September 10, 2024

12वीं की छात्राओं ने अपने ही स्कूल के प्राचार्य पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए, प्राचार्य पुलिस की हिरासत में ।

0

#image_title

कटनी । कन्हवारा स्कूल की 12वीं की छात्राओं ने अपने ही स्कूल के प्राचार्य पर छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपी प्राचार्य को हिरासत में ले लिया है।

बच्चियों के साथ घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं।

आधा दर्जन स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले प्राचार्य का मामला प्रकाश मे आया हैं

कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां कन्हवारा स्कूल की 12वीं की छात्राओं ने अपने ही स्कूल के प्राचार्य पर छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। ये आरोप किसी एक स्टूडेंट ने नही बल्कि आधा दर्जन से अधिक बच्चियों ने एक साथ लगाए है। संज्ञान लेते हुए विजयराघवगढ़ पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी प्राचार्य रामसिंह उइके के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली और प्राचार्य को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच शुरू कर रही है।

बताया जा रहा है कि अपने परिजनों के साथ विजयराघवगढ़ थाने पहुंचीं कन्हवारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कक्षा नवमीं, दसवीं और कक्षा 12वीं की छात्राओं ने पुलिस के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि प्राचार्य क्लास लेने के दौरान उनके शरीर में गलत तरीके से स्पर्श करते हैं और अश्लील हरकत करते हैं। पूरे मामले पर विजयराघवगढ़ एसडीओपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि बच्चियों से छेड़छाड़ की शिकायत पर शासकीय स्कूल के प्राचार्य रामसिंह उईके को आरोपी मानते हुए धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए न्यायिक जांच शुरू कर दी है। वहीं छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि प्राचार्य की हरकतों से परेशान होकर छात्राएं स्कूल जाने से कतराती थीं इसका कारण पूछने पर बच्चियों ने अपने परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित बच्चियों के साथ अविभावक विजयराघवगढ़ थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

छात्राओं की मानें तो प्राचार्य द्वारा कई दिनों से ऐसी हरकत कर रहे थे लेकिन डर के कारण छात्राएं चुप थीं। जब प्राचार्य की हरकत बंद नहीं हुई तो उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों की दी है। हालांकि मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर अवि प्रसाद ने तत्काल अपर कलेक्टर साधना परस्ते को मौके पर भेजते हुए जांच करवाई, जिसके बाद प्राचार्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रस्ताव बनाकर संभागायुक्त जबलपुर प्रेषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़