LATEST NEWS

जनरल,ऑब्जर्वर पहुंचे अमला, स्ट्रांग रूम एवं एस एस टी चेक पॉइंट का किया निरीक्षण

General, Observer arrived and inspected the staff, strong room and SST check point. हरिप्रसाद गोहे आमला। जनरल ,ऑब्जर्वर सर प्रदीप कुमार ठाकुर आज आमला पहुंचे थे । जिन्होंने सयुक्त दल के साथ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए हसलपुर स्थित डाक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय आमला में बनाए गए स्ट्रांग रूम पहुंच निरीक्षण किया । बाद हसलपुर में बनाए गए एस एस टी चेक प्वाइंट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस दौरान प्रमुख रूप से सहायक रिटर्निग अधिकारी सर शैलेंद्र बड़ोनिया, तहसीलदार पूनम साहू, नायब तहसीलदार श्याम बिहारी समेले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला संजीत श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विरेंद्र तिवारी, नगर निरीक्षक आमला सत्य प्रकाश सक्सेना, बोडखी चौकी प्रभारी नितिन पटेल मौजूद रहे ।

लोकसभा चुनाव के लिए बने चेक पोस्ट का , सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने किया निरीक्षण , दिए आवश्यक दिशा निर्देश, गहनता से करे वाहनों की जांच

the Assistant Returning Officer inspected the check post set up for the Lok Sabha elections, gave necessary guidelines to check the vehicles thoroughly. हरिप्रसाद गोहे आमला । लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 चलते तैयारियां तेज हो गई हैं । अधिकारी लगातार बैठकें लेकर व्यवस्था बना रहे हैं । सुरक्षा और सुविधा पर फोकस किया जा रहा है । बैतुल हरदा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 29 के जिला रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में चुनाव की व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है । लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सुरक्षा को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिए कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं । इस क्रम में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने, तकनीकी तौर पर भी दक्ष रहने, वोटरों का किसी तरह से भयादोहन न हो यह सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए जा रहे है । लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई शहर के ग्राम हसलपुर में चेकपोस्ट का सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेंद्र बड़ोनिया ने निरीक्षण किया चेक पोस्ट के सभी अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया ने दिशा निर्देश दिए है । चेक पोस्ट पर एसएसटी एवं एफएसटी टीम द्वारा लोकसभा आम चुनाव में प्रतिबंधात्मक सामग्री की रोकथाम के लिए की जा रही जांच का आकस्मिक निरीक्षण कर अधिकारियों को सक्रियता के साथ प्रभावी कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए । ‘लोडिंग वाहनों का गहनता से निरीक्षण किया जाये’ सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया ने निरीक्षण के दौरान वाहनों में प्रतिबंधात्मक सामग्री के परिवहन को रोकने के लिए गहनता से निरीक्षण करने एवं यात्री वाहनों में जांच के समय यात्रियों से शालीनता से व्यवहार करते हुए बैग एवं अन्य सामग्री की जांच करने के निर्देश दिएउन्होंने कहा कि लोडिंग वाहनों का गहनता से निरीक्षण किया जाए माल लदान,वस्तु,सामग्री,का जीएसटी बिल एवं गंतव्य स्थान के बारे में संतोष जनक जवाब मिलने के बाद ही वहां से आगे जाने दें । गहनता से की जाए वहानो कि जांच सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया ने अवैध शराब, अवैध हथियार या नकदी मिलने पर संबंधित विभागों को भी सूचित करने के निर्देश देते हुए चेक पोस्ट पर सभी वाहनों को आदर्श आचार संहिता की गाइड लाइन के अनुसार जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए,एसएसटी टीम से जांच के दौरान जब्ती के विषय में विस्तार से जानकारी ली एवं मौके पर मौजूद वीडियो ग्राफर से उनके द्वारा बनाए गए वीडियो चेक किया सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की रजिस्टर में एंट्री करने के लिए कहा गया वही चेक पोस्ट में कार्यरत अधिकारीयो को निर्वचन आयोग के सभी नियमो का पालन करने के निर्देश दिए है ।

चलित ट्रेन से गिरकर घायल हुए यात्री की आर, पी, एफ ने उपचार करा बचाई जान

The life of a passenger who was injured after falling from a moving train was saved by R.P.F. हरिप्रसाद गोहे आमला। अपने पदेन कर्तव्य निर्वहन के साथ, साथ मानवीय सेवाभावी कार्य कर रेल यात्री की जान बचाई जाए तो इससे बेहतर सराहनीय सेवाभावी कार्य दूसरा और कोई नहीं। कुछ ऐसा ही सेवाभावी सराहनीय कार्य नागपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले थाना आरपीएफ आमला में पदस्थ निरीक्षक हरिमोहन निरंजन, उप निरीक्षक शिवराम सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्रनाथ यादव और उनकी टीम ने कर चलित यात्री ट्रेन से गिरकर घायल हुए रेल यात्री का त्वरित उपचार करा जान बचाने का सराहनीय कार्य किया। आर पी एफ की बेहतर एवं सराहनीय कार्य प्रणाली की जहा रेल यात्रियों ने सराहना की वहीं रेल कर्मचारियों ने भी सराहा । क्या है पूरा मामला  आर पी एफ निरीक्षक आमला हरी मोहन निरंजन से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक-05.04.2024 को रात्रि में ट्रेन नंबर 12791 दानापुर एक्सप्रेस चलती ट्रेन से एक यात्री का घुड़नखापा रेल्वे स्टेशन के पास गिरने का मैसेज मिलने पर आरपीएफ आमला के निरीक्षक हरिमोहन निरंजन ,उप निरीक्षक शिवरामसिंह और सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र नाथ यादव ने रात्रि में ही तलाश कर घायल यात्री – ऋषि कुमार पिता अजित सिंह चौधरी उम्र 32 वर्ष पता- रोहतास बिहार को घुड़नखापा रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन को रुकबाकर उपचार हेतु आमला हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिस कारण यात्री की जान बच गई । घायल के सहयात्री चन्द्रेश ने बताया कि वह सिकंदरा बाद में मजदूरी करने गए थे वापस गांव जाते समय चलती ट्रेन के दरवाजे से गिर गया था । परंतु आरपीएफ के अधिकारियों की तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा के कारण उसके साथी की जान बच गई । अगर समय पर आरपीएफ के साहब द्वारा घायल को उपचार हेतु अस्पताल नहीं  पहुंचाया जाता तो उसके साथी की जान बचना मुश्किल था मैं और घायल के परिवार वाले आरपीएफ के अधिकारियों के इस कार्य की सराहना करते हैं।

रूटीन निरीक्षण में पुलिस को मिला 5000 हजार लीटर महुआ लाहन

During routine inspection, police found 5000 litres of Mahua Lahan. हरिप्रसाद गोहे आमला । बोडखी चौकी क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम हसलपुर, ठानी निमझिरी सहित अन्य ग्रामों में आज आमला थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना, बोडखी चौकी प्रभारी नितिन पटेल , उप निरीक्षक वाहिद खान एवं मय पुलिस बल ने रूटीन निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जंगलों के नालों में मटको एवं प्लास्टिक केनो में पुलिस को महुआ लाहन मिला जिसे मय पुलिस बल की मौजूदगी में नष्ट किया गया । बोडखी चौकी प्रभारी नितिन पटेल से प्राप्त जानकारी अनुसार रूटीन निरीक्षण के दौरान पुलिस को हसलपुर, ठानी मॉल ग्राम 5000 लीटर महुआ लाहन मिला था जिसे मौके पर थाना प्रभारी महोदय एवं मय स्टॉफ के नस्ट किया गया ।

वाल्मिक खेल मैदान पर आमला प्रीमियर सुपर लीग 16 हुआ आगाज, समाज सेवी आराधना ने रिबन काट प्रतियोगिता का शुभारंभ ।

Amla Premier Super Lig 16 was inaugurated at Valmik playground, social worker Aradhana inaugurated the competition by cutting the ribbon. हरिप्रसाद गोहे आमला । नगर के हवाई पट्टी क्षेत्र स्थित वाल्मिक स्पोर्ट्स खेल मैदान आमला पर बुधवार दिनांक 20/03/2024 से आमला प्रीमियर लीग सुपर 16 टैनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ । प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ आयोजन कर्ता सुषमा महिला जन कल्याण शिक्षण समिति आमला अध्यक्ष आराधना मालवीय ने रिबन काट सिक्का उछाल एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । प्रतियोगिता शुभारंभ अवसर पर वाल्मिक क्लब आमला सदस्य गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी जनता बड़ी संख्या में मौजूद रहे । समिति अध्यक्ष आराधना मालवीय ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान बताया आमला में उभरती खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समिति द्वारा समय समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन आयोजित किया जा रहा है इस क्रम में वाल्मिक खेल मैदान पर बुधवार से आमला प्रीमियम लोग सुपर 16 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । प्रतियोगिता में स्थानीय टीम रेल्वे आमला, निमझिरी, जय हो क्लब आमला, मां भवानी क्लब आमला, एवं वाल्मिक स्पोर्ट्स क्लब आमला की टीमों ने भाग लिया है । प्रतियोगिता बुधवार दिनांक 20 से प्रारंभ होकर दिनांक 24/03/2024 को प्रतियोगिता का समापन होंगा समिति ने नगर की खेल प्रेमी जनता से आयोजित प्रतियोगिता मे खेल मैदान पहुंच खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर प्रतियोगिता को सफल बनाने अपील की है ।

होली पर्व एवं आगामी त्यौहार धूमधाम और सोहद्रपूर्ण वातावरण में मानने बनी आम सहमति

There was a consensus to celebrate Holi festival and the upcoming festivals with pomp and harmony. हरिप्रसाद गोहे आमला । आगमी त्यौहार होली, धुरेंडी, झूलेलाल जयंती सहितअन्य त्यौहारो को दृष्टिगत रख आज थाना आमला की ओर से शांति समिति बैठक का आयोजन कार्यालय जनपद आमला के सभा कक्ष में आहूत की गई थी । बैठक का मुख्य उद्देश्य होली एवं आगामी सभी त्यौहार धूमधाम एवं हर्ष उल्लास से शांति पूर्ण तरीके से मनाया जाना था । बैठक में प्रमुख रूप से आमला तहसीलदार पूनम साहू, नगर निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना, पत्रकार,व्यापारी, विभिन्न संगठन प्रमुख गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने आगामी त्यौहार मनाए जाने अपने, अपने सुझाव दिए वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के मंथन के बाद आगामी त्यौहार शांति प्रिय हर्ष उल्लास से मनाए जाने आम सहमति बनी । बैठक को संबोधित करते हुए आमला तहसीलदार पूनम साहू ने कहा आगामी सभी त्यौहार आपस में मिलजुलकर उत्साह एवं शांति प्रिय , सौहाद्र पूर्ण वातावरण में मनाए । वर्तमान समय में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता क्षेत्र में प्रभावशील है । इसलिए प्रशासन की निर्धारित गाइड लाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनाए । वहीं नगर निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना ने कहा होली एवं आगामी सभी धार्मिक त्यौहार आप सभी शांति प्रिय हर्ष उल्लास से मनाए । उन्होंने आम जन से अपील कर कहा प्रशासन की गाइड लाइन का पालन हो । त्यौहार पर कानून व्यवस्था बनाने आमला पुलिस पूर्णतः मुस्तैद रहेंगी । साथ ही हुड़दंगियों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की नजर रहेंगी । जिसके लिए नगर के सार्वजनिक चौक चौराहों पर पुलिस पॉइंट लगाए जायेंगे । उन्होंने ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रशासन की गाइड लाइन अनुसार धीमी आवाज एवं समय सीमा का ध्यान रखते हुए करने की बात कही साथ ही कहा कि हो सके तो पारंपरिक वाद्ययंत्रों का उपयोग कर पारंपरिक त्यौहार मनाने अपील की । प्रभारी सीएमओ प्रकाश देशमुख ने नगर में बेहतर सफाई, पेयजल वितरण, एवं बिजली व्यवस्था बनाए जाने की बात कही ।

पत्रकारो को बांटे मध्य प्रदेश श्रमजीवी संगठन के सदस्‍यता कार्ड

Membership cards of Madhya Pradesh Shramjeevi Sangathan distributed to journalists प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया जी द्वारा पत्रकारों के हित में समय समय पर आवाज बुलंद की जाती है – रंजीत सिह ( जिला अध्यक्ष ) हरिप्रसाद गोहे आमला । मध्‍यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्‍यक्ष रंजीत सिंह ने मंगलवार को आमला ब्‍लाक के पत्रकारो को सदस्‍यता कार्ड बांटे । इस अवसर पर उन्‍होनें कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश का बड़ा संगठन है । संगठन हमेशा पत्रकारो के हितो की रक्षा करता आया है । पत्रकारो और उनके परिजनों का यह एक विश्‍वसनीय संगठन है । संगठन के प्रदेश अध्‍यक्ष शलभ भदौरिया जी व्‍दारा समय-समय पर पत्रकारों के हितों के लिए आवाज बुलंद की जाती है । जिसका फायदा भी पत्रकारों को मिलता आया है । इस अवसर पर ब्‍लाक अध्‍यक्ष नितिन देशमुख ने कहा कि संगठन के सदस्‍य पत्रकारिता के माध्‍यम से समाज एवं जनहित के कार्य करते है । शासन-प्रशासन को अखबार के माध्‍यम से आईना दिखाकर उनकी समस्‍याओं से निजात दिलाते है । कहा कि संगठन भी उन्‍हें उनकी आवाज बुलंद करनें मे सहयोग करता आया है । इस अवसर पर ब्‍लाक के विभिन्‍न पत्रकारो को सदस्‍यता कार्ड बांटे गए । जिसमें बड़ी संख्‍या मे पत्रकारगण उपस्थित थे ।

प्रत्येक बूथ पर 370 मतों की वृद्धि के संकल्प के साथ आमला सारणी विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

Amla Sarani Assembly Election Management Committee meeting concluded with the resolution of increasing 370 votes at each booth. आमला सारणी विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में लोकसभा प्रभारी भरत सिंह राजपूत ने दिए बूथ प्रबंधन , मत प्रतिशत वृद्धी एवम बूथ जनसंपर्क के मंत्र हरिप्रसाद गोहे आमला । जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नज़दीक आ रहे है वैसे ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही है। रणनीतिक रूप से बढ़त लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संगठनात्मक कसावट की शुरुआत कर दी गई है इसी श्रृंखला में भाजपा आमला सारणी विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आमला स्थित विधायक सह कार्यलय में संपन्न हुई। भाजपा मीडिया प्रभारी गोपेन्द्र सिंह ने बताया कि वरिष्ट भाजपा नेता एवम लोकसभा प्रभारी भरत सिंह राजपुत, आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के मार्गदर्शन में लोकसभा विस्तारक सोहन सिंह विधानसभा प्रभारी देवीदास खाड़े विधानसभा संयोजक किशोर बरर्दे जिला महामंत्री कमलेश सिंह जिला महामंत्री सुधाकर पवार जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर वरिष्ठ नेता रंजीत सिंह भाजपा नेत्री वर्षा गढ़ेकर की उपस्थिति में आहुत चुनाव प्रबंधन समिति सदस्यों की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में विभिन्न व्यवस्थाओं एवम बूथ स्तर पर प्रबंधन के निमित व्यापक कार्ययोजना पर चर्चा एवं क्रियान्वयन की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।लोकसभा प्रभारी भरत सिंह राजपुत ने विधानसभा प्रबंधन समिति को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में बैतूल संसदीय क्षेत्र में भाजपा की लगतार विजय श्री के रिकार्ड को न सिर्फ बरकरा रखना है बल्कि बूथ पर लाभार्थी संपर्क अभियान, बूथ विजय अभियान एवम संगठनात्मक गतिविधियों को पूर्ण समर्थ के साथ सतत् निर्वहन कर चुनावों में एतिहासिक मतों से विजय प्राप्त करना है। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी राजपुत ने आगामी दिनों में त्रीस्तरीय संगठनात्मक प्रवास एवम जनसंपर्क कार्यकर्म की रूपरेखा पर मार्गदर्शन देते हुए चुनाव पूर्व बूथ प्रबंधन के लिए आवश्यक बिंदुओ की विस्तार पूर्वक जानकारी दी । एवम जनसंपर्क के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग विशेषकर नव मतदाता बंधुओ से सम्पर्क कर प्रत्येक बुथ पर 370 मतों की वृद्धि का संकल्प दिलाया। विधायक का पूर्ण समर्पण के लिया आवाहन विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन में कहा कि सम्पूर्ण देश ,विशेषकर मध्यप्रदेश का प्रत्येक जन मानस , भाजपा की गरीब कल्याण को समर्पित अंत्योदय केंद्रिय , लोककल्याणकारी योजनाओ के धरातल पर क्रियान्वयन एवम उससे प्राप्त लाभ से प्रभावित होकर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए संकल्पित एवं उत्साहित है। हम सभी कार्यकर्ताओ को आगामी एक माह तक पूर्ण शक्ति एवम समर्थ के साथ चुनाव रूपी यज्ञ में संगठनात्मक कार्यों एवम समर्पण की आहुति दे कर 4 जून को विजय श्री रूपी फल प्राप्त करना है एवम बैतूल लोकसभा से एक कमल का फूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेट करना है । प्रभारियों का बूथ प्रबंधन एवम जनसंपर्क कौशल पर जोर विधानसभा प्रभारी देवीदास खाड़े ने अपनें सम्बोधन में शक्ति केंद्र पर पंच परमेश्वर एवं बूथ समिति पन्ना समिति सदस्यों को सक्रिय करने एवम बूथ पर करणीय कार्यों की जानकारी दी एवं पिछले चुनावो में हारे बूथों पर विशेष ध्यान दे का आग्रह किया।लोकसभा विस्तारक सोहन सिंह ने चुनाव प्रबंधन एवम जनसंपर्क कौशल के आवश्यक अवयवों पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि , हम सभी को बूथ पर अपने कार्यों का दक्षतापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित कर बुथ पर मत वृद्धि का लक्ष्य प्राप्त करना है । विधानसभा संयोजक किशोर बरर्दे ने चुनाव प्रबंधन समिति सदस्यों को विभिन्न दायित्वों की जानकारी दी ।महामंत्री गणों ने कि संगठनात्मक कार्यों कि चिंता जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने बूथ विजय अभियान के माध्यम मतदाता संपर्क एवम युवा संवाद के माध्यम से नव मतदाता को जोड़ने पर जोर दिया ,तो जिला महामंत्री सुधाकर पवार ने लाभार्थी जनसंपर्क अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओ को अधिक से अधिक लाभर्थियों से संपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करना है । जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर ने संचालन एवम आभार व्यक्त किया। आमला सारणी विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में लोकसभा प्रभारी भरत सिंह राजपुत, आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे विस्तारक सोहन सिंह जिला महामंत्री कमलेश सिंह सुधाकर पवार विधानसभा प्रभारी देवीदास खाड़े विधानसभा संयोजक किशोर बरर्दे रंजीत सिंह वर्षा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर गणेश यादव वरिष्ठ नेता जिला मंत्री भगवंत सिंह सुधाचंद्रा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख यशवन्त यादव नागेंद्र निगम यदुराज सिंह रघुवंशी , मोहन मोरे, किसन सिंह रघुवंशी, हरी यादव , अशोक नागले महेश मस्कोले जगदीश पंवार समेत आमला सारणी विधानसभा के चुनाव संचालन समिति सदस्य गण उपस्थित रहे।

आमला वारियर्स बनी, रॉयल इलेवन खो, खो विजेता , यंग वारियर्स मुलताई को किया परास्त

Amla Warriors became, Royal XI lost, lost and won, Young Warriors defeated Multai हरिप्रसाद गोहे आमला । टीम रॉयल इलेवन के तत्वावधान में अध्यक्ष सुषमा महिला जनकल्याण समिति आमला आराधना मालवीय , नगर पालिका अध्यक्ष आमला नितिन गाडरे के सौजन्य से रेल्वे दवाखाने के सामने स्थित रेल्वे खेल मैदान में दो दिवसीय खो, खो खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आयोजित किया गया था । आयोजित दो दिवसीय खो, खो खेल प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की टीमों ने भाग लेकर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर आयोजन को सफल बनाया । शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आमला वारियर्स एवं यंग वारियर्स मुलताई के बीच खेला गया । दोनों टीमों के बीच खेले गए रोमांचकारी फाइनल मुकाबले में आमला वारियर्स टीम के कप्तान चेतन धुर्वे एवं यंग वारियर्स टीम मुलताई के कप्तान सिद्धार्थ धुर्वे की अगुवाई में दोनो टीम के खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन कर मौजूदा दर्शको का मनोरंजन किया । संघर्ष पूर्ण मुकाबले में आमला वारियर्स ने जीत दर्ज कर यंग वारियर्स मुलताई को परास्त कर रॉयल इलेवन प्रतियोगिता अपने नाम की विजेता एवं उप विजेता टीम को समिति अध्यक्ष आराधना मालवीय एवं नपा अध्यक्ष नितिन गाड़रे के हस्ते पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। आमला तियोगिता के फाइनल मुकाबले में गणमान्य अतिथि बतौर खेल और युवा कल्याण केंद्र विभाग से रामनारायण शुक्ला, बीएमओ डॉक्टर अशोक नरवरे , एएसआई गंभीर रघुवंशी , संजय शुक्ला,संदीप सोलंकी , हर्ष राठौर,सतीश मीना, , धोटेजी , आरती नागले सोशल वर्कर नर्मदपुरम सें मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे । विजेता टीम को प्रथम पुरुस्कार 7500 रुपए एवं ट्राफी आराधना मालवीय अध्यक्ष सुषमा महिला जन कल्याण समिति आमला एवं दूसरा पुरुस्कार 3,500 नितिन गाडरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आमला जिला बैतूल मध्य प्रदेश तथा 5100 विजेता को तथा 2100 उपविजेता को राशि दीपक बंदेवार राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी,एसटी,एससी संयुक्त मोर्चा भारत,आलोक कुमार बामने जी ,प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी एसटी एससी संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश श्रीमती कल्पना मालवीय के सौजन्य से विजेता टीम को दी गई । नगर की खेल प्रेमी जनता ने आयोजित खो, खो प्रतियोगिता में पहुंच आयोजन को सफल बनाया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मैच रैफरी हरी भाऊ झरबड़े, अपने मुखार बिंद से मैच का आखों देखा हाल सुनाने वाले एंकर सर अशोक झा, नीरज यादव, राकेश धामोडे, सतीश मीना जी , दिलीप ढोमने, किशोर माथनकर , मनोज देशमुख , प्रदीप कोका टे , चंदन मानू , लिखीराम साहू , रोहित हारोड़े , कुणाल ,आदि सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा । प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजन समिति द्वारा इस आयोजन से एक संदेश भी दिया गया कि खेलकुद व्यक्ति को स्वस्थ और फिट रखने के साथ-साथ, उसके स्वरूप को और बेहतर बनाने तथा शीघ्र निर्णय लेने की दिशा में उनकी मदद करता हैं। इसलिए, हर किसी को खेल के महत्व को समझना चाहिए। युवाओं को खेलों में भाग लेने के साथ-साथ इसे अपने करियर के रूप में चुनना चाहिए। खेल मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उन्हें इससे किसी भी कीमत पर अलग नहीं किया जाना चाहिए ।

घरेलू विवाद से प्रथक रहने वाली पत्नी भरण पोषण की पात्र नहीं

Wife who is separated from domestic dispute is not eligible for maintenance हरिप्रसाद गोहे आमला/मुलताई ! घरेलू पोषण के एक छह वर्ष पुराने मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मुलताई नीलम खटाना ने घरेलू विवाद के कारण प्रथक रहने एवं महिला के भरण पोषण करने में सक्षम होने के कारण पत्नी की ओर से प्रस्तुत आवेदन निरस्त कर दिया है ! हालांकि नाबालिक पुत्र को प्रतिमाह ₹5000 देने के आदेश प्रदान किए हैं ! पति-पत्नी के इस रोचक मामले का मुख्य पहलू यह है कि वर्ष 1999 में हुए विवाह से दो संतान का जन्म हुआ एक संतान पति के पास है ! एक संतान पत्नी के पास है पत्नी की ओर से वर्ष 2019 में आवेदन इस आधार पर प्रस्तुत किया गया था कि उसका उसके पति से घरेलू विवाद है और वह उसे प्रताड़ित और परेशान करता है ! इसीलिए वह अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती स्वयं व अपने छोटे पुत्र के लिए भरण पोषण का आवेदन प्रस्तुत किया था ! पति की ओर से वकील राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में पति अपनी पत्नी को साथ रखना चाहता था ! किंतु पत्नी किसी भी कीमत पर साथ रहने को तैयार नहीं थी ! बड़े पुत्र ने न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी मां के विरुद्ध गवाही दी थी और पिता का समर्थन किया था न्यायालय में पत्नी ने स्वीकार किया था ! कि वह स्वयं का भरण पोषण करने में सक्षम है और वह किसी भी कीमत पर पति के साथ रहना नहीं चाहती इस मामले का मुख्य पहलू यह है ! कि आवेदिका के भाई का विवाह अनावेदक की बहन से और अनावेदक की बहन का विवाह आवेदक के भाई से हुआ था ! आटा साटा पद्धति से हुआ था और दोनों परिवार में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी ! दोनों परिवार की ओर से प्रस्तुत तलाक की याचिका न्यायालय द्वारा निरस्त कर दी गई थी ।

वाहन किराया राशि पूर्ण प्रात नहीं होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे वाहन मालिक , विधान सभा निर्वाचन में अधिग्रहित किए थे वाहन

Vehicle owners, who were facing financial crunch due to non-payment of vehicle rent amount in full, had acquired the vehicles during the assembly elections. हरिप्रसाद गोहे आमला । विधानसभा निर्वाचन में आमला विधानसभा क्षेत्र से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023/यातायात/1199 के पत्र दिनांक 05/10/23 को वाहन मालिकों को प्राप्त हुआ था । जिसके परिपालन में वाहन मालिकों द्वारा निर्वाचन कार्यवाही हेतु लगने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन क्रमांक तथा वाहन मालिकों के नाम से वाहनों को अधिग्रहित किया गया था । गौरतलब हो की परिवहन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा आदेश दिनांक 30/08/22 क्रमांक एफ 22,22 /2018 /2022 आठ की सूची अनुसार वाहन के प्रकारों के आधार पर किराया राशि वाहन मालिकों को देने के आश्वासन तथा जारी किए गए आदेश पर निर्वाचन कार्यवाही हेतु वाहन किराए पर लिए गए थे । जिनकी संख्या लगभग 35 थी । निर्देशों के पालनार्थ वाहन मालिकों द्वारा वाहन तथा ड्राईवर सहित अपना, अपना वाहन आदेश अनुसार तहसील कार्यालय आमला में जमा किए गए थे । बावजूद निर्वाचन कार्यवाही समाप्त उपरांत आज दिनांक तक वाहन किराया राशि पूर्ण अदा नहीं की गई । जिस कारण वाहन मालिक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वहीं बैंक फाइनेंस वाहनों की किस्त अदा करने में भी समस्या उत्पन्न हो रही है। सौपा ज्ञापन, पूर्ण राशि प्रदाय करने की मांग आज शनिवार अधिग्रहित किए गए वाहन मालिकों ने तहसील कार्यालय आमला पहुंच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेंद्र बड़ोनिया को ज्ञापन सौप पूर्ण वाहन किराया राशि दिलाए जाने मांग की गई और उन्हें हो रही परेसानियो के संबंध में अवगत कराया । सौपे ज्ञापन के माध्यम से वाहन मालिकों ने बताया सभी वाहन मालिकों द्वारा वाहन की जानकारी के साथ स्वयं के बैंक खातों की प्रति जमा करने के उपरांत भी किराया राशि में आधे का अंतर है । वाहन मालिक रमजान खान, ने बताया आमला की सूची में जिस वाहन की किराया राशि 77764/ रुपए दर्शाया वहीं बैतूल कार्यालय में 27272/ रुपए दर्शाया गया है । ऐसे में वाहन मालिकों को बताई गई राशि अनुसार किराया राशि प्राप्त नहीं हो रही है । साथ ही वाहन मालिकों के बैंक खाता क्रमांक देने के बावजूद भी सूची में गलत खाता क्रमांक दर्ज कर दिए गए । जिस कारण भी किराया राशि का भुगतान नहीं हो पाया है । वाहन मालिकों ने निर्वाचन में लिए गए वाहन की किराया राशि तहसील आमला की सूची अनुसार जल्द प्रदाय करने मांग की । ज्ञापन सौंपते समय वाहन मालिक रमजान खान, गणेशराम , पवन, हरिकेश मोड़क, दुर्गेश गिरी, मुरली भोरासे, दीपक सोनपुरे, गुलाम मुस्तफा, हरीश पाटिल, रविकांत, विकाश, राकेश सहित अन्य वाहन मालिक मौजूद रहे। ,, इन्होंने क्या कहा वाहन मालिकों का ज्ञापन मिला है । भुगतान उप जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल से किया गया है जिन्हे ज्ञापन भेजा जा रहा है । अभी अस्सी प्रतिशत भुगतान हुआ है शेष भुगतान भी हो जायेगा ।शेलेंद्र बड़ोनिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला जिला बैतूल मध्य प्रदेश । वाहन मालिकों को वाहन का किराया समय पर भुगतान करना चाहिए ऐसा न होने की स्थिति में उन्हें आर्थिक परेशानी होती हैं ।अधिवक्ता पंडित राजेन्द्र उपाध्याय ।

रॉयल इलेवन खो, खो प्रतियोगिता का आमला में हुआ भव्य शुभारंभ

Royal XI Kho Kho competition grandly inaugurated in Amla हरिप्रसाद गोहे आमला । क्षेत्र में उभरती खेल प्रतिभा एवं खिलाड़ियों के बेहतर खेल प्रदर्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आमला में प्रथम बार नगर के रेल्वे खेल मैदान पर रॉयल इलेवन दी दिवशीय खो, खो खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार दोपहर भव्य शुभारंभ किया गया । प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन आराधना मालवीय अध्यक्ष सुषमा महिला जन कल्याण समिति बोडखी , नितिन गाड़रे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आमला , एवं रॉयल टीम इलेवन सदस्य विन्देश गाठे, कुणाल देवडे, आशीष पंद्र्राम, कृष्ण गडेकर, रितिक प्रजापति एवं सहयोगी सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया । आयोजनकर्ता प्रमुख आराधना मालवीय ने बताया सीजन एक रॉयल इलेवन खो, खो प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ शुक्रवार गणमान्य अतिथियों, खिलाड़ियों एवं उपस्थित खेल प्रेमियो की गरिमामय उपस्थिति में किया गया । प्रथम दिन पाच जीलो से आमला पहुंची टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया । शनिवार सिवनी, नर्मदा पुरम, पाथाखेड़ा, बैतूल,मुलताई, आमला, आमला जूनियर टीम खेल का प्रदर्शन करेंगी प्रतियोगिता में चयनित टीमों के बीच शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएंगा । विजेता टीम को प्रथम पुरुस्कार 7500 रुपए एवं ट्राफी आराधना मालवीय अध्यक्ष सुषमा महिला जन कल्याण समिति आमला एवं दूसरा पुरुस्कार 3,500 एवं ट्राफी नितिन गाडरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आमला जिला बैतूल मध्य प्रदेश के सौजन्य से प्रदाय किया जाएंगा । आयोजन समिति ने नगर की खेल प्रेमी जनता से शनिवार आयोजित खो, खो प्रतियोगिता में पहुंच आयोजन को सफल बनाने अपील की है । प्रतियोगिता को सफल बनाने में नीरज यादव, राकेश धामोडे, आर एस मीना , दिलीप ढोमने, किशोर माथनकर , मनोज देशमुख , प्रदीप कोका टे , चंदन मानू , लिखीराम साहू , रोहित हारोड़े , कुणाल आदि सदस्यों का सहयोग मील रहा ।

उत्सव की तरह मनाया गया रामकृष्ण परमहंस का जन्म महोत्सव

Ramakrishna Paramhansa’s birth anniversary was celebrated like a festival. हरिप्रसाद गोहेआमला। हर्ष वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां महाकाली मंदिर समिति सासाबड़ द्वारा महाकाली के परम् भक्त श्री, श्री रामकृष्ण परमहंस का जन्म उत्सव सोमवार को महोत्सव की तरह मनाया गया । जन्म उत्सव को मानने महाकाली मंदिर में व्यापक स्तर पर त्ययारी कर मंदिर में बेहतर रंग रोगन, आकर्षक विद्युत साज सज्जा झंडे तोरण लगा भव्य रूप दिया गया था । महाकाली दरबार की भव्यता देखते ही बन रही थी । इस मौके पर मंदिर समिति द्वारा विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आयोजित कर मंदिर परिसर में महा भंडारे का आयोजन आयोजित किया गया था । जहां बढ़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तो ने पहुंच धूमधाम से जन्म उत्सव मना महाकाली के दर्शन कर भंडारे की भोजन प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया मिली जानकारी अनुसार महाकाली मंदिर समिति द्वारा बीते कई वर्षो से महाकाली के भक्त श्री राम कृष्ण परम् हंस का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है उक्त परंपरा का निर्वहन आज भी सतत जारी है। महाकाली के परम् भक्त कमल मालवीय ने चर्चा के दौरान बताया प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाकाली मंदिर परिसर में श्री रामकृष्ण परमहंस जी के जन्म उत्सव के मौके पर सोमवार अल सुबह से भगवान राम, महाकाली, की पूजा अर्चना एवं अनुष्ठान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । बाद श्री परम् हंस जी का जन्म दिन मनाया गया । इस मौके पर भजन कीर्तन के साथ महा भंडारे का आयोजन किया गया जहा बड़ी संख्या में भक्तो ने पहोंच प्रसाद ग्रहण किया ।

“हैप्पी क्लासरूम” विषय पर “कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ” का हुआ आयोजन

“Capacity Building Program” organized on the theme “Happy Classroom” हरिप्रसाद गोहे आमला । नगर के भीमनगर क्षेत्र स्थित प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान लाइफ कैरियर सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया ! यह कार्यक्रम सीबीएसई स्कूल प्रिंसिपल और मास्टर ट्रेनर कविता त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य प्राचार्य एवं ट्रेनर अनिल अहिरवार के विशिष्ट आतिथ्य एवं संगीता यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ! मुख्य अतिथि और मास्टर ट्रेनर कविता त्रिवेदी ने बताया कि अध्यापकों की क्षमता को निखारने के लिए “हैप्पी क्लासरूम” विषय पर “कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ” का आयोजन किया गया ! जिसमें बैतूल जिले के लगभग पचास शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया और एक दिवसीय कार्यशाला से लाभान्वित हुए ! इसमें उपस्थित ट्रेनर ने अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से शिक्षक -शिक्षिकाओं को सीबीएसई में नई शिक्षा नीति से संबंधित जानकारी एवं शिक्षा नीति मे आए बदलावों से अवगत कराया ! जहां श्री अहिरवार ने शिक्षा नीति में आए परिवर्तनों की जानकारी व परिवर्तन की आवश्यकता को बताया ! वही श्रीमती त्रिवेदी ने हास्य व्यंग, चार्ट, ड्राइंग व विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षक- शिक्षिकाओं को नई नीतियों व स्कूल में कक्षा के माहौल, शिक्षक व छात्र के मध्य सामंजस्य तथा पालक व शिक्षक के बीच सामंजस्य कैसा हो जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी , उन्होंने यह भी कहा कि कक्षा का वातावरण आनंदमय होना चाहिए और आनंदमय माहौल के लिए पहले स्वयं शिक्षक को खुश होना चाहिए क्योंकि जो स्वयं खुश होगा वह दूसरों को खुश रख सकता है एवं उसकी कार्य क्षमता बेहतर होती है तथा उसके कार्य में रचनात्मक भी शामिल होती है l अंत में उन्होंने अपनी सिखाई जानकारी का मूल्यांकन शिक्षक- शिक्षिकाओ के अभिनय मंचन के माध्यम सेकिया ! श्रीमती त्रिवेदी व श्री अहिरवार ने अंत में सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कर समय के अनुरूप स्वयं को ढालने व स्वयं को निरंतर गतिशील रखने को कहा !

स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी करने में फर्जीवाड़ा फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर किया गुमराह

Misled in getting government job in health department by giving fake certificate कटनी। सरकारी नौकरियों में फर्जीवाड़े के किस्से अक्सर सामने आते रहते है जिनमे न्यायालय के आदेश पर कार्यवाही भी होती है। इसके बावजूद भी फर्जीवाड़ा कम होने का नाम नही ले रहा। ताजा मामला बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा हुआ है जहा एक आरटीआई कार्यकर्ता ने स्वास्थ्य विभाग को हायर सेकंडरी के फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले शख्स को उजागर किया है। आरटीआई कार्यकर्ता कमल शर्मा ने बताया की एसपी पाटकर नामक व्यक्ति ने बोर्ड मार्कशीट लगाकर एमपीडब्लू की पोस्ट हासिल की थी। आरटीआई के जरिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी से बात उजागर हुई है की एस पी पाटकर ने जो मार्कशीट लगाई थी उसमे किसी भी तरह की सील मुहर, या प्राचार्य के साइन नहीं है।वही फर्जी दस्तावेज से नौकरी करने वाला सुदर्शन प्रसाद पाटकर बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुपरवाइजर के पद पर आसीन है। यह मामला अपने आप में बेहद संगीत है। आरटीआई एक्टिव विस्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों को अगर सही माने तो कई वर्षों से बड़वारा में सदस्य सुपरवाइजर शासन की आंखों में धूल झोंक रहा है। इस मामले की सूक्ष्म जांच कराए जाने से सारी सच्चाई सामने आ सकती है।इनका कहना हैइस पूरे मामले को लेकर बातचीत करते हुए खुद सुदर्शन पाठ करने कहा कि आगजनी की एक घटना में मेरे सभी दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। मेरे द्वारा किसी तरह का कोई फर्जी बाड़ा नहीं किया गया है। जांच कराई जानी चाहिए जिससे मामला स्पष्ट हो सके।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live