पुलिसकर्मी को सोता हुआ देख कैदी अस्पताल से हुआ फरार
The undertrial prisoner escaped from the hospital after seeing the policeman sleeping.
गुना । मध्य प्रदेश के गुना जिले में अस्पताल से एक कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि न्यायिक हिरासत में कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहा 38 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी मध्य प्रदेश के गुना जिला अस्पताल से फरार हो गया। कैदी को आज (गुरुवार तड़के) सुबह ही इलाज के लिए लाया गया था।
विचाराधीन कैदी हुआ फरार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। घटना के बाद विचाराधीन कैदी तेगा पारधी को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कैदी को लेकर आए संतरी ने उसकी हथकड़ी ढीली कर दी, क्योंकि उसने उससे कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। लेकिन बाद में जब पुलिसकर्मी सो गया, तो पारधी भाग निकला।
फरार कैदी पर है 15000 का इनाम
उन्होंने बताया कि आरोपी पर हत्या के प्रयास, डकैती और चोरी समेत 20 से ज्यादा मामलों में मुकदमा चल रहा था। ठाकुर ने बताया कि उस पर एक बार 15,000 रुपए का इनाम भी था। उसने राजस्थान और गुजरात में भी अपराध किए हैं।
ठाकुर ने कहा, आरोपी को राजस्थान के चुरू जेल से गुना लाया गया था, जहां उस पर डकैती के एक मामले में मुकदमा चल रहा है। परसों दो अन्य कैदियों के साथ सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे जेल से अस्पताल लाया गया था।
हिरासत से भागने के लिए एक और मामला दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हथकड़ी ढीली करने के बाद वह भाग निकला। उन्होंने कहा, हमने हिरासत से भागने के लिए आरोपी के खिलाफ अब नया मामला दर्ज किया है।
यह पूछे जाने पर कि पारधी के साथ तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि उसके भागने की जांच की जा रही है और उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा। पारधी गुना के बिलाखेड़ी इलाके का निवासी है।
Its like you read my mind You appear to know so much about this like you wrote the book in it or something I think that you can do with a few pics to drive the message home a little bit but instead of that this is excellent blog A fantastic read Ill certainly be back