स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का जबलपुर केंद्रिय जेल में आयोजित किया गया
Health check-up camp was organized in Jabalpur Central Jail
Health check-up camp was organized in Jabalpur Central Jail
जीतेन्द्र श्रीवास्तव ( विशेष संवाददाता )
जबलपुर। लोकमत समाचार पत्र समूह के द्वारा श्री जवाहरलाल दही जी की जयंती पर केंद्रिय जेल में विशेष
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय जबलपुर से उपस्थित हुएं चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा जेल में बंद कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार लाभ प्रदान किया गया।