष्ण कुमार लरहे, शैलेष केकती, नईम खान, चमन पंचेश्वर, दिलचंद, तपेश पंजरे, भगत राम पंचेश्वर, दुलीराम महाजन, सहित सैकड़ों महिलाएं व नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

situs slot deposit 10rb