योग हमारे जीवन में शांति, संतुलन और स्वास्थ्य लाता है:हरिमोहन निरंजन
Yoga brings peace, balance and health in our lives
Yoga brings peace, balance and health in our lives
A healthy mind resides only in a healthy body Madan Mohan Katiyar
Union Tribal (State) Affairs Minister and Betul-Harda-Harsud MP
Land donor Bhim Nagpure was honored by Dr. Yogesh Pandagare MLA
Social media warriors felicitated Union Minister of State DD Uikey
Newly selected Deputy Collector Avadhati Pradhan received a grand welcome on her arrival in the city
Major accident: Electric current spread in CM’s meeting
Sports is not only entertainment but also a means of better career Anil Kumar Patil
Pride of Amla Avadhati Pradhan •• MLA Dr. Yogesh Pandagre
People of Amla are impressed by the nature of Doctor Saheb हरिप्रसाद गोहे आमला । आमतौर पर विधानसभा चुनाव के बाद वहां के रहवासियों को केवल विधायक और मंत्री मिल पाते है। लेकिन ये इत्तेफाक है कि आमला विधानसभा को आम लोगो की नब्ज भापनें वाला विधायक के साथ डॉक्टर भी मिला। सजह सरल स्वभाव के विधायक डॉ0 योगेश पंडागरे की फितरत जब लोगो के सामनें आती है तो लोग इस फितरत पर फिदा हो जाते। ऐसे कई वाक्ये आएदिन सामनें आते। जब विधायक डॉ0 पंडागरे क्षेत्र का दौरा या जनसंपंर्क करते हुए लोगो के बीच चहुचते तो लोग अपनी समस्याएं तो बताते जरूरत पड़नें पर अपना ईलाज और चिकित्सकीय परामर्श करानें से भी नही चूंकते। बड़ी बात ये है कि डॉक्टर भी ऐसे समय अपनी विधायकी को भूला कर मरीजो की सेवा मे तल्लीन नजर आते। केस 1– अप्रैल माह मे 14 अप्रेल को आमला मे अंबेडकर अनुयायियों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। जहां डॉ0 पंडागरे बतौर अतिथि उपस्थित थे। लेकिन एक गंभीर बीमार की हृदय रोग संबंधी सूचना मिली तो बिना किसी से कुछ कहे अतिथि की कुर्सी छोड़ मरीज संतोष पारधे के की मोटरसाईकिल पर सवार होकर उसका ईलाज करनें एक स्थानीय नीजि क्लीनिक पहुचें और ईलाज शुरू कर दिया। गंभीर बीमार इलाज के पश्चात् अब स्वस्थ है। केस 2- 27 अप्रैल को विवाह समारोह मे शामिल होनें जा रहे डॉ0 पंडागरे को जब सरकारी अस्पताल मे एक महिला मरीज की गंभीर हालत की सूचना मिली तो वे पहले कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुचे। मरीज की नब्ज भांपी। परिजनों और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को और बेहतर ईलाज का परामर्श दिया। इसके पश्चात् ही वे समारोह मे शामिल होनें पहुचे।
Work is not being done in the Block Education Officer’s office without bribe, memorandum submitted to the Collector हरिप्रसाद गोहेआमला। आमला में जहां पूर्व में कभी कुर्सी पर बैठ शिक्षा विभाग के अधिकारी अधीनस्थ कर्मचारियों के लंबित प्रकरण निपटाते थे । वहीं सेवानिवृत होने के बाद आज उन्हीं अधिकारियों को अपने सेवानिवृत लबित भुगतान को प्राप्त करने ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर काटना पड़ रहा है । बताया यह भी जा रहा है की पेंडिंग प्रकरण का निपटारा करने दस प्रतिशत राशि की मांग की जा रही है। सवाल यह उठता है की जहां शिक्षा के ज्ञान का पाठ पढ़ाया जाता हो वहीं घुस मागने जैसी बात सामने आना यह बात समझ से परे है । जन चर्चा यह भी है की शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग में भी रिश्वत का खेल चल रहा है तो अन्य विभागों में क्या होगे हालत यह बात एक गंभीर एवं विचारणीय प्रशन का विषय है ।पीड़ित शिक्षा विभाग से सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारियों ने जिस बात की शिकायत जिला कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौप कर मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित पर कार्यवाही कर त्वरित उनके लंबित सेवानिवृति प्रकरणों का भुगतान किए जाने मांग की है। वहीं ज्ञापन की प्रति जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल, पेंशन अधिकारी, एवं पेंशन समिति बैतूल प्रेषित की है । क्या हे पूरा मामला सौपे ज्ञापन के माध्यम से सेवानिवृत प्रधान पाठक बीइओ आमला प्रभु नागले ने बताया हम सभी शिक्षक विकाश खंड आमला के सेवानिवृत शिक्षक है । हम सभी दिनांक 24/04/2024 को अपनी लंबित पीपीएफ , समूह बीमा, राशि एवं अवकाश नकदीकरण की राशि के भुगतान की मांग को लेकर विकाश खंड शिक्षा अधिकारी आमला के कार्यालय में पहुंचे थे । जहां विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने हमे कोई समाधान न बताते हुए अनर्गल बातो में लग गये और कहने लगे की यदी राशि चाहिए तो ट्रायबल विभाग में 10 प्रतिशत देने पर ही भुगतान प्राप्त होता है । में इससे कम राशि लेकर भुगतान नहीं करूंगा । मेरा काम करने का तरीका अलग है । घुस देने से मना किया तो भड़के साहब घुस देने से मना करने पर क्रोधित हो गये साहब कहने लगे की तुम्हारा कोई लेवल है क्या जो मेरे आफिस में आ गये में तुम्हारे स्कूल में जाकर जांच करके तुम्हें फसा देता तो तुम कैसे भुगतान की मांग करते । में ज्वाइन डायरेक्टर लेवल का आदमी हूं । यहां झक मारूंगा क्या । मेरे आफिस से निकल जाओ धमकी देकर कहने लगे की मुझसे आंख मिलाकर बात कर रहे हो में तुम्हारी एफ आई आर दर्ज कर सकता हु। इस दौरान हमारे साथ उपस्थित यशवंतराव झारबडे को कहने लगे की मैने तुमाहरा काम कर दिया तुम इन सेवानिवृत शिक्षको के साथ क्यों आये इनका क्या लेवल है जो मेरे से बात करे । गेट आउट दुबारा कार्यालय के आस पास नहीं दिखना जो बनता है कर लो में बिना 10 प्रतिशत लिये कोई भुगतान नहीं करूंगा । तुम सब निम्न स्तर के हे लोग साहब कहते है की तुम सब निम्न स्तर के लोग हो तुम्हारा कोई लेवल नहीं है । देखो में कैसे घुस देकर अधिकारी बन गया हु । और बीओ की कुर्सी पर बैठा हूं । मेरा लेवल जेडी स्तर का है तुम्हारी कोई ओकात नहीं है । शिकायत कार्त्ताओ में प्रमुख रूप से यशवंत राव झारबड़े प्राचार्य भूतपूर्व बी ई ओ आमला, प्रभु नागले प्रधान पाठक /भूतपूर्व बी ई ओ आमला , मंगराया गंगारे सेवानिवृत सहायक शिक्षक, शोभाराम यादव सहायक शिक्षक, मारोतीराव खातरकर प्रधान पाठक मौजूद थे । संबंधितो के पेंशन प्रकरण कंपलिट हो गये हैमुझ पर फर्जी बिल निकालने दबाव बनाया जा रहा है। मेरे आफिस में आकर मुझे धमकाया जा रहा था । लगाये गये आरोप गलत है । धनराज सूर्यवंशी ब्लाक शिक्षा अधिकारी आमला
Cricket training camp launched by City Cricket Academy हरिप्रसाद गोहे आमला । आमला में क्रिकेट खेल की गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए आज आमला के साई स्पोर्ट्स मैदान रेलवे कालोनी आमला में सिटी क्रिकेट एकेडमी द्वारा क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।आमला में लेदर बॉल क्रिकेट धीरे धीरे समाप्त होते जा रहा था उसकी जगह टेनिस बॉल क्रिकेट तेजी से लोकप्रिय होते जा रहा था।क्रिकेट के मूल स्वरूप लेदर बॉल क्रिकेट की पुनः शुरुवात इस प्रशिक्षण कैंप से हो रही है।आमला के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी गोपाल खतारे के संयोजन में इस क्रिकेट प्रशिक्षण कैंप का आयोजन हो रहा है।उल्लेखनीय है की गोपाल खतारे जिन्हे आमला क्रिकेट का पितामह कहा जाता है। गोपाल खतारे को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मदनलाल जी द्वारा सम्मानित भी किया गया था।वही गोपाल खतारे ने रणजी ट्रायल में भी अपने खेल का जादू दिखाया था।आमला के क्रिकेट प्रेमियों को इसका लाभ मिलेगा। क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज शिवराम सिंह सब इंस्पेक्टर आर पी एफ थाना रेलवे आमला के हस्ते हुआ।इस अवसर पर आर पी एफ के ए एस आई काकोडिया सहित रेलवे इंस्टिट्यूट आमला के शेख हमीद भी उपस्थित थे। साथ ही इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा,रेलवे के मनोज सारवान सहित शिव साहू,विनोद परदेसी, जयंत गोहे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सब इंस्पेक्टर शिवराम सिंह ने कहा की इस प्रकार के शिविरो के माध्यम से क्रिकेट में रुचि रखने वाले प्रतिभागियों को एक सुनहरा अवसर मिला है।रेलवे परिवार के बच्चो को भी इसका लाभ मिलेगा।इस शिविर का सभी लाभ ले ओर क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम कमाए।इस प्रशिक्षण शिविर में पहले ही दिन बड़ी संख्या में प्रतिभागी पहुंचे।गौरतलब हो की इस शिविर में प्रतिभागी क्रिकेट की बारीकियां सीखेंगे।
Kamal Nath roared in the election meeting, said – BJP does not have a lease on Ram temple, it is built with your and our donations. बैतूल संसदीय क्षेत्र के ग्राम चुटकी में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कमल नाथ ने भाजपा और केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। बैतूल। भाजपा के नेता मंहगाई, रोजगार की बात नही करते हैं। वो आप सबको गुमराह करते हैं। वो भगवान राम की बात करते हैं। क्या राम मंदिर का पट्टा आपके (भाजपा) पास ही है। ये राम मंदिर आपके चंदे से बना है। ये राम मंदिर हम आपका और मेरा है। यह बात मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शनिवार को बैतूल संसदीय क्षेत्र के ग्राम चुटकी में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। राजनीतिक प्रचार का विषय नहीं धर्मकमल नाथ ने कहा कि हम सबकी अपनी अपनी धार्मिक भावना है। धर्म आचार और विचार का विषय है। राजनीतिक प्रचार का विषय नही है। हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नही लाते हैं। मैं हिंदू हूं और गर्व से कहता हूं। मैंने अपनी निजी जमीन पर छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनाया, लेकिन मैंने उसका कभी प्रचार नही किया। मैंने सरकार से जमीन नहीं ली। प्रदेश में सर्वाधिक बेरोजगारीउन्होंने कहा कि आज सबसे ज्यादा बेरोजगार मध्यप्रदेश में हैं। निवेश नही आ रहा है, मैने कई लोगों से निवेश करने के लिए कहा लेकिन सभी का कहना है कि मध्यप्रदेश में काम करना बेहद मुश्किल है। भ्रष्ट्राचार बहुत है। अब प्रयास किया जा रहा है संविधान से छेड़छाड़ कर उसको बदलने का। आप सब संविधान के रक्षक हैं, अपनी संस्कृति के रक्षक हैं। इस चुनाव में आप सब सच्चाई का साथ दें। भाजपा ने 20 साल में क्या किया, यह आप सब जानते हैं। भ्रष्ट्राचार का प्रदेश बनाया, घोटाला प्रदेश बनाया है। मैं प्रदेश में जाता हूं तो लोग बताते हैं कि पैसा दो, काम कराओ। बैतूल के लोगों को बंधुआ समझते हैं सांसदकमल नाथ ने सभा में कहा कि बैतूल लोकसभा क्षेत्र में 30 साल से भाजपा का सांसद है। मैं भी 40 साल सांसद रहा, लेकिन मैंने ना कभी उसका नाम सुना और ना देखा। कैसा सांसद है। उसने मान लिया कि बैतूल लोकसभा के लोग तो उसके बंधुआ हैं। अब आपको तय करना है कि आपका भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा। पड़ोसी होने के नाते करूंगा विकासकमल नाथ ने कहा कि वो तो बैतूल के पड़ोसी हैं। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी को मैंने चुना है। पिछला चुनाव भी मैंने ही लड़वाया था। इस बार आप उसका सहयोग करें। मैं भरोसा दिलाता हूं कि पड़ोसी होने के नाते मैं भी क्षेत्र का भरपूर विकास करूंगा। आप 30 साल बंधुआ बनकर रहे हैं, अब स्वतंत्र हो जाइए। मंहगाई की गारंटी पक्की हैभाजपा पर कटाक्ष करते हुए कमल नाथ ने कहा कि चुनाव में भाजपा द्वारा ढेर सारी गारंटी की बात की जा रही है। आप याद रखना मंहगाई की गारंटी पक्की है।