शहर में दिनदहाड़े शूटआउट, महिला के गले से छीनी चेन और मार दी गोली, बेटे पर था निशाना लेकिन मां की मौत
Shootout in broad daylight in the city, chain snatched from woman’s neck and shot, son was targeted but mother died
ग्वालियर ! शहर में दिनदहाड़े एक गंभीर अपराध का मामला सामने आया है, जहां 55 साल की बुजुर्ग महिला को दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घटना प्रीतम विहार कॉलोनी के माधौगंज थाना क्षेत्र में हुई। बदमाशों ने घर के बाहर इस घटना को अंजाम दिया और फिर फरार हो गए। महिला की हत्या का मुख्य निशाना उसका छोटा बेटा था, लेकिन गोली उसकी मां को लग गई। परिजनों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कैसे हुई घटना
बुजुर्ग महिला अनीता गुप्ता अपने छोटे बेटे जय गुप्ता के साथ डॉक्टर के पास से लौट रही थीं। जैसे ही वे घर के बाहर पहुंची, नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाश उनके पास आकर खड़े हो गए। बदमाशों ने जय गुप्ता पर बंदूक तानकर चैन देने की बात कही। जब जय ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे धमकाया और गोली चला दी। गोली जय गुप्ता को न लगकर उसकी मां को जा लगी। गोली लगने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
हत्या की वजह
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि वारदात के पीछे चेन लूट और पुरानी रंजिश की बातें सामने आई हैं। मृतक के दामाद रोहित गुप्ता का कहना है कि बदमाशों ने चेन लूटने का बहाना बनाकर और पुरानी रंजिश के चलते गोली चलाई है। उनके साले सत्यम गुप्ता का सत्यम ट्रैवल्स के नाम से बसों का व्यवसाय है, जिससे पुरानी दुश्मनी हो सकती है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान चेन लूट और पुरानी रंजिश से संबंधित सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। अशोक सिंह जादौन, CSP ग्वालियर, ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तेजी से कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Temp Mail This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.
Vitazen Keto For the reason that the admin of this site is working, no uncertainty very quickly it will be renowned, due to its quality contents.