बेल नदी के उदगम स्थल पर जल गंगा संवर्द्धन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया

Cleanliness drive was conducted at the origin of Bel river under Jal Ganga Samvardhan
पवित्र सरोवर की सफाई की और जल स्त्रोत को सदानीर बनाने हेतु श्रम दान किया
हरिप्रसाद गोहे
आमला । बेल नदी के उदगम स्थल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों जन अभियान परिषद अखिल विश्व गायत्री परिवार कृष्ण लीला फाउंडेशन आदि संगठन के कार्यकर्ताओं ने जल गंगा संवर्द्धन कार्यक्रम के अंतर्गत पारंपरिक जलस्रोतों के सदानीरा बने रहे इस हेतु स्वच्छता अभियान चलाया,पंखा स्थित बेल नदी के उदगम स्थल पर पवित्र सरोवर की साफ सफाई की सरोवर से कूड़ाकरकट प्लास्टिक आदि बाहर निकाले,तथा तालाब की सफाई हेतु श्रमदान किया।साथ ही जल कलश का पूजन अर्चन किया।इस कार्यक्रम में प्रशासन, कि ओर से श्याम प्रसाद समेले जी नायब तहसीलदार आमला,प्रभात कुमार शाखा प्रबंधक आई सी आई सी आई बैंक आमला,अरविंद माथनकर ब्लाक समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद आमला,गायत्री परिवार के प्रमुख शिशुपाल डडोरे जी, सहित कार्यक्रम के प्रमुख सूत्रधार एडवोकेट राजेंद्र उपाध्याय प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर मनोज विश्वकर्मा, आशीष कोकने,सुनील सोनी,किशोराव,नितेश साहू,नीलेश मालवीय,नर्मदाप्रसाद सोलंकी,मो सफी खान,राजू मदान, परपर्यावरण प्रेमी मित्रगण मोजूद थे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने श्रम दान किया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।आज बैतूल जिले की जीवन दायिनी नदियों में शामिल बेल नदी के उदगम स्थल पर यह अभियान चलाकर जल गंगा संवर्द्धन अभियान को सार्थक किया।