Senior Architect Ashish Srivastava Conferred Honorary Doctorate at Indo International Intellectual Conclave 2026

जितेन्द्र श्रीवास्तव विशेष संवाददाता
जबलपुर। इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में 11 जनवरी 2026 को आयोजित इंडो इंटरनेशनल इंटेलेक्चुअल कॉन्क्लेव 2026 के अंतर्गत हुए फेलोशिप एवं फैलीसिटेशन कॉन्क्लेव में वरिष्ठ आर्किटेक्ट आशीष श्रीवास्तव को वास्तुकला (आर्किटेक्चर) के क्षेत्र में उनके विशिष्ट, नवोन्मेषी एवं दीर्घकालीन योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया।

यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें सतत एवं हरित वास्तुकला भूकंपरोधी भवन डिज़ाइन, तथा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि आशीष श्रीवास्तव का कार्य न केवल भारतीय वास्तुकला को नई दिशा देता है, बल्कि आने वाली पीढ़ी के वास्तुविदों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। यह मानद उपाधि उनके पेशेवर कौशल, सामाजिक दायित्वबोध और राष्ट्र निर्माण में योगदान का प्रतीक है।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि महामहिम श्रीमती शीला बप्पू (भारत में मॉरिशस की उच्चायुक्त) तथा डॉ. ट्रांजियर वशिष्ठ (पीस एंड स्पोर्ट्स काउंसलर, अफगानिस्तान – इंडिया) उपस्थित रहे।

समारोह की अध्यक्षता माननीय न्यायमूर्ति राजेश टंडन (पूर्व न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, उत्तराखंड) ने की।
विशिष्ट अतिथियों में राधेश्याम मिश्रा (IAS, पूर्व राजस्व सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार) महामहिम श्रीमती हरीशोआ लालतियाना अंकुश (माननीय उच्चायुक्त, सेशेल्स उच्चायोग, भारत), माननीय मुखेश्वर छोनी (पूर्व उच्चायुक्त, मॉरिशस), सुश्री स्वाति मालीवाल (सांसद, राज्यसभा) तथा डॉ. अभिषेक वर्मा (NDA) शामिल रहे।
समारोह में देश-विदेश से आए बुद्धिजीवियों, विशेषज्ञों और गणमान्य अतिथियों ने आशीष श्रीवास्तव के योगदान की सराहना करते हुए इसे भारतीय वास्तुकला के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।