LATEST NEWS

मिलावट खोरों पर हो रही युद्ध स्तर पर कार्यवाही

Action is being taken on war footing against adulterators एफ.आई.आर सहित लायसेंस निलंबन और दुकानों को सील करने का सिलसिला जारी कटनी । खाद्य पदार्थों में मिलावट गंभीर अपराध है। जिले में इसे रोकने के लिये सख्त कार्यवाही का सिलसिला जारी है। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले में चल रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जहां कई प्रतिष्ठानों को सील किया जा चुका है। वहीं कई मामलों में एफ.आई.आर भी दर्ज कराई गई है। साथ ही अर्थदण्ड भी किया गया है।जिले के इतिहास में मिलावट खोरो के विरूद्ध हो रही युद्ध स्तर पर सख्त कार्यवाही से हड़कंप की स्थिति है। कई प्रतिष्ठानों के लायसेंस और पंजीयन भी निलंबित किये गये हैं।न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 96 के तहत दो अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अधिरोपित की गई शस्ति की राशि आदेश उपरान्त भी जमा नहीं किये जाने पर भू-राजस्व के बकाया के रूप में वसूल करने एवं शस्ति संदाय होने तक की अवधि तक के लिए दोनों अनुज्ञप्ति की अनुज्ञप्ति लायसेंस निलंबित किये जाने का आदेश पारित किया है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश मे तहसीलदार कटनी नगर को उक्त राशि की मांग कायम कर वसूली की कार्यवाही करनें तथा अनुज्ञापन प्राधिकारी को लायसेंस निलंबन की कार्यवाही पूर्ण कर इस न्यायालय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 96 के अधीन अधिरोपित कोई शस्ति, यदि उसका संदाय नहीं किये जाने पर भू-राजस्व के बकाया के रूप में वसूल करने और शस्ति का संदाय होने तक व्यतिक्रमि की अनुज्ञप्ति निलंबित रखे जानें का प्रावधान है।उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन विरूद्ध राजकुमार तीर्थानी पुत्र पेशुराम तीर्थानी निवासी शम्भू टॉकीज के सामने, नई बस्ती कटनी प्रो प्रा. मेसर्स आर.वी. इन्टरप्राईजेज नई बस्ती कटनी के राजस्व प्रकरण पारित आदेश को इस न्यायालय द्वारा खाद्य सामग्री नॉवल्टी आईसकीम का विक्रय मिथ्याछाप पाए जाने पर 50 हजार रूपये की शस्ति अधिरोपित की गई थी। अनावेदक द्वारा उक्त अधिरोपित राशि जमा कर चालान की प्रति इस न्यायालय में प्रस्तुत नही की गई। एक अन्य प्रकरण में मध्यप्रदेश शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन विरूद्ध जगदीश चांदवानी पिता श्री गिरधारी लाल चांदवानी, निवासी जगमोहन दास वार्ड नई बस्ती कटनी, प्रो प्रा, मेसर्स न्यू सुमित किराना भण्डार, सुक्खन चौक, रघुनाथ गंज कटनी के राजस्व प्रकरण मे पारित आदेश को इस न्यायालय द्वारा खाद्य सामग्री पायल गोल्ड मिक्स गरम मसाला बिना पंजीयन,अवमानक एवं मिथ्याछाप पाए जाने पर अधिरोपित 30 हजार रूपये जमा नहीं किया गया और न ही चालान की प्रति न्यायालय में प्रस्तुत की गई। राजकुमार तीर्थानी पुत्र पेशुराम तीर्थानी निवासी शम्भू टॉकीज के सामने, नई बस्ती कटनी प्रोप्रा, मेसर्स आर.वी. इन्टरप्राईजेज तथा अनुज्ञप्तिधारी जगदीश चांदवानी पिता गिरधारी लाल चांदवानी, निवासी जगमोहन दास वार्ड नई बरती कटनी प्रो प्रा. मेसर्स न्यू सुमित किराना भण्डार, को अधिरोपित राशि जमा करने के संबंध में न्यायालय द्वारा पुनः नोटिस तामील कराया गया, किन्तु अनावेदक के द्वारा अधिरोपित राशि जमा नहीं की गई है और न ही अधिरोपित राशि जमा करने के संबंध में इस न्यायालय को कोई सूचना नहीं दिए जाने पर उक्त कार्यवाही की गई है।

सशक्त नारी की परिकल्पना परिवार का अहम योगदान  

Important contribution of family to the concept of strong women हरिप्रसाद गोहे  आमला । आज न्यायालय परिसर में होने वाली नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ महिला न्यायाधीश रीना पिपलिया चारु व्यास श्रीमती सीमा भलावी श्रीमती निकिता सनोडीया महिला कर्मचारी महिला अधिवक्ता ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित  किया  । इस मौके पर अपने उद्बोधन में कहा की हमारी सफलता में सबसे जरूरी है शिक्षा परिवार के प्रत्येक सदस्य को चाहिए कि वह अपने घर में जन्म लेने वाली बेटियों को शिक्षित बनाएं शिक्षा ही वह अधिकार है जो सशक्त भारत सशक्त नारी सशक्त समाज की परिकल्पना को साकार करता है उक्त उदगार  न्यायाधीश चारु व्यास ने सशक्त भारत के नव निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर कार्यशाला में व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि मेरी सफलता में मेरे पिता भाई शिक्षक पुरुष न्यायाधीश वकील समाज का वह सदस्य जिन्होंने मेरी सफलता में योगदान दिया उन सभी के योगदान को भी नकारा नहीं जा सकता उन्होंने कहा कि मन का भाव जरूरी होता है । हम अपने मन से सशक्त नारी की भूमिका को साकार करने के लिए प्रयास करें न्यायाधीश राकेश सनोडीया ने कहा कि स्त्री के सहयोग के बिना परिवार नौकरी समाज में सार्थक भूमिका निभाना संभव नहीं है । हमारे सनातन धर्म में गौरी शंकर राधा कृष्ण  लक्ष्मी नारायण का संबोधन नारी शक्ति की भूमिका को सनातन काल से परिलक्षित कर रहा है । न्यायाधीश अतुल राज भलावी ने कहा कि आज न्यायालय परिसर में लोक अदालत में संपूर्ण कार्यवाही महिला शक्ति की ओर से संचलित की गई महिला न्यायाधीश स्टाफ वकील सभी ने मिलकर आज लोक अदालत  को सफल बनाया इस अवसर पर बैतूल रेलवे स्टेशन पर एक महिला कुली की शादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रेलवे पुलिस बल की आरक्षक  फराह खान एवं थाना प्रभारी राजेश बनकर को अधिवक्ता संघ आमला की ओर से सम्मानित किया गया आज न्यायालय परिसर में न्यायाधीश राकेश सनोडीया और अतुल राज भलावी को उनकी पत्नी निकिता सनोडीया और सीमा भलावी की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में अधिवक्ता बैंक के कर्मचारी पक्षकार  और बड़ी संख्या में समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाले लोग मौजूद थे ।

समूह की महिलाओं को सम्‍मानित कर मनाया महिला दिवस

Women’s Day celebrated by honoring the women of the group हरिप्रसाद गोहे आमला। महिलाएं अब पुरूषो की बराबरी के काफी सारे पायदान चढ़ चुकी है। चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो या फिर आर्थिक और सामाजिक सभी मे महिलाएं अपने अस्तित्‍व को सुदृड़ करती जा रही है। महिलाओं को आगे भी पूरी चेतना के साथ इस अस्तित्‍व को बरकरार रखना होगा। इन्‍ही प्रयासो को जीवित एवं सदृश्‍य रखनें के उद्देश्‍य से हम 8 मार्च को अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाते है। ये बाते क्षत्रिय लोणारी कुन्‍बी समाज संगठन महिला इकाई की अध्‍यक्ष मधुबाला धोटे ने महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।  उन्‍होनें कहा कि आज विभिन्‍न समूहो के माध्‍यम से रोजगार से जुड़कर भी महिलाएं शसक्‍त हो रही है। समाज को ऐसी महिलाओं को सहयोग कर उन्‍हें आगे बढ़ाना चाहिए। संगठन की महिलाओं ने इस अवसर पर प्रतिष्‍ठा स्‍वसहायता समूह की महिलाओं को सम्‍मानित किया। जबकि स्‍थानीय कन्‍या विद्यालय मे छात्राओं को भी अपने कर्तव्‍यों के साथ अधिकारो का भी पाठ पढ़ाया। संगठन की संध्‍या कवड़कर ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक कार्यो मे अपनी भागीदारी पूरी ताकत के साथ तय करना चाहिए। जब वे आर्थिक रूप से मजबूत होंगी तो देश के विकास मे भी भागीदारी निभा पाएंगी। मनीषा चढ़ोकार ने कहा कि शिक्षा ही महिलाओं के विकास का शसक्‍त माध्‍यम है। इसलिए शिक्षा के क्षेत्र मे भी महिलाओं को और तेजी से आगे आना होगा। कार्यक्रम मे मीना अड़लक, शशिकला डेंगे, वर्षा अड़लक, पायल सालोडे सहित अन्‍य ने इस अवसर पर सिविल अस्‍पताल मे मरीजो को फल बांटकर भी कार्यक्रम किया।

साई आराधना आईटीआई मे वार्षिक उत्सव मे खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Sports competition being organized in the annual festival at Sai Aradhana ITI हरिप्रसाद गोहे आमला। नगर के रैदास वार्ड स्थित साई आराधना आईटीआई आमला मे वार्षिक उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता का आयोजन आयोजित किया जा रहा है । प्राप्त जानकारी अनुसार साईं आराधना आईटीआई आमला में 4 दिवसीय वार्षिक उत्सव में आज कबड्डी ,स्लो साइकिल रेस,गोला फेंक,खो खो एवं रस्सा कसी खेलों का आयोजन किया गया । जिसमे गोला फेंक पुरुष वर्ग में नकुल उइके,महिला वर्ग में श्यामवती यदुवंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता में गोविंदा गौतम की कप्तानी में टीम ने विजय हासिल की। जबकि रस्सा कसी में पुरुष वर्ग में निखिल बनखेड़े की कप्तानी में टीम ने जीत हासिल की। वहीं महिला वर्ग में काजल और सीमा के नेतृत्व में टीम ने जीत दर्ज की । इसके साथ खो खो प्रतियोगिता में जोया और करुणा की टीम ने विजय प्राप्त की । कार्यक्रम के आयोजन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग का विशेष योगदान रहा । बता दे कि दिनांक 29 फरवरी 2023 दिन गुरुवार को साईं आराधना आई टी आई में छात्रों के द्वारा बनाए गए आकर्षक एवं अलग अलग अनुप्रयोगों पर बने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया जाएगा ।

विधिक साक्षरता शिविर में न्यायाधीश ने विद्यार्थियों को दी आवश्यक जानकारी

The judge gave necessary information to the students in the legal literacy camp. हरिप्रसाद गोहे आमला । नगर के मध्य स्थित लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आयोजित किया गया । उक्त आयोजित कार्यक्रम व्यवहार न्यायालय आमला के न्यायधीश राकेश सनोडिया के मुख्य आतिथ्य, यूनिवर्सल इन्टरनेशनल हायर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रश्मि सोनी के विशिष्ट आतिथ्य तथा लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई.स्कूल की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती संगीता यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । आयोजित शिविर के माध्यम से अपने विशिष्ट आतिथ्य उद्घोदन में श्रीमती रश्मि सोनी ने कहा कि जनता को कानून से संबंधित सामान्य बातो से परिचित कराकर उनका सशक्तिकरण करना ही विधिक जागरूकता का उद्देश्य है, साथ ही कानूनों के निमार्ण में लोगों की भागीदारी बढ़ती हैं और कानून के शासन की स्थापना की दिशा में प्रगति होती हैं । अपने अध्यक्षीय उद्घोदन में श्रीमती संगीता यादव ने कहा की आज के समय में महिलाओं को कानूनी साक्षरता का ज्ञान होना, उनके व परिवार के विकास के लिये अत्यंत आवश्यक हैं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली मेधावीं छात्रा नेहनीन अली, महक इन्दौरकर (93 प्रतिशत), अश्विनी टहेरिया (92 प्रतिशत), इंसिया मुस्तफा (91 प्रतिशत), वंश नागले (90 प्रतिशत) को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती प्रेमलता कापसे एवं सोनिका जोशी ने किया तथा उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार माना ।

ग्राम रमली में धूमधाम एवं हर्ष उल्लास से मनाई गई रविदास जयंती

Ravidas Jayanti celebrated with pomp and joy in village Ramli हरिप्रसाद गोहे आमला । रविदास समाज संगठन ग्राम रमली के बैनरतले 24 फरवरी को रविदास सार्वजनिक मंच पर धूमधाम एवं हर्ष उल्लास से संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की 647 वी जयंती मनाई गई । इस मौके पर ग्राम सरपंच जगदीश अलोने एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पूजन ,भजन , कीर्तन उपरांत प्रसाद वितरण किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक लोग एवं ग्राम वासियों ने पहुंच प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता हरि मोहबे, लेखराज मोहबे, धनराज मोहबे, मालती बामने, मीना मोहबे, गणेश मोहबे, आर डी मोहबे सहित सैकड़ो नारी शक्ति एवं सरपंच उपस्थित रहे ।

मध्य रेल नागपुर मंडल ने आमला रेल स्टेशन पर “स्टेशन महोत्सव” मनाया

Central Railway Nagpur Division celebrated “Station Mahotsav” at Amla Railway Station. हरिप्रसाद गोहे आमला। मध्य रेल नागपुर मंडल ने 20 फरवरी, 2024 को आमला रेल स्टेशन पर “स्टेशन महोत्सव” नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया । इस पहल का उद्देश्य रेल प्रणालियों के समृद्ध इतिहास और स्थापना का सम्मान करना है । कार्यक्रम, “स्टेशन महोत्सव” ने रेल के ऐतिहासिक महत्व और उनके सामाजिक योगदान के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मंच के रूप में काम किया । इसमें आस-पास के ग्रामीणों, रेल कर्मियों और उनके परिवारों की सक्रिय भागीदारी हुई, जिससे इस अवसर पर सामुदायिक भावना जुड़ गई । कार्यक्रम में स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों, डीआरयूसीसी सदस्यों और स्टेशन स्टाफ सहित प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति मौजूद थी । “स्टेशन महोत्सव” का एक मुख्य आकर्षण स्कूली बच्चों की भागीदारी थी जिन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी के बीच रेल विरासत के प्रति गर्व और सराहना की भावना पैदा करना था। मध्य रेल  सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने और रेल क्षेत्र में विकासात्मक प्रगति के बारे में जागरूकता फैलाने के प्रति अपने समर्पण की पुष्टि करता है ।

ब्रेक के बाद फिर चला जेसीबी का पंजा ,पीर मंजिल चौक से जनपद चौक तक संयुक्त दल ने की कार्यवाही

JCB claws again after the break Joint team took action from Peer Manzil Chowk to Janpad Chowk हरिप्रसाद गोहे आमला । बीते दिनों से समूचे आमला शहर में अनुभागीय अधिकारी राजस्व शैलेंद्र बड़ोनिया के निर्देश पर प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में सरकारी भूमि पर स्थाई एवं अस्थाई अवैध अतिक्रमण हटाए जाने विभिन्न विभाग प्रमुखों की मौजूदगी में कार्यवाही की जा रही थी । की जा रही कार्यवाही को प्रशासन द्वारा कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था । मंगलवार अल्प ब्रैक के बाद प्रशासन का संयुक्त दल फिर एक बार जेसीबी के साथ पीर मंजिल चौक पहुंचा जिसे देख अतिक्रमण कर्ताओं में हड़कंप मच गया था । बहरहाल प्रशासन के संयुक्त दल में शामिल लोकनिर्माण विभाग सब इंजीनियर, नपा सब इंजीनियर , आर आई, पटवारी एवं नपा राजस्व, लोकनिर्माण विभाग कर्मचारियों द्वारा पी डब्लू डी सड़क से लेकर दुकानदारों के प्रतिष्ठानों तक दोनों और की भूमि की नपाई कर उन्हे स्वेक्षा से अपना अतिक्रमण हटाने समय दिया । दोपहर बाद सख्ती से की गई कार्यवाही में प्रशासन ने पीर मंजिल चौराहे से जनपद चौक तक रोड से दोनों ओर अतिक्रमण हटा दिया गया । इस दौरान दुकानों से बाहर निकले टीन शेड, सिमेंट चबूतरे, तौल काटे, टाइल्स सहित सीमेंट फ्लोर को भी  जेसीबी की सहायता से जमीदोज कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया । कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा स्वयं ही अपने, अपने टीन शेड हटा प्रशासन का सहयोग किया । मिली जानकारी अनुसार उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा । इन्होंने क्या कहा संपूर्ण सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त होंगी जिसके लिए जनता का भी सहयोग प्रशासन को जरूरी है । शैलेंद्र बड़ोनिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला ।

निर्धारित लक्ष्य के करीब ग्राम पंचायत कनोजिया स्टॉल लगा ग्रामीणों के जोड़े जा रहे आयुष्मान योजना में नाम, निर्मित कार्डो का भी किया जा रहा वितरण

Gram Panchayat Kanojia close to the set target 350 में से 240 पात्र हितग्राहियों को मिल चुका योजना का लाभ । हरिप्रसाद गोहे  आमला । जनपद पंचायत आमला अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों में इन दिनों सरकार की आयुष्मान योजना का ग्रामीण पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाए जाने मैदानी आमला पूर्णतः मुस्तैदी से कार्य कर रहा है । ग्राम पंचायत स्तरीय निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करने में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक,आशा , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी ग्राम में निवासरत आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हे सरकार की आयुष्मान योजना से लाभान्वित कर रहे है । मुहिम अंतर्गत आज ग्राम पंचायत कनोजिया में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा स्टॉल लगा पात्र हितग्राहियों के नाम आयुष्मान योजना में जोड़ लोगो को शासन की योजना से लाभान्वित किया गया । ग्राम पंचायत सचिव गणपति अलोने बताया ग्राम पंचायत कनोजिया में निर्धारित लक्ष्य अनुसार 350 पात्र हित ग्राहियो को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाना है । आज दिनांक तक 240 लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ दिया गया । वहीं जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड बनकर  तैयार हो गए उन्हें कार्डों का वितरण भी किया जा रहा है । शेष बचे पात्र हितग्राहियों को भी जल्द आयुष्मान योजना से जोड़ लक्ष्य पूर्ण किया जाएंगा । इन्होंने क्या कहा  उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर ग्राम पंचायतों में आयुष्मान योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़े जा रहे है । पात्र हितग्राही ग्राम सचिव से संपर्क कर आयुष्मान योजना में अपना नाम जुड़वा सकता है  संजीत श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला ।

लाईफ कॅरियर स्कूल एवं यूनिवर्सल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

Prize distribution program was held at Life Career School and Universal International Public School. हरिप्रसाद गोहे आमला । नगर के भीमनगर क्षेत्र स्थित लाईफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल एवं यूनिवर्सल इन्टरनेशनल हायर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल आमला में पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन आयोजित किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम शैलेंद्र बड़ोनिया नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाड़रे एवं व्यापारी संघ के सचिव हेमन्त गुगनानी के विशिष्ट आतिथ्य तथा श्रीमती संगीता यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । यूनिवर्सल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रश्मि सोनी ने बताया कि विद्यालय में शैक्षणिक सत्र के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे साहित्यक, सांस्कृतिक, वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता, इन्टरहाउस वॉलीबॉल, क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, शतरंज, हिन्दी कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली, ग्रिटींग कार्ड प्रतियोगिता इत्यादि में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य आतिथि तथा विशिष्ट आतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। सार्वाधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी हुए पुरुस्कृत पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के शुभ अवसर पर कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली नेहनीन अली को ‘बेस्ट स्टूडेंट आफॅ द ईयर’ ( लाईफ कॅरियर सी.बी.एस.ई. स्कूल में ) एवं कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र सौरिक शुक्ला को ‘बेस्ट स्टूडेंट आफॅ द ईयर’ ( यूनिवर्सल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में ) का एवार्ड दिया गया जिन्हें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा आर्कषक ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर यूनिवर्सल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल से बेस्ट बैट्समैन’ समर रजा., ‘बेस्ट बॉलर हर्षद छतवानी, ‘बेस्ट विकेट कीपर’ प्रिंस तोमर, ‘बेस्ट फील्डर’ रक्षित यादव, मैन ऑफ द सिरीज’ शेख जोएब को प्रदान कर सम्मानित किया गया । जबकि लाईफ कॅरियर सी.बी.एस.ई. स्कूल से ‘बेस्ट बैट्समैंन’ यश झरबड़े, ‘बेस्ट बॉलर’ शेख आसिम, ‘बेस्ट विकेट कीपर’ अभय माथनकर, ‘बेस्ट फील्डर’ अंश यादव को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में नर्मदापूरम एवं बैतूल जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले मेधावी विद्यार्थी जिनमें मोहित पवार (वॉलीबॉल), रक्षा कोकाटे (वॉलीबॉल), पियूष पवार (वॉलीबॉल), समर रजा (क्रिकेट), मान्या वाधवा (रोलरस्केट) आदि को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती रितू गुगनानी एवं सोनिका जोशी ने किया तथा श्रीमती प्रेमलाता कापसे ने बड़ी संख्या में उपस्थित अतिथि एवं गणमान्य नागरिको का आभार माना ।

हरदा हादसा से प्रशासन हुआ अलर्ट ,पटाख़ा लाइंसेंस एवं गोदामों की जांच जारी 

Administration alerted due to Harda accident, investigation of firecracker licenses and warehouses continues हरिप्रसाद गोहे आमला । हरदा फटका गोदाम हादसे से आमला में भी प्रशासन मुस्तैद हो गया है । शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ बुधवार नायब तहसीलदार एस बी सामले , प्रभारी थाना प्रभारी बासिम खान के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस बल द्वारा आमला सहित उप नगरी बोड़खी मे कोई पांच स्थाई फटका लायसेंसियो के प्रतिष्ठान पहुंच उनके वैद्य दस्तावेज, लायसेंस, एवं गोदाम व फटका रख रखाव एवं सुरक्षा इंतजामों की जांच पड़ताल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । चर्चा के दौरान थाना प्रभारी वसीम खान ने बताया आमला क्षेत्र में स्थाई फटका लायसेंसियो की जांच उनके प्रतिष्ठान पहोच की गई। सभी के पास वैद्य दस्तावेज मिले किसी के पास भी फटका भंडारण की व्यवस्था नहीं है । आर्डर पर फटका विक्रय की बात कहीं गई । एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही हिदायत दी की अवैध भंडारण की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की बात कही गई ।

घर-घर पहुंच बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड ,निर्धारित लक्ष्य की ओर अग्रसर ग्राम पंचायत रमली

Ayushman cards are being made available to every home, Gram Panchayat Ramli is moving towards the set target. सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्त्ता, घर-घर दे रहे दस्तक । हरिप्रसाद गोहे आमला । सरकार की अति महत्वपूर्ण आयुष्मान योजना का लाभ लेने शेष रह गए हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत रमली मे दिनांक 01/02/2024 से आगमी दिनांक 12/02/2024 तक विशेष अभियान चला पंचायत एवं आंगनवाड़ी, आशा  कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम में शेष बचे हितग्राहियों को आयुष्मान योजना का लाभ घर घर पहोंच दिलाया जा रहा है। उक्त चलाए जा रहे अभियान मुहिम का असर गुरुवार ग्राम पंचायत रमली के बाजार चौक इलाके में देखा गया । ग्राम सचिव बसंतराव देशमुख से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार अभियान अंतर्गत रमली के बाजार चौक में ग्रामीण हितग्राहियों को आयुष्मान योजना से जोड़ा गया । अभियान 01/02/2024 से 12/02/2024 तक चलेगा ग्राम में कुल 357 हितग्राहियों को जोड़े जाने का लक्ष्य है कुछ लोग ग्राम से पलायन कर चुके है । आज दिनांक तक 155 लाभार्थियों को आयुष्मान योजना से जोड़कर उनके आयुष्मान कार्ड बनवाए गए । अभियान को सफल बनाने में प्रमुख रूप से बसंत राव देशमुख ग्राम सचिव ग्राम पंचायत रमली, रोजगार सहायक संतोष दोडके,आशा कुसुम पाटिल, आगनवाड़ी कार्यकर्ता सुरेखा, माधुरी गुड़ाहे का समावेश है ।

हादसे को आमंत्रण दे रहा छतीग्रस्थ आगनवाड़ी भवन, मंदिर, ग्रामीणों ने हटाने की मांग ।

Villagers demand removal of Aganwadi building and temple which is facing disaster. हरिप्रसाद गोहे आमला । आमजन की शिकायतों का त्वरित निराकरण हो जिस बात को दृष्टिगत रख नवागत जिला कलेक्टर द्वारा जिला जन सुनवाई से हट स्थानीय स्तर पर तहसीलवार प्रति मंगलवार जन सुनवाई आयोजित कर आमजन की शिकायत सुनी जा रही है । तहसील स्तर पर शुरू हुई जन सुनवाई से लोगों में उत्साह भी जागा था । लोग प्रति मंगलवार कार्यालय जनपद पंचायत आमला में आयोजित जन सुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचते भी देखे जा रहे । बावजूद लगातार शिकायत के बाद भी जन सुनवाई में लोगों की समस्याओं का निराकार नहीं होने से लोगों में नाराजगी व्याप्त है । जनसुनवाई में शिकायत निराकरण नहीं होने से जुड़ा एक मामला मंगलवार जनसुनवाई में प्रकाश में आया है। ग्राम पंचायत रंभाखेड़ी के केदार खेड़ा ग्राम निवासी आवेदक संजय कायस्थ, उदय गंगारे, टीकाराम मोड़क, प्रवीन हुडे, केदार कायस्थ, राजेश हुडे आदि आमला जनसुनवाई में लगातार दूसरी बार शिकायत लेकर पहुंचे थे । उन्होंने बताया लागतार शिकायत के बाद भी हमारी शिकायत का निराकरण नहीं हो रहा है जिस कारण नाराजगी है । क्या है पूरा मामला  ग्रामीणों ने आमला जनसुनवाई में प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से बताया केदारखेड़ा ग्राम में पुराना छती ग्रस्त आगनवाड़ी भवन, मंदिर जीर्ण शीर्ण अवस्था  में पहोंच गया है जिसका एक कोना गिर चुका है। शेष भवन कभी भी गिर सकता है । वही पुराना मंदिर भी पूर्ण रूप से गिरने की कगार पर है । जिस बात की सूचना पूर्व में भी पंचायत अधिकारियों तहसील कार्यालय सहित जनसुनवाई में दी गई किंतु आज तक दोनो स्थलों को नहीं हटाया गया । घट सकती है अप्रिय घटना  ग्रामीण संजय कायस्थ ने बताया उक्त स्थल प्रांगण में प्रायमरी स्कूल हैं । वहीं मंदिर में हर रोज 20 से 30 ग्रामीण महिलाएं पूजा करने आती है । किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। उन्होंने बताया पूर्व में सचिव महोदय द्वारा पंचनामा बनाकर मामले को गांव वालों पर डाल दिया था । किंतु ग्राम में मंदिर की कोई समिति नहीं है । समिति नहीं होने के कारण ग्राम वासी तोड़ने में सक्षम नहीं है । उन्होंने यथा शीघ्र आगनवाड़ी भवन, मंदिर को हटाए जाने मांग की है । साथ ही किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होने की बात कही है ।  ,, इन्होंने क्या कहा  मंदिर का मामला जनपद एवं पंचायत के अधीन नहीं होता यह धर्मस्थ विभाग अधीन आता है । आगनवाड़ी भवन के लिए प्रस्ताव भेजने कहा गया है । कलेक्टर सर से अनुमति मिलने बाद अग्रीम कार्यवाही की जायेंगी  संजीत श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला  । केदारखेड़ा के ग्रामीणों की जायज हे मांग ,छतीग्रस्त भवन से कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है ,हटाया जाना चाहिए प्रमोद चौकीकर सरपंच ग्राम पंचायत रंभाखेड़ी ।

किसानों की फसल पर चला जेसीबी का पंजा,भारतीय किसान संघ ने किसानों के हित में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा

JCB’s claws on farmers’ crops हरिप्रसाद गोहे आमला । जलावर्धन योजना अंतर्गत दूरस्थ ग्राम काजली लालावाड़ी के बीच स्थित बेल नदी पर पानी सहेजने बैराज का निर्माण नपा द्वारा किया गया है । उक्त बेराज स्थल पहुंचने के लिए रास्ता निर्माण किया जाना है । जिसके लिए प्रशासन द्वारा किसानों की भूमि भी अधिग्रहित की है । उक्त आधीग्रहित भूमि पर राजस्व दल ने आमला तहसीलदार की मौजूदगी में पहुंच कार्यवाही भी सुनिश्चित की गई । की गई कार्यवाही के बाद से प्रभावित किसानों में नाराजगी है । वहीं अब प्रभावित किसानों के पक्ष में भारतीय किसान संघ इकाई आमला आ गई । किसानों ने सोमवार भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष केशोराव सकरे एवं संगठन पदाधिकारियों के नेतृत्व में बैराज रास्ता निर्माण से किसानों को आ रही समस्या का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेंद्र बड़ोनिया को सौप पीड़ित किसानों को न्याय दिलाए जानें मांग की गई । सौपे ज्ञापन के माध्यम से तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान संघ केशोराव साकरे ने बताया जहां सरकारी भूमि की उपलब्धता नहीं होने के कारण जो जमीन अधिग्रहित की गई वो ठीक है । जहां पहले से सरकारी रास्ता एवं सरकारी भूमि उपलब्ध होने के बावजूद किसानों की उपजाऊ कृषि भूमि अधिग्रहित करने के लिए किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है । एवं प्रशासन द्वारा बल पूर्वक अति संवेदन हीनता का परिचय देते हुए किसानों की खड़ी एवं तैयार फसल जेसीबी मशीन चलाकर बर्बाद कर दी गई । जो किसानों के परिश्रम का मजाक उड़ाने जैसा अति निन्दनीय कृत्य है । उन्होंने प्रशासन से किसानों की जो फसल बर्बाद हुई है । जिसका हर्जाना किसानों को तत्काल दिए जाने एवं जिस सरकारी रास्ते का उपयोग वर्तमान में बैराज पर आने जाने के लिए किया जा रहा है । उसी पर पक्की सड़क का निर्माण किए जाने मांग रखी । उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा पीड़ित किसानों को उचित न्याय नहीं मिलने पर भारतीय किसान संघ विरोध स्वरूप आंदोलन, प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होंगी । “ इन्होंने क्या कहा प्रभावित किसानों की जायज मांगों का शासन प्रशासन त्वरित निराकरण करे अन्यथा आगामी दिनों में भारतीय किसान संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा । केशोराव साकरे अध्यक्ष भारतीय किसान संघ तहसील इकाई आमला । इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला से संपर्क करना चाहा गया तो संपर्क नही हो सका ।

कलार समाज की महिलाओं ने आयोजित किया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम ।

Women of Kalar Samaj organized Haldi Kumkum program हरिप्रसाद गोहे आमला । सामाजिक संगठन से जुड़ी महिलाओं द्वारा आज कलार समाज बोड़खी आमला के बैनरतले महिलाओं के सम्मान स्वरूप सामूहिक हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया था । संगठन से जुड़ी अमिता मालवीय से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार आमला में कलार समाज बोडखी आमला की महिलाओं द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे समाज की महिलाओं ने बड़ चढ़कर सहभागिता की । सर्वप्रथम समाज की वरिष्ठ महिला श्रीमती जयवंती जैसवाल द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात समाज की समस्त वरिष्ठ महिलाओं द्वारा उपस्थित महिलाओं को हल्दी कुमकुम लगाकर सुहाग का सामान भेंट किया । इस मौके पर महिलाओं द्वारा विभिन्न मनोरंजक खेलो का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम में समाज की श्रीमती राजकुमारी जैसवाल, प्रमिला मालवीय, राजकुमारी मालवीय, मनीषा सूर्यवंशी, हेमलता जैसवाल, कांति मालवीय, माधुरी मालवीय, विद्या मालवीय, ज्योति जैसवाल, सीता जैसवाल, नीमा सूर्यवंशी, ललता सूर्यवंशी, खुशी सूर्यवंशी, श्रीमती संगीता मालवीय आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम को रीना जैसवाल, श्रद्धा मालवीय, काजल जैसवाल तथा अमिता मालवीय द्वारा संचालित किया गया ।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live