LATEST NEWS

नहीं रुक रहा क्षेत्र के ग्रामों में अवैध शराब का परिवहन?

Transportation of illicit liquor in the villages of the area is not stopping? हरिप्रसाद गोहेआमला ! क्षेत्र में शराब ठेकेदार द्वारा गांव, गांव शराब पहुंचाए जाने के मामले में भले ही आमला पुलिस ने बीते दिनों बड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही शराब ठेका कर्मियों के विरुद्ध की गई बावजूद ठेकेदार अपनी हठधर्मी से बाज नहीं आ रहा ओर अधीनस्थ कर्मचारियों से अब भी ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब परिवहन करा अवैध शराब का कारोबार करने में मशगूल है। बावजूद जिम्मेदार आबकारी विभाग मौन है यह बात एक गंभीर एवं विचारणीय प्रश्न का विषय हे। ऐसे में फिर एक बार ग्रामीणों ने अपने गांव में अवैध शराब लेकर घूम रही गाड़ी को पकड़कर मय अवैध शराब की पेटी, गाड़ी और ठेका कर्मचारियों को बोरदेही पुलिस के हवाले किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। क्या हे पूरा मामला।थाना बोरर्देही से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार देर शाम बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सोरनादेही इलाके में शराब ठेकेदार की गाड़ी घूमते ग्रामीणों को दिखाई दी थी जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सूचना दी सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा घटना स्थल पर बल रवाना किया बाद पुलिस ने पहले तो ग्रामीणों को समझाया और गाड़ी थाने लेकर आए मिली जानकारी अनुसार गाड़ी में अवैध शराब मिलने पर ठेका शराब कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार आबकारी अधिनियम के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। इन्होंने क्या कहा।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पहुंच कर उन्हें समझाइश देकर उन्हें थाना लाया गया गाड़ी में मिली शराब पर आबकारी अधिनिंनासुसार कार्यवाही की गई।राधेश्याम वटी थाना प्रभारी बोरदेही ।

सैकड़ों परिजनों ने आमला नगर में धूम धाम से अखंड ज्योति एवं कलश का पूजन किया

Hundreds of family members worshipped the eternal flame and Kalash with great pomp in Amla Nagar हरिप्रसाद गोहेआमला ! शांतिकुंज हरिद्वार से जिले के आमला तहसील में दिनांक 07 से 11 सितम्बर तक ज्योति कलश यात्रा 05 नव चेतना केंद्र के 50 गावों से भ्रमण कर आमला नगर में समापन किया | अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने बताया की तहसील आमला से रथ बैतूल तहसील में प्रवेश करेगा | तहसील आमला में 05 दिन तक नव चेतना केंद्र बोरदेही, तोड़नवाडा, कुटखेड़ी, कन्हड़गाव,कुजबा, जम्बाडा, ससुन्द्रा एवं आमला नगर में भ्रमण कर शांतिकुंज हरिद्वार का सन्देश जन जन तक फैलाया | ज्‍योति कलश यात्रा का कलश हरिद्वार से आमला पंहुचा शांतिकुंज हरिद्वार से ज्‍योति कलश यात्रा का कलश घोड़ाडोंगरी विकासखण्‍ड से आमला विकासखण्‍ड के बोरी ग्राम पंचायत में प्रवेश किया एवं नव चेंतना केंद्र बोरदेही में भ्रमण किया । ज्‍योति कलश के स्‍वागत में गायत्री परिवार के सैकड़ो महिला पुरूषों द्वारा पुष्‍प वर्षा कर इस दिव्‍य कलश का स्‍वागत और पूजन किया। तहसील समन्वयक नर्मदा प्रसाद सोलंकी ने बताया कि तहसील आमला के विभिन्न क्षेत्रों में रथ यात्रा का भव्य स्वागत एवं कलश पूजन किया गया। लगभग 5000 गायत्री परिजनों ने कलश पूजन किया। जिला युवा प्रकोष्ठ के निलेश कुमार मालवीय ने बताया कि ग्राम बोरदेही, कुजबा , जम्बाडा, अंधरिया एवं गायत्री प्रज्ञा पीठ आमला में पहुंचकर शाम को दीप यज्ञ संपन्न कर शांतिकुंज हरिद्वार का सन्देश दिया | तहसील आमला में 07 से 11 सितंबर तक अलग अलग नव चेतना केंद्रों में रथ यात्रा का भ्रमण किया गया | टोली नायक विनायक धोटे एवं उपजोन समन्वय समिति के सदस्य एस पी डढोरे ने बताया की शांतिकुंज हरिद्वार अखण्‍ड ज्‍योति और वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा की जन्‍मशताब्‍दी कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में वृहद साधनात्‍मक कार्यक्रम चला कर मना रहा है अखिल विश्‍व गायत्री परिवार अनेक सामाजिक कुरितियों के उन्‍मूलन के लिए कार्य कर रहा है । गायत्री परिवार आमला के प्रमुख ट्रस्टी बी पी धामोड़े ने बताया की 19 दिसम्‍बर 2025 से 22 दिसम्‍बर 2025 तक शक्तिसंवर्धन 108 कुण्‍डीय यज्ञ में सामूहिक विवाह एवं अनेकानेक संस्‍कार भी नि:शुल्‍क सम्‍पन्‍न होंगें। इस हेतु युवा प्रकोष्‍ठ ने आव्‍हान किया है कि खर्चिली शादियों की बजाय इस यज्ञ कें माध्‍यम से नि:शुल्‍क विवाह करने युवा आगें आयें और अभी सें अपना पंजीयन करवा कर जरूरी दस्‍तावेज गायत्री प्रज्ञा पीठ आमला या अपने करीबी गायत्री शक्तिीपीठ प्रज्ञापीठ चेतना केन्‍द्र या नवचेतना केन्‍द्र को सूचित कर विवाह आदि संस्‍कारों का दिन एवं दिनांक पता कर लेवें। ज्‍योति कलश यात्रा के साथ ठाकुरदास पवार धर्मेश्वर झाड़े वाहन चालक रमेश, के.के. सूर्यवंशी, बी आर देशमुख, सुनील गव्हाड़े, रिषभ पवार, राजेश मालवीय,जगदीश राठौर, जी आर खादिपुरे, मिथिलेश सोनी, ऋषि पंडाग्रे, कैलाश धाकड़,नत्थू चिल्हाते,बोरदेही के रमेश सूर्यवंशी, कुजबा के दिनेश चिल्हाटे, जम्बाडा से गुलाबराव देशमुख, धनराज चंदेल, ससुन्द्रा से संतोष कनाठे, सुनील सोनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गड़ेकर, जनपद अध्यक्ष गणेश यादव, जिला पंचायत सदस्य देवकी हरि यादव, छावल सरपंच राजू कापसे, ससुंद्रा सरपंच माथनकर एवं सभी नवचेतना केन्द्रों के गायत्री परिजनों के सहयोग से ज्योति कलश यात्रा संपन्न हुई |

यातायात नियमों का पालन करवाने आमला पुलिस चला रही यातायात (विशेष) अभियान।

Amla police is running traffic (special) campaign to ensure compliance with traffic rules. हरिप्रसाद गोहेआमला । दुर्घटनाओं को रोकने एवं सड़को पर यातायात नियमों का पालन करवाने के उद्देश्य को लेकर आमला पुलिस ने बुधवार बोड़खी पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत आमला बैतूल मुख्य सड़क मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात विशेष अभियान की शुरुवात की गई। थाना आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त की गई कार्यवाही के दौरान यातयात नियमों का उल्लंघन करने वाले दस वाहन चालकों से पुलिस ने कार्यवाही के दौरान तीन हजार रुपए समन शुल्क वसूल यातायात नियमों का पालन करने समझाइश दी गई। हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान नगर निरीक्षक थाना आमला राजेश सातनकर ने बताया यातायात विशेष अभियान 2025 अंतर्गत आमला, बोड़खी, बैतूल मार्ग पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चला चालानी कार्यवाही की गई। विशेष यातायात अभियान अंतर्गत थाना क्षेत्र में आगे भी कार्यवाही जारी रहेंगी।उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक मूलचंद अनंत, सहायक उप निरीक्षक राममोहन यादव, प्रधान आरक्षक प्रमोद सहित स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।

आमला में आत्महत्या रोकथाम सेमिनार : पुरुष मानसिक स्वास्थ्य पर डॉ. गोहे का बड़ा संदेश

Suicide prevention seminar in Amla: Dr. Gohe’s big message on male mental health हरिप्रसाद गोहेआमला ! विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर रविवार को बैतूल के छत्रपति शिवाजी महाराज ओपन ऑडिटोरियम में एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मनोवैज्ञानिक, रिहैबिलिटेशन काउंसलर एवं एसआईएफ बैतूल के अध्यक्ष डॉ. संदीप गोहे ने किया।अपने उद्बोधन में डॉ. गोहे ने कहा कि आत्महत्या आज हमारे समाज की सबसे गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्या है। उन्होंने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी)के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि पिछले एक दशक में पुरुष आत्महत्या के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है। आंकड़े साफ दिखाते हैं कि पुरुष आत्महत्या दर महिलाओं की तुलना में लगभग 2.5 गुना अधिक है। पति आत्महत्या की संख्या पत्नी आत्महत्या से करीब 3 गुना अधिक है। इसका सीधा अर्थ है कि शादी के बाद पुरुष आत्महत्या की संभावना बढ़ जाती है, जबकि महिलाओं में शादी के बाद यह दर घट जाती है, जो आम धारणा के बिल्कुल विपरीत है। उन्होंने कहा कि भारत में आत्महत्या का सबसे बड़ा कारण पारिवारिक समस्याएं हैं। पति–पत्नी की आत्महत्या के आंकड़ों का यह जेंडर अनुपात लगातार बढ़ रहा है। पहले एनसीआरबी रिपोर्ट में फैमिली इश्यूज को पति/पत्नी से झगड़ा और ससुराल से विवाद के रूप में दर्ज किया जाता था। इससे स्पष्ट है कि आत्महत्या का प्रमुख कारण वैवाहिक विवाद है। कई बार दर्ज की गई आर्थिक समस्याएं भी पत्नी या ससुराल की अपेक्षाओं और दबावों से जुड़ी होती हैं। यही कारण है कि शादी के बाद पुरुष आत्महत्या का ग्राफ और ऊंचा हो जाता है। पुरुषों को सिस्टम से नहीं मिल रहा सपोर्टडॉ. गोहे ने कहा कि समाज पुरुषों से हमेशा मजबूत बने रहने की उम्मीद करता है, लेकिन उनके लिए सुरक्षित माहौल और सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध नहीं कराता। नतीजा यह होता है कि पुरुष अपनी भावनाएं और समस्याएं व्यक्त नहीं कर पाते। यह असहयोगी वातावरण उन्हें अंततः आत्महत्या जैसे कदम की ओर धकेल देता है। उन्होंने कहा कि हमें समझना होगा कि मदद मांगना कमजोरी नहीं बल्कि साहस है। डॉ. गोहे ने आत्महत्या के प्रमुख कारणों जैसे बेरोजगारी, आर्थिक संकट, पारिवारिक तनाव, झूठे मुकदमे और मानसिक बीमारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने चेतावनी संकेतों की पहचान करने और समय रहते संवाद की महत्ता पर भी जोर दिया। पिछले पाँच वर्षों से जिले में सक्रिय है संस्थाउन्होंने बताया कि एसआईएफ बैतूल पिछले पाँच वर्षों से इस विषय पर लगातार कार्य कर रहा है व ये उनका विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस का दूसरा वर्ष है और पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य तथा झूठे मुकदमों में फंसे पुरुषों को सहायता प्रदान कर रहा है। संस्था द्वारा चलाए गए अभियान एक पेड़ पिता के नाम और एक कुर्सी मर्दों के नाम ने समाज में सकारात्मक संदेश दिया है।कार्यक्रम का संचालन चंद्रप्रकाश झारे ने किया। इस अवसर पर अजय वरवड़े, राजेश उपराले, विजय साहू, चित्रांजन बन्नारे, लीलाधर मालवीय, अभिनव देशमुख, गणेश घोघरे, निलेश उपासे, बिस्वजीत मंडल, आकाश सिंह तोमर, लोकेश सराठे सहित बड़ी संख्या में सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।समापन में डॉ. गोहे ने कहा कि हर जीवन अनमोल है। आत्महत्या कोई समाधान नहीं, बल्कि समस्या से भागने का तरीका है। हमें परिवार, समाज और संस्थाओं के सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी होगी। आत्महत्या रोकना केवल पीड़ित व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।इसके साथ एसआईएफ बैतूल ने मेन्स हेल्प लाइन नबर भी सजा किया जो की 8882498498 है।

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर, किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, लगाया पीपल का पेड़ ।

Organized a tribute meeting, organized a tree plantation program and planted a Peepal tree. हरिप्रसाद गोहेआमला । दिनांक 4.9.2025 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आमला के प्रथम विधायक स्वः श्री भाकरू जी पाटिल की पुत्री स्व गोपी बाई पंडोले जी की श्रद्धांजली का कार्यक्रम ग्राम धौंसरा में संपन्न हुआ उस कार्यक्रम में उनके ज्येष्ठ सुपुत्र चंद्रशेखर पण्डोले समाज सेवक और परिवार के सदस्यों द्वारा श्रद्धांजली दी गई कार्यकम में नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे जी ,पूर्व न .पा अध्यक्ष मनोज मालवे जी उपस्थित थे स्वर्गीय श्रीमति गोपी बाई पण्डोले “बाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी” की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया नितिन गाडरे जी एवं मनोज मालवे पूर्व नपा अध्यक्ष एवं जेष्ठ पुत्र समाजसेवक चन्द्रशेखर पण्डोले जी द्वारा पीपल का पेड लगाया गया। दिनांक 25-9-2025 को माननीय डॉ योगेश पंडाग्रे जी विधायक आमला, माननीय मुकेश खण्डेवाल जी समाजसेवी,राजेश सातनकर टी आई आमला,संजीत श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला,निर्मल सिंह ठाकुर जी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग आमला एवं अन्य विभाग प्रमुख तथा समाजसेवी – नीरज सोनी, चरणजीत सिंह अरोरा, राजेंद्र उपाध्याय, मनोज विश्वकर्मा जी, शेषराव चौकीकर, हरिदास अतुलकर, शिवप्रसाद गुजरे, यशवंत जी झरबडे जी, संजय साहू व्यापारी संघ अध्यक्ष संघ सहित गणमान्य नागरिक आदि की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम ग्राम धौसरा में सम्पन्न हुआ।

प्रकृति और पर्यावरण दोनों महत्वपूर्ण है, पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित करने सभी को पौधा लगाना होंगा : न्यायधीश तपेश कुमार दुबे

Both nature and environment are important, everyone will have to plant trees to preserve and protect the environment: Judge Tapesh Kumar Dubey हरिप्रसाद गोहेआमला ! पंच _ज” अभियान के अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला में तहसील विधिक सेवा समिति सिविल न्यायालय आमला के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री तपेश कुमार दुबे (ए डी जे) आमला के मुख्य आतिथ्य एवं महाविद्यालय प्राचार्य प्रो गुलाबराव डोंगरे की अध्यक्षता में महाविद्यालय परिसर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश श्री दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति और पर्यावरण दोनों ही महत्वपुर्ण है पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित करने हेतू सभी को अधिकतम पौधा लगाना होगा। न्यायधीश महोदय ने “पंच-ज ” अभियान के अंतर्गत पांच-ज जन, जल ,जंगल , जमीन , व जानवर की सुरक्षा का आह्वान किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो गुलाबराव डोंगरे ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पृथ्वी को हराभरा रखना जरूरी है । महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे लक्ष्मी तरू , आम , नीम , अमरूद , केसिया व अशोक आदि का रोपण किया । इस अवसर पर प्रो मुकेश इवने, प्रो जगदीश ऊईके, डॉ. जगदीश पटिया , डॉ.पंचम सिंह कवड़े , प्रो. राजा अतुलकर , डॉ. सुनीता सोलंकी, प्रो लोकेश झरवडे, श्री सतीश बागडे, श्री दीपक हथिया,डॉ उमेश डोंगरे, डॉ राजेंद्र गिरि गोस्वामी, डॉ संजय भटकर, डॉ ज्योति दातिर, प्रो आशीष सोनी, प्रो अनीता मानकर, प्रो देवीका देशमुख, श्री अभय डिंडोरे श्री दीपक कारले, श्री हजारी भलावी छात्र-छात्राएं , सुमरलाल इवने ,श्रीमती शीतल कवड़े (सहायक ग्रेड3 ) घनीराम गढ़ेकर ( परामर्शदाता , पीएलवी ) , महेश वराठे (पीएल वी) उपस्थित रहे ।

पत्तियों से बने दोने पत्तल उपयोग करने लिया संकल्प।

Took a resolution to use plates and bowls made from leaves. हरिप्रसाद गोहेआमला। आमला ब्लॉक की ग्राम पंचायत जंबाडा में नदी तालाब एवं जल स्रोतों को प्रदूषण से बचाने हेतु कार्यशाला का आयोजन ग्राम पंचायत भवन जंबाडा में आयोजित किया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच रामचंद्र देशमुख ने कहा नदी के दोनों और मूर्ति विसर्जन के पहले अपशिष्ट पदार्थ एवं पूजन सामग्री को सुरक्षित रूप से शास्त्रीय विधान के अनुसार विसर्जन हेतु ग्राम पंचायत की ओर से व्यवस्था बनाई जाएगी तथा भविष्य में बड़े-बड़े अमृत विसर्जन कुंड बनाए जाएंगे जिसमें मूर्ति विसर्जित करने में सुविधा होगी साथ ही नदी एवं तालाब प्रदूषण मुक्त होंगे प्रगतिशील व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि आधुनिक दृष्टि से प्लास्टिक मुक्त एवं अपशिष्ट जल निकासी का ग्राम पंचायत का कार्य सीखने लायक है श्री कृष्ण लीला फाउंडेशन के राजेंद्र उपाध्याय ने कहा नदी एवं तालाब में जो जलचर प्राणी रहते हैं वह रंगों से एवं पूजन सामग्री डालने से तथा मूर्ति विसर्जन से ऑक्सीजन की कमी से प्रभावित होते हैं इस वजह से जैव विविधता प्रभावित होती है गांव के सैकड़ो लोगों ने शपथ ली कि वह मूर्ति विसर्जन के समय या अन्य सामाजिक कार्यक्रम की पूजन सामग्री को नदी एवं तालाब में नहीं डालेंगे गायत्री परिवार के डॉक्टर चंदेल सुखलाल बोरासे उपस्थित थे उल्लेखनीय है कि ग्राम जंबाडा में में परंपरागत तरीके से शिव भक्तों का अभिनंदन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया आभार प्रदर्शन सचिव सरवन मस्कोले ने किया ।

आमला के सर्वांगीण विकास के लिए में प्रतिबद्ध, क्षेत्र विकास के लिए जो आवश्यक है वह सौगात दिलाऊंगा विधायक योगेश पंडाग्रे।

I am committed to the all-round development of Amla, I will provide whatever is necessary for the development of the area, said MLA Yogesh Pandagre. हरिप्रसाद गोहे  आमला । सारणी क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने अपनी पहली पारी में क्षेत्र विकास के लिए किए बड़े विकास कार्यों की क्षेत्र वासियों को सौगात दी जिसमें प्रमुख कार्य सीएम राइज स्कूल एवं आमला को अनुभाग का दर्ज दिलाए जाने के लिए में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वर्तमान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का धन्यवाद ज्ञापित करता हु। वर्तमान में भी में आमला के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हु। आज क्षेत्र वासियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रख 1 करोड़ 77 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। आगे भी क्षेत्र विकास के लिए जो भी अत्यंत आवश्यक है वह सौगात दी जाएंगी। ताकि आमला स्वक्ष, स्वास्थ्य, और सुंदर बने जिसके लिए में प्रतिबद्ध हु उक्त आशय के विचार विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने व्यक्त किए । प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार कार्यालय नगर पालिका परिषद आमला के बैनर तले नगर के आंबेडकर स्कूल परिसर में नगर विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् आमला नितिन गाडरे ने की वहीं विशेष अतिथि बतोर परिषद् के गणमान्य पार्षद गण, जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक नगर की प्रबुद्ध जनता, नपा अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई बाद विधायक नपा अध्यक्ष एवं परिषद् के गणमान्य पार्षद एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में नगर विकास के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण पूजन कर संपन्न हुआ। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे पूर्व नपा अध्यक्ष मनोज मलवे, चिरौंजी पटेल सहित अन्य ने संबोधित कर क्षेत्र विकास पर प्रकाश डाला। अंत में कार्यक्रम को मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला नितिन बिंजवे ने उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की । इन कार्यों का हुआ भूमि पूजन। अमृत 2.0के तहत वाटर बॉडी रिन्यूविनर्स निर्माण कार्य 66.52 लाख, कमली ट्रेचिंग ग्राउंड पर एम आर एफ सेंटर कंपोजिंक पिट निर्माण कार्य 47.88 लाख, काया कल्प 2.0 के तहत वार्ड 17,,13, 14में सिसी रोड आर सी सी नाली निर्माण कार्य चार स्थानों पर 56.53 लाख से। लोकार्पण कार्य  विधायक निधि से बस स्टैंड पर तोरण द्वार निर्माण कार्य 1.65 लाख  विधायक निधि से वार्ड 13 में सामुदायिक भवन में अतिरिक्त टीन शेड निर्माण कार्य 5.57 लाख  अतिरिक्त प्रस्तावित निर्माण कार्य  स्वक्ष भारत मिशन 2.0 के तहत जल प्रबंधन निर्माण कार्य 864.63लाख टेंडर हो चुका है अनुबंध होना है। स्वक्ष भारत मिशन अंतर्गत 20 शीटर शौचालय निर्माण कार्य 25 लाख का निर्माण कार्य प्रारंभ हे । काया कल्प 20 के तहत कमली ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंच मार्ग पर बी टी रोड निर्माण कार्य 59 लाख कार्य डब्ल्यू एम स्तर तक हो चुका हे।

स्वस्थ मस्तिष्क, स्वस्थ शरीर में निवास करता है – जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव

A healthy mind resides in a healthy body – District Panchayat President Ganesh Yadav हरिप्रसाद गोहे  आमला। जिला प्रशासन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 29 अगस्त, राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विकासखण्ड स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ बालक एवं बालिका वर्ग में लाइफ कैरियर सीनियर सेकेंडरी सी.बी.एस.ई. स्कूल, आमला में बड़ोनिया (जी.एस.डी.एम.) के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित की गईं। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव के मुख्य आतिथ्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीत श्रीवास्तव, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मनीष घोटे, सांदीपनि स्कूल प्राचार्य राजेश खैरवाल, हाईकोर्ट एडवोकेट शाहिद बेग के विशिष्ट आतिथ्य तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा महान खिलाड़ी एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए। इसके पश्चात सभी उपस्थित विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से फिट, मानसिक रूप से मजबूत और भावनात्मक रूप से संतुलित रहने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस भी है, जिन्होंने ओलंपिक खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशिष्ट अतिथि उद्बोधन में सी.ई.ओ. संजीत श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना तथा फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक घोटे ने कहा कि आज का दिन देश में खेलों और फिटनेस गतिविधियों में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने का अवसर है। इसके लिए प्रतिदिन कम से कम 60 मिनट शारीरिक गतिविधि आवश्यक है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी साहू ने कहा कि खेल केवल जीत और हार का माध्यम नहीं है, बल्कि ऐसा स्रोत है जिससे हम आपसी भाईचारे, सहयोग और समानता को बढ़ावा देते हैं। सांदीपनि स्कूल के प्राचार्य राजेश खैरवाल ने कहा कि जब विद्यार्थी खेलों में भाग लेते हैं तो उनमें अनुशासन, एकता और समानता की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम के संयोजक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के रामनारायण शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर आमला का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों – मनोज रहडवे, निलेश रहडवे, मोहित ठाकुर एवं शेख हमीद – को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में रस्साकशी (बालिका वर्ग) में टीम बिरसा मुंडा (यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल) विजेता रही तथा टीम रानी लक्ष्मीबाई (लाइफ कैरियर सीनियर सेकेंडरी सी.बी.एस.ई. स्कूल) उपविजेता रही। बालक वर्ग में रस्साकशी में टीम चंद्रशेखर आज़ाद (यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल) विजेता एवं टीम रानी लक्ष्मीबाई (लाइफ कैरियर सीनियर सेकेंडरी सी.बी.एस.ई. स्कूल) उपविजेता रही। वॉलीबॉल (बालक वर्ग) में टीम सरदार वल्लभभाई पटेल (पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल) विजेता एवं टीम रामप्रसाद बिस्मिल (यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल) उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में सावित्रीबाई फुले (गर्ल्स स्कूल आमला), राजगुरु (मदरलैंड स्कूल आमला) एवं भगत सिंह (सेंट थॉमस स्कूल आमला) ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर कार्यक्रम का कुशल संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया तथा नगर पालिका के शिवप्रसाद गुजरे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गणेश बारस्कर, परवेज आलम, प्रदीप नागले, हरीभाऊ झरबड़े, श्रीराम कोकाटे, किशोरीलाल सोनपुरे, पृथ्वीराज चौहान, महेश देशमुख, श्रीमती शिवली गोस्वामी, श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती मनीषा रावत, आशीष माकोड़े, सोनिका जोशी, दीपक रघुवंशी, भाग्यश्री पवार, ललिता दाबड़े आदि का विशेष सहयोग रहा। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बिजली प्रकरणों की सुनवाई अब आमला न्यायालय में होगी, अधिवक्ता संघ आमला ने जताया आभार

Now hearing of electricity cases will be done in Amla court, Advocate Association Amla expressed gratitude हरिप्रसाद गोहेआमला । विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे एवं नव नियुक्त अधिवक्ता संघ आमला के प्रयासों से मिली आमला न्यायालय को बड़ी उपलब्धि बिजली विभाग के प्रकरणों की सुनवाई का अधिकार अब आमला न्यायालय को मिला लगभग 250 बिजली विभाग के लंबित प्रकरणों की सुनवाई एवं नवीन बिजली के प्रकरणों की सुनवाई आमला न्यायालय में होंगी गौरतलब हो कि अधिवक्ता संघ आमला के चुनाव के बाद से ही नव निर्वाचित अध्यक्ष के एन चौकीकर , सचिव ब्रजेश सोनी ,उपाध्यक्ष रवि शंकर पटवारी,सह सचिव सी एल सोलंकी ,कोषाध्यक्ष श्रीमति शारदा यादव ,वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल पाठक ,के एल झारिया ,वेद प्रकाश ,साहू मधुकर महाजन , हरिराम चौधरी ,महेश सोनी ,शिवपाल उबनारे,गुलाब दवडे,रानी शेख ,सुरेंद्र बारंगे ,हरिशंकर पाल ,के एल पाल,अषादू बिँझाड़े ,मनोज कश्यप ,राजेश अमरोही ,मनोज दीवाने ,अधिवक्तागण पदाधिकारीयो एवं कार्यकारणी सदस्यों द्वारा आमला में बिजली विभाग के प्रकरणों की सुनवाई के लिए प्रयास करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे जी के सामने समस्या रखी थी जिसे उन्होंने संज्ञान में लेते हुए उन्होंने विधि विधाई विभाग से संपर्क कर आमला क्षेत्र की समस्या विधि विधाई विभाग में रखी एवं जिला न्यायधीश बैतूल एवं उच्च न्यायालय में माननीय चीफ जस्टिस्ट ऑफ मध्यप्रदेश के समक्ष एक प्रतिनिधि मंडल ने आमला न्यायालय से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखी थी जिस पर विधि विधाई विभाग से अनुमति प्राप्त हुई एवं उसका नोटिफिकेशन जारी कर मुल्ताई में आमला क्षेत्र के सुने जाने वाले बिजली विभाग के प्रकरणों को आमला न्यायालय में ही सुनवाई किए जाने के आदेश प्राप्त हुए जिससे आमला न्यायालय में बिजली विभाग के नवीन एवं लगभग 250 लंबित प्रकरणों की सुनवाई आमला न्यायालय में ही होगी इस उपलब्धि पर आमला क्षेत्र वासियों अधिवक्ता संघ आमला द्वारा प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी एवं विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया

उत्सव के दौरान बेहतर ट्राफिक व्यवस्था बनाने आमला पुलिस मुस्तैद

Amla police is ready to make better traffic arrangements during the festival हरिप्रसाद गोहेआमला। आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रख नगर में बेहतर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाने आमला पुलिस नवागत थाना प्रभारी राजेश सातानकर के मार्ग दर्शन में पूर्णतः मुस्तैद है।सुचारू यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाने पुलिस बल नियमित गस्त कर रहा वहीं नगर की मुख्य सड़कों व सार्वजनिक चौक चौराहों परतैनात पुलिस बल व्यवस्था बनाते देखे जा रहे हैं। गौरतलब हो कि इस तरह की ट्रैफिक व्यवस्था वर्षों पहले आमला थाने में पदस्थ रहे दबंग थाना प्रभारी राज कुमार दुबे के कार्यकाल के दौरान देखी जाती थी जो आज देखने में आ रही है नवागत थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली की नगर में प्रशंसा की जा रही है वहीं थाना प्रभारी राजेश संतानकर ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान बताया शहर के हर चौराहे और व्यस्ततम क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किए गए है।सड़कों पर आवागमन बाधित न हो सड़क क्लियर रहे लोगों को आने जाने में परेशानी न हो इसका ध्यान रखते हुए पुलिस कर्मचारी डटे हुए है। सड़क पर अतिक्रमण न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है उन्होंने व्यापारियों आम नागरिकों सहित सभी से आग्रह किया है कि सुचारु आवागमन व्यवस्था सहित सड़क पर अतिक्रमण न हो इस हेतु सहयोग करे।लोगो को कोई असुविधा न हो इसके लिए हम प्रतिबद्ध है । मिली जानकारी अनुसार आमला टी आई राजेश सातनकर के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनी दिखाई दी।त्योहारों के मद्देनजर सड़कों पर आवागमन की व्यवस्था बनाने पुलिस मुस्तैदी है। सड़कों पर अतिक्रमण न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है आवागमन बाधित न हो सके इसके लिए पुलिस के कर्मचारी लगातार गस्त करते हुए सड़कों पर घूम घूम कर निरीक्षण कर रहे है। नियम तोड़ने वालो को समझाइश भी दी जा रही है।तीज के त्यौहार और गणेश उत्सव की तैयारियों को लेकर बाजार में भारी भीड़ के मद्देनजर पुलिस की व्यवस्था बेहतर दिखाई दी।

झंडा विवाद से भड़की राजनीति: बैतूल में कांग्रेस का पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

Politics flared up due to flag controversy: Congress protested against police administration in Betul हरिप्रसाद गोहेआमला ! ज़िला कांग्रेस कमेटी बैतूल के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस छन्नू बेले की अगुवाई में थाना आमला पहुंच जिला पुलिस अधीक्षक बैतूल के नाम थाना प्रभारी आमला को ज्ञापन सौंपा सौंपे ज्ञापन के माध्यम से बताया गया जिला कांग्रेस कमेटी नवागत अध्यक्ष निलय डागा के जुलूस में लगाए जा रहे झंडे लगाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ मार पिटाई की गई थी पुलिस प्रशाशन द्वारा शिकायत करने के बाद भी मोनू बड़ोनिया तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज न करते हुए उल्टे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निलय डागा एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर बिना विवेचना किए मामला दर्ज कर दिया है। जिसे लेकर बैतूल जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं आम जन में आक्रोश देख जा रहा है। जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस छन्नू बेले ने बताया सत्ताधारी भाजपा द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की है की शीघ्र ही कोतवाली थाना बैतूल में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निलय डागा सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर लगाया गया झूठा प्रकरण वापस लिया जाए अन्यथा बाध्य होकर संपूर्ण जिले में आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा। जिससे होने वाली संभावित क्षति के लिए शासन प्रशासन जवाबदार रहेगा। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता छन्नू बेले ,नासीर खान, चन्द्र शेखर सिंह चंदेल,जितेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शांतिकुंज हरिद्वार से 108 कुण्‍डीय शक्तिसंवर्धन यज्ञ हेतु कलश का शुभागमन

Inauguration of Kalash for 108 Kundi Shaktisamvardhan Yagya from Shantikunj Haridwar हरिप्रसाद गोहेआमला। दिनांक 24 अगस्‍त 2025 दिन रविवार दोपहर 01:48 को दक्षिण एक्‍सप्रेस से भव्‍य कलश का आगमन गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में होने जा रहा है इस हेतु अखिल विश्‍व गायत्री परिवार जिला समन्‍वय समिति एवं जिले के सभी प्रज्ञा संस्‍थानो और अन्‍यान्‍य संगठनों द्वारा भव्‍य स्‍वागत यात्रा निकाली जायेगी। जिला समन्‍वयक डॉ कैलाश वर्मा ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार से शक्तिसंवर्धन 108 कुण्‍डीय गायत्री महायज्ञ का प्रमुख कलश शांतिकुंज हरिद्वार से आदरणीय शैल बाला पंण्‍डया एवं डॉ प्रणव पण्‍डया द्वारा पूजन कर गायत्री परिजनों के माध्‍यम से गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में शक्तिसंवर्धन 108 कुण्‍डीय गायत्री महायज्ञ दिनांक 19 दिसम्‍बर से 22 दिसम्‍बर 2025 हेतु स्‍थापित किया जा रहा है जिसके समक्ष सम्‍पूर्ण जिले के परिजनों द्वारा गायत्री साधना सम्‍पन्‍न की जायेगी। 108 कुण्‍डीय गायत्री महायज्ञ हेतु आ रहें इस दिव्‍य कलश को लगातार तीन माह तक जिले के गांव-गांव और अनेकानेक संस्‍थानों में सामूहिक साधना हेतु पंहुचाया जायेगा जिसके सम्‍मुख प्रतिदिन सैकड़ो परिजन साधनाएं करेंगे। जिले की सीमा के प्रारम्‍भ होतें ही घोड़ाडोंगरी रेल्‍वे स्‍टेशन पर तहसील समन्‍वय समिति घोड़ाडोंगरी शाहपुर एवं शोभापुर सारणी के परिजन कलश का पुष्‍पाहार से स्‍वागत करेंगे तत्‍पश्‍चात बैतूल रेल्‍वे स्‍टेशन पर बैतूल और बैतूल बाजार के परिजन स्‍वागत करेंगे तत्‍पश्‍चात आमला रेल्‍वे स्‍टेशन पर जिला समन्‍वय समिति बैतूल गायत्री परिवार ट्रस्‍ट आमला और नगर के सभी संगठन स्‍वागत करेंगे। गायत्री प्रज्ञापीठ आमला के मुख्‍य प्रबंध ट्रस्‍टी बी.पी. धामोड़े एवं आयोजन समिति ने नगर के सभी संगठनों से इस कलश के स्‍वागत हेतु रविवार दिनांक 24 अगस्‍त 2025 को दोपहर 01:50 पर रेल्‍वे स्‍टेशन आमला जंक्‍शन आने का अनुरोध किया है।

उत्कृष्ट पुलिस कार्यप्रणाली की हुई सराहना, डीजीपी डिस्क आवर्ड से नवाजे जाएंगेआमला टी आई राजेश सातनकर !

Excellent police functioning appreciated, Amla TI Rajesh Satankar will be honored with DGP Disc Award! हरिप्रसाद गोहेआमला ! बैतूल जिले के थाना आमला में पदस्थ नवागत थाना प्रभारी राजेश सातनकर एवं बोड़खी चौकी प्रभारी अमित पंवार की उत्कृष्ट एवं बेहतर पुलिस कार्यप्रणाली की पुलिस विभाग द्वारा सराहना की गई है। गौरतलब हो की जिला पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झरिया,एडिशन एस पी कमला जोशी, एस डी ओ पी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में मुलताई में पदस्थ रहने के दौरान निरीक्षक राजेश सातनकर एवं उपनिरीक्षक अमित पवार ने अपनी सूझबूझ से एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया था साथ ही बेहतर साक्ष्य और गवाह की प्रस्तुति के कारण इस प्रकरण में अभियुक्तों को जेल भेजे जाने में अहम भूमिका निभाई थी।बतादे फरवरी 2024 में नागपुर बैतूल हाइवे के खंबारा टोल नाके के पास एक ढाबे पर एक बुरी तरह जले हुए शव की शिनाख्त हुई लगभग 98 प्रतिशत जले होने के कारण उसे पहचानना मुश्किल हो रहा था टीआई सातनकर एवं उप निरीक्षक अमित पवार ने अपनी सूझबूझ से इस शव की शिनाख्त की और प्रकरण का पर्दाफाश किया । महाराष्ट्र के गोंदिया में रहने वाले म्यूजिक टीचर का वह शव था और इसकी हत्या उसकी बेटी और दामाद ने ही कर दी थी और उसे महाराष्ट्र के गोरेगांव से लगभग 300 किमी मुलताई के पास लाकर ढाबे पर जला दिया था।लगभग 98 प्रतिशत जले शव की शिनाख्त करना चुनौतीपूर्ण था किन्तु इन पुलिस अधिकारी ने अपनी सूझबूझ से इस प्रकरण को सुलझाया और हत्यारे बेटी दामाद को गिरफ्तार करके जेल भिजवाया।मृतक के सिर के 12 सेमी लंबे बाल और खंबारा टोल नाके से घटना स्थल तक उस समय के वाहनों की आवाजाही और वाहन की रप्तार को आधार बनाकर केस की गुत्थी को सुलझाया।इस महत्वपूर्ण उपलब्धि एवं बेहतर पुलिसिंग पर सभी ने आमला टी आई राजेश सातनकर एवं बोड़खी चौकी प्रभारी अमित पवार को बधाई प्रेषित की है। मिली जानकारी अनुसार पुलिस मप्र के 53 जिले में से 80 पुलिस अधिकारियों को सम्मान के लिए चुना गया जिसमें बैतूल जिले से दो अधिकारियों का चुना जाना जिले के लिए गौरव की बात है।वही बैतूल जिले के दो पुलिस अधिकारि राजेश सातनकर एवं अमित पवार सहित मप्र के 80 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र के लिए चुना गया है।कैलाश मकवाना पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश द्वारा जारी पुलिस राजपत्र आदेश क्रमांक 1/2002 दिनांक 21/05/2002 में निहित प्रावधानों के तहत नवंबर 2024 के लिए आदेश जारी कर चयनित 80 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची जारी की है। पुलिस विभाग द्वारा उल्लेखनीय और आसाधारण कार्यों के लिए विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न सम्मान और पुरस्कार से अपने विभाग के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को नवाजा जाता है।एक ऐसा ही सम्मान डीजीपी प्रशंसा पत्र और डिस्क अवार्ड पुलिस विभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए दिया जाता है।यह विशेष पुरस्कार उन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जाता है जिन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों को सुलझाने और जनता की सेवा में उत्कृष्ट योगदान दिया है।

एकल अभियान अंचल समिति आमला ने मनाया रक्षा सूत्र कार्यक्रम ।

Ekal Abhiyan Zonal Committee Amla celebrated Raksha Sutra program. हरिप्रसाद गोहेआमला ! समिति ने सभी कार्यकर्ता को राखी बांधकर इस कार्यक्रम को संपन्न किया, एवं अंचल की आचार्य बहने एवं महिला समिति के द्वारा के प्रशासन विभाग को राखी बांधकर सम्मानित किया जिसमें उपस्थित अंचल समिति के अध्यक्ष भोला वर्मा अंचल समिति सचिव अधिवक्ता शिवपाल उबनारे राष्ट्र सेविका समिति विभाग कार्यवाहिका एवं आंचल की मां सीमा चौरिया दीदी राष्ट्रीय सेविका समिति जिला कार्यवाहिका निशा गाडवे महिला समिति की सक्रिय सदस्य अंबिका साबले अनुप सोनाने प्रशासन विभाग से एस आई दयाशंकर पठारिया , राम मोहन यादव , पंचम नागवंशी , विजय मरकाम एवं पूर्ण कालिक कार्यकर्ता अंचल प्रमुख ओम प्रकाश मरावी अभियान प्रमुख पप्पू उपराले प्रशिक्षण प्रमुख सोहन विश्वकर्मा कार्यालय प्रमुख प्रकाश साकरे गतिविधि प्रमुख सोनू यादव संच प्रमुख रुपेश बिस्सांद्रे सुधीर पवार अजीत यादव छोटू यादव राजेश यादव जगदीश यादव संजीव व्यास अशोक यादव आरती यदुवंशी सरिता वट्टी एवं आमला संच की सभी आचार्य बहने उपस्थिति रही ।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live