LATEST NEWS

लाइफ कॅरियर स्कूल द्वारा विशाल तिरंगा रैली का किया आयोजन

Life Career School organized a huge tricolor rally

हरिप्रसाद गोहे आमला ! मध्यप्रदेश शासन एवं शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार लाइफ कॅरियर सी. बी.एस.ई स्कूल एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । तिरंगा रैली को थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना एवं नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष नितिन गाडरे द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया । तिरंगा रैली तहसील कार्यालय से प्रारंभ होकर न्यू मार्केट, जनपद पंचायत चौक, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, रेलवे कोलोनी तथा भीमनगर से होकर लाइफ कॅरियर सी.बी.एस.ई. स्कूल एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पहुँचकर रैली का समापन किया गया । तिरंगा रैली में विधार्थियों ने महात्मा गाँधी पंडित जवाहर लाल नेहरू, भगतसिंह, चन्द्रशेखर आजाद, बाबा साहब अम्बेडकर, महाराणा प्रताप, झॉसी की रानी लक्ष्मी बाई, सरोजिनी नायडू, मदरटेरेसा, इन्दिरा गाँधी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, राधा कृष्ण आदि, की वेश भूषा धारण कर उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया। तिरंगा रैली में स्कूल के विधार्थियों द्वारा देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर नारे लगाये गये। घोड़े पर सवार झॉसी की रानी लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज, भारत माता आदि की वेश भूषा में विधार्थी आकर्षण का केन्द्र रहे। तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया जिनमें नगर पालिका उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, रोहित हारोडे, राकेश शर्मा, मयूर सुरजेकर तथा बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष हीरामन नागपुरे, एडवोकेट राजेन्द्र उपाध्याय, म.प्र. हाईकोर्ट एडवोकेट शाहिद उल्ला बेग, एडवोकेट हसीब बेग तथा शाला प्रबंधन समिति के सदस्य भी शामिल हुए। तिरंगा रैली को सफल बनाने में थाना प्रभारी आमला श्री सत्यप्रकाश सक्सेना एवं समस्त पुलिस स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। लाइफ कॅरियर सी.बी.एस.ई स्कूल की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती चंदा सरकार एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रश्मि सोनी तथा सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ ने भी सहयोग प्रदान किया। दोनो ही स्कूलो के प्राचार्यों ने पुलिस विभाग, जनप्रतिनिधियों, बार ऐसोसिएशन आमला, व्यापारी संघ, पालकगण एवं बढ़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया ।

देशभक्ति का उमड़ा सैलाब , हाथों में तिरंगा लेकर निकले विद्यार्थी ।

A wave of patriotism surged, students came out with the tricolour in their hands.

A wave of patriotism surged, students came out with the tricolour in their hands. पैराडाइज स्कूल ने तिरंगा रेली का किया आयोजन । हरिप्रसाद गोहे  आमला ।। स्थानीय पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल आमला द्वारा आज तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । जिसमे पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओ के साथ बोडखी पुलिस चौकी प्रभारी  रघुवंशी जी अपने पूरे स्टाफ के साथ सम्मिलित हुवे ।  रैली के दौरान छात्र छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था । देशभक्ति से ओतप्रोत होकर छात्र छात्राओं ने  देश भक्ति के नारे लगाए  । रैली के दौरान आम लोगो का भी सहयोग एवं उत्साह देखने को मिला । रैली को सफल बनाने में विद्यालय के  प्रवीण दिघड़े, संदीप देवड़े, राजेश नागले, रोहन चौहान, ममता पवार, आशा विश्वकर्मा, मल्लिका पाल, लीना मिश्रा, हीरा कापसे, कु तेजस्विनी माथनकर, कु करुणा चौकीकर, तारिका गोहे, दुर्गा देशमुख, कु प्रज्ञा मकोड़े,पुष्पा पवार, कु खुशबू साहू आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर दौड़ लगायेगे बरेली के धावक

Runners of Bareilly will run with the national flag in their hands

Runners of Bareilly will run with the national flag in their hands हरिप्रसाद गोहेआमला/बरेली। घर पर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत बरेली नगर परिषद मैदान से एक दौड़ देश के नाम मैराथन दौड़ का भव्य शुभारंभ बुधवार 14/08/2024 प्रातः 7,30 बजे से होंगा । धावक रामप्रसाद गोहे से प्राप्त जानकारी अनुसार एक दौड़ देश के नाम मैराथन दौड़ नगर परिषद् बरेली से प्रारंभ होकर सिविल अस्पताल,पिपरिया नाका,एस बी आई बैंक,गोगिया जी के सामने से होकर शनि मंदिर,मेडिकल लाईन , तहसील कार्यालय के सामने से बायज स्कूल , एच डी एफ सी बैंक,डिवाइडर से होते हुए काली जी मंदिर, थाने के सामने से होकर तहसील कार्यालय पहुंच मैराथन दौड़ का समापन होंगा।उक्त आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागी अपने , अपने हाथों में तिरंगा रख दौड़ लगायेगे । उन्होंने बरेली क्षेत्र के युवाओं एवं दौड़ में रुचि रखने वालो से आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की है ।

उपहार मे बांटे पौधे, झूला झूलकर , महिलाओं ने मनाई हरियाली तीज

Women celebrated Hariyali Teej by distributing plants as gifts and swinging.

हरिप्रसाद गोहे आमला ! बुधवार को बोड़खी मे आयोजित हरियाली तीज के इस कार्यक्रम मे आमला एवं बोड़खी क्षेत्र की महिलाएं बड़ी तादाद मे शामिल हुई। लोणारी कुनबी समाज संगठन के बैनरतले आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने यहां पर झूला झूला तो एक-दूसरे को उपहार मे पौधे भी सौपें। उपस्थित महिलाओं ने इन पौधो की अपनी सुविधानुसार स्‍थान पर रौपकर इन्‍हें पूरी जिम्‍मेदारी के साथ पालनें का संकल्‍प भी लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन की अध्‍यक्ष मधुबाला धोटे ने कहा कि श्रावण मास का यह पवित्र त्‍योहार महिलाओं के वैवाहिक जीवन मे सुख-समृद्धि का त्‍योहार है इसलिए समाज परंपरागत रूप से यह त्‍योहार मनाता आ रहा है। कहा कि इस त्‍योहार से पारिवारिक जीवन सामंजस्‍य पूर्ण जीनें की कामना भी पूरी होती है। इस अवसर पर महिलाओं ने झूला झूलकर भी परंपराओं का निर्वहन करते हुए आनंद लिया। कार्यक्रम मे मीनाक्षी देशमुख संध्‍या साबले कल्‍पना वागद्रे बेबी देशमुख लता कुबड़े शीतल देशमुख लता देशमुख संगीता माथनकर कंचना पांसे कंचना खंडाग्रे संगीता पंडागरे शकुन देशमुख सहित बड़ी संख्‍या मे महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन मनीषा चढ़ोकार ने किया।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा नगर मंडल आमला ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया ।

BJP Scheduled Caste Front Nagar Mandal Amla planted trees under the campaign 'One Tree in the Name of Mother'.

BJP Scheduled Caste Front Nagar Mandal Amla planted trees under the campaign ‘One Tree in the Name of Mother’. हरिप्रसाद गोहे  आमला। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर “एक पेड़ माँ के नाम”  देशव्यापी  अभियान आमला में भी चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा नगर मंडल आमला ने वृक्षारोपण किया और पौधो के संरक्षण की जिम्मेदारी लेते हुए ट्री गार्ड भी लगाया । मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मण चौकीकर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अजा मोर्चा द्वारा आज मप्र में वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आमला ब्लॉक में विभिन्न स्थानों अजा मोर्चा द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा 1000 पौधे आमला ब्लॉक में लगाए जाएंगे । और उनका पालन पोषण किया जाएगा कार्यकर्ताओं ने सुना मन की बात का 112 वां एपिसोड  । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कार्यकर्ताओं एवं वार्डवासियों के साथ बूथ क्रमांक 123 पर सुना, मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस ओलंपिक में विजयी खिलाड़ियों से संवाद किया और उनका उत्साह वर्धन किया । साथ ही  एक पेड़ माँ के नाम अभियान की सफलता पर खुशी जाहिर की । इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, अजा मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मण चौकीकर, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक नागले, राजेंद्र ढोलेकर, राजेश पंडोले, नितिन खातरकर, जयंत गोहे, मनोज कश्यप, विनोद परदेशी ,गीता ढोलेकर, रणधीर अतुलकर,मनोज दीवाने, अरुण उबनारे, शेखर पंडाग्रे, दीपक गाडरे, सहित मोर्चा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

भाजपा नगर मंडल आमला ने कारगिल विजय दिवस पर किया शहीदो को नमन

BJP Nagar Mandal Amla paid tribute to the martyrs on Kargil Vijay Diwas.

BJP Nagar Mandal Amla paid tribute to the martyrs on Kargil Vijay Diwas. कारगिल विजय दिवस पर विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने किया शाहिद परिजनों का सम्मान । अमर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित कर भाजपा आमला के कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मनाया कारगिल विजय दिवस । हरिप्रसाद गोहेआमला । कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पूरा होने पर भाजपा नगर मंडल आमला के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के पराक्रम के प्रतीक कारगिल विजय दिवस को उत्साह के साथ मनाया वही , शहीद स्मारक में युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त अमर शहीदों के बलिदान को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एव भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस मनाया। भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने आमला स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारत माता की जय, अमर शहीदो के जय घोष लगाए। वही विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने ग्राम आंधरिया में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजली अर्पित कर इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर के साथ शहीद परिजनों का सम्मान किया । इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने लेफ्टिनेंट कालिया और कैप्टन विक्रम बत्रा जैसे शहीदों के बलिदानों को याद किया तो भाजपा नेता चिरोजि पटेल एव अशोक नागले ने कारगिल युद्ध के दौरान दुर्गम भौगोलिक एवं विषम परिस्थितियों के बीच भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस एव शौर्य से भरी घटनाओं का उल्लेख भारत के इतिहास में कारगिल विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला । मंडल महामंत्री प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले ने कारगिल विजय दिवस रजत जयंती परअपने विचार व्यक्त किए।इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर वरिष्ठ भाजपा नेता चिरोंजी पटेल अशोक नागले हरी यादव प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले संजय जैन भोला वर्मा गोपेंद्र सिंह राजेंद्र ढोलेकर मुकेश राठौर नितिन देशमुख मयूर सुर्जेकर गणेश नरवरे नरेंद्र सोनी प्रदीप चौहान विनोद परदेसी अखिलेश गीतकर नितिन खातरकर एल डी साबले जयंत गोहे हरि मालवीय अशोक परिहार समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारिगण उपस्थित रहे ।

केंद्रीय विद्यालय छात्र परिषद का अलंकरण समारोह संपन्न

Investiture ceremony of Kendriya Vidyalaya Student Council concluded

Investiture ceremony of Kendriya Vidyalaya Student Council concluded हरिप्रसाद गोहेआमला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल आमला मे छात्र परिषद के शपथग्रहण समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्राचार्य मदनमोहन कटियार ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्राचार्य मदनमोहन कटियार ने सभी विद्यार्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र परिवार समाज के साथ ही राष्ट्र के भविष्य होते है। छात्र परिषद का गठन एक सराहनीय कदम है। जिससे छात्रों में दायित्व और नेतृत्वबोध विकसित होता है । छात्र आत्मनिर्भर होकर राष्ट्र निर्माण में अपने दायित्व और कर्तव्यों को बखूबी निभा सकता है । उन्होंने छात्र परिषद के सभी पदाधिकारियों को प्रतिज्ञा दिलाई और अपेक्षा की कि विद्यालय का हर छात्र शैक्षणिक सामाजिक सास्कृतिक खेल कूद स्काउटिंग और एन सी सी मे अग्रिम स्थान बनाकर देश के विकास में अपना योगदान दें । विद्यालय के चारों सदन शिवाजी, टैगोर,अशोक और रमन हाउस के कप्तान और उपकप्तान को अलंकृत किया गया । शिवाजी सदन से हाउस कप्तान शिखर भालेकर और हिमांशी ,टैगोर सदन से मयंक यादव और श्रेया विश्वकर्मा, अशोक सदन से मयूर चौकीकर और इशिका,रमन सदन से पार्थ भाखरे और अदिति गाडवे चुने गए। विद्यालय केप्टन ब्वाज ईशान डोरके उपकप्तान आरुष सोनी, विद्यालय कप्तान गलर्स सृष्टि गायकी और उपकप्तान ताप्ती सूर्यवंशी, को चयनित करके दायित्व दिया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कंचन तिवारी और आभार प्रदर्शन श्रीमती तब्बसुम खान ने किया।

स्टॉप डायरिया कैंपियन के तहत जनपद क्षेत्र के सभी विद्यालयों में एक साथ हुआ हाथ धुलाई का कार्यक्रम …

Under the Stop Diarrhea Campaign, a hand washing program was held simultaneously in all the schools of the district.

Under the Stop Diarrhea Campaign, a hand washing program was held simultaneously in all the schools of the district. हरिप्रसाद गोहेआमला । जनपद पंचायत आमला अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया का प्रकोप को कम करने के लिए सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को व्यवस्थित तकनीकी रूप से कैसे हाथ धुलाई करना है जीस बारे में विद्यालयों में प्रशिक्षण दिया गया । एवं विकासखंड के सभी विद्यालय में हाथ धुलाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ-साथ ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक की मौजूदगी में एवं अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किए गए ! ग्राम पंचायत ग्राम बोरी खुर्द जनपद आमला में स्टाफ डायरिया कैंपियन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत माननीय गणेश यादव जनपद अध्यक्ष एवं ब्लॉक समन्वयक SBM की उपस्थिति में हाथ धुलाई कार्यक्रम माध्यमिक शाला बोरी में आयोजित किया गया |वहीं अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत काठी, डूडरिया, खांडे पिपरिया में भी स्कूली बच्चों को हाथ धुलाई का प्रशिक्षण दिया एवं डायरिया से कैसे बचाव करे उपाय बताए ।

गुरूपूजन कर पंच कुण्‍डीय गायत्री महायज्ञ में समर्पित की आहुतियां

After worshiping Guru, offerings were made in Panch Kundiya Gayatri Mahayagya.

After worshiping Guru, offerings were made in Panch Kundiya Gayatri Mahayagya. हरिप्रसाद गोहेआमला । अखिल विश्‍व गायत्री परिवार आमला द्वारा गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में गुरूपुर्णिमा पर्व हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर सैकड़ों साधको ने अपने अनुष्‍ठान की पुर्णाहुती समर्पित कि व बृम्‍हास्‍त्र साधना के साथ 40 दिवसीय सवा लक्ष गायत्री पुरष्‍चरण हेतु संकल्‍प लिया वहीं साधको द्वारा गुरूदिक्षा लेकर साधना के मार्ग को अपनाया । इस अवसर पर प्रज्ञापीठ के मुख्‍य ढ्रस्‍टी बी पी धामोड़े,एस पी डढोरे ने गायत्री साधना हेतु मार्गदर्शन दिया ।पंच कुण्‍डीय गायत्री महायज्ञ और महाप्रसादी कार्यक्रम में साधको द्वारा बढ चढकर हिस्‍सा लिया वहीं भरत धोटें और नर्मदा सोलंकी द्वारा गुरूपुर्णिमा पर्व पर संगीत की प्रस्‍तुती दी गई । कार्यक्रम में भोजनालय में प्रसादी बनाने हेतु त्रषभ पंवार एवं महिला मंडल द्वारा प्रसादी निर्माण कर सभी परिजनो को वितरित किया । इस अवसर पर सभी ट्रस्टी एवं समन्‍वयक समिति के सदस्‍यों द्वारा आगामी 4 सितम्‍बर 2024 को हसलपुर की रामटेक पहाड़ी पर वृक्षगंगा अभियान के तहत करंजी के पौधों का रोपण कर अपने अभियान को गति देने हेतु योजना बनाकर परिजनो से पौधो को लगाने हेतु चर्चा कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आग्रह किया । गुरूपुर्णिमा पर्व पर गायत्री परिवार के के सूर्यवंशी, वंदना ढढोरे, विमला पंवार, माधुरी मालवीय ,श्रद्धा मालवीय ,पंचफूला देशमुख ,उमा देशमुख, गुलाबराव ओडुकले, देवकरण टिकारिया ,राजेश मालवी, वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता अनिल पाठक, राजेन्‍द्र उपाध्‍याय, नितिन देशमुख, अनिल सोनी आदि परिजन मौजूद रहे । ट्रस्‍टी ठाकुर दास पंवार ने बताया कि गायत्री परिवार बृम्‍हास्‍त्र साधना का क्रम चला रहा है जिसमे एक बैठक में 10 माला गायत्री महामंत्र के साथ एक माला महामृत्‍युंजय मंत्र का जप वंदनीय माता जी जन्‍म शाताब्‍दी तक परिजनो द्वारा चलाया जाना है । इस हेतु इच्‍छुक परिजन अपना पंजीयन करवा ले जिसकी जानकारी शांतिकुंज हरिद्वार दोष परिमार्जन हेतु भेजी जायेगी । गायत्री परिवार के निलेश मालवीय ने बताया की आगामी 04 अगस्‍त दिन रविवार को हसलपुर की रामटेक पहाड़ी पर करंजी के पौधे लगाकर वृक्षगंगा अभियान को गति देने ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्‍या में पंहुचकर श्रम दान करने जिससे इस प्रकृति का संरक्षण हो ।

पैराडाइज स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की स्थापना कर धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा का महापर्व 

The great festival of Guru Purnima was celebrated with great

The great festival of Guru Purnima was celebrated with great pomp by installing Goddess Saraswati, the goddess of knowledge, in Paradise School. हरिप्रसाद गोहे  आमला । गुरु,शिष्य, गुरुजी एवं विद्यार्थी के बीच अमिट कड़ी का महापर्व गुरु पूर्णिमा रविवार पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल बंधा रोड आमला में स्कूल शिक्षण समिति अध्यक्ष केपी सिक्केवाल शाला परिवार सदस्य एवं शाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों की गरिमामय उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर स्कूल में मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की गई बाद सुंदर कांड का आयोजन किया गया । शाला के प्राचार्य अनुराग मालवीय से प्राप्त जानकारी अनुसार  गुरू पूर्णिमा पर्व पर माता सरस्वती की स्थापना आमला स्थानीय पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्या की देवी माता सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की गई । इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री के पी सेक्केवाल द्वारा विधिवत पूजन कर विद्यालय परिसर में माता की प्रतिमा की स्थापना की गई । विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिका इस अवसर पर उपस्थित थे साथ ही विद्यालय की छात्राए नौ देवियों के रूप में कार्यकम में उपस्थित थी । मूर्ति स्थापना के बाद सुंदर काण्ड का की सुंदर प्रस्तुति निलेश खड़गड़े वा ग्रुप के द्वारा की गई ।  कार्यक्रम में विद्यालय के राजेश नागले, प्रवीण दिघडे, सुनील करारे, अभीकेश सातनकार, श्रीमती ममता पवार, श्रीमती आशा विश्वकर्मा, श्रीमती हीरा कापसे, श्रीमती दुर्गा देशमुख, श्रीमती पायल सातनकार, कुमारी प्रिय झारबड़े, कुमारी खुशबू साहू,  कुमारी तेजस्विनी मथनकर, कुमारी डॉली साहू, कुमारी पूजा हरोड़े, कुमारी करुणा चौकीकर, कुमारी कंचन चौकीकर, कुमारी प्रज्ञा मकोड़े, कुमारी शारदा झरबडे, श्रीमती अनिता डोंगरे, श्रीमती रश्मि देशमुख, श्रीमती प्रियंका ठाकुर, कुमारी सोनल सिंह, कुमारी शिखा यादव, श्रीमती बनायित, श्रीमती तयवाड़े,  श्रीमती सोनाली खातरकर, श्रीमती प्रियंका बेडरे आदि उपस्थित थे ।

अभियान हरियाली और रास्ता :- शहर की सड़को के किनारे हरियाली लाने प्रदितिशील व्यापारी संघ चला रहा वृक्षारोपण अभियान

Greenery and departure campaign:- Greenery along the city roads, Natural Trade Association launched tree plantation campaign

Greenery and departure campaign:- Greenery along the city roads, Natural Trade Association launched tree plantation campaign हरिप्रसाद गोहेआमला । प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला द्वारा बीते चार वर्षो से सतत जारी वृक्षारोपण का यह अभियान अब मुहूर्त रुप लेने लगा है । संगठन के बेहतर एवं सफल प्रयासों से शहर की मुख्य सड़कों के किनारे रोपित पौधो ने अब पेड़ का रूप लेना शुरू कर दिया है । संगठन का उद्देश्य अब सड़को के किनारे हरियाली लाना है । जिसके लिए संगठन से जुड़े कार्यकर्ता अध्यक्ष अनिल सोनी के मार्गदर्शन में इस वर्ष भी शहर में हरियाली और रास्ता अभियान चलाकर सड़को के किनारे वृक्षा रोपण कर हरियाली लाने पहल कर रहे है । संगठन द्वारा जारी वृक्षारोपण अभियान की नगर में प्रशंशा हो रही है । संगठन से जुड़े यशवंत चडोकार से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 4 वर्षों से लगातार प्रगतिशील व्यापारी संगठन अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए नगर को हरा भरा बनाने एवं पर्यावरण को संतुलित करने हेतू सड़क के विभिन्न मार्गों के किनारे पर वृक्षारोपण करता आ रहा है । प्रकृतिसेवा के इस क्रम में इस वर्ष भी संगठन द्वारा सड़क के किनारो पर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें नीम, बादाम गुलमोहर, आम, लक्ष्मीतरु के पौधे शहर के रतेडा रोड, कोर्ट परिसर के सामने, जंबाडा रोड पर लगाए गए। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी ,सचिव सुभाष देशमुख, संरक्षक जयंत सोनी ,राजीव मदान चंद्रशेखर सोनी यशवंत चढ़ोकार ,राजेंद्र उपाध्याय, देवेंद्र सिंह राजपूत ,दिलीप चौकीकर, संतोष राठौर, राजेश धोटे , कपिल सिसोदे सहित कई सदस्यों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पौधे लगाए एवं इन पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया । संघ द्वारा पूर्व में लगाए गए पौधे अब शहर के विभिन्न भागों में अपनी कहानी स्वयं कह रहे है, विगत वर्षों में प्रगतिशील व्यापारी संघ द्वारा लगाए ये पौधे अब वृक्ष बनने की ओर अग्रसर है एवं शहर का सौंदर्य बढाते हुए लहलहाने लगे हैं। आने वाले कल में निश्चित ही ये पौधे पर्यावरण की शुद्धता के साथ पृथ्वी पर बढ़ रहे तापमान से हम सबकी रक्षा करेंगे, थोड़ा ही सही लेकिन यदि सब मिलकर प्रयास करें और प्रत्येक व्यक्ति पांच पौधे लगाए तो पर्यावरण के स्वरूप को जरूर बदला जा सकता है। इस अवसर पर संघ द्वारा कहा गया कि प्रगतिशील व्यापारी संघ तो प्रकृति सेवा के लिए संकल्पित तो है ही,और आने वाले वर्षों में भी संघ द्वारा हरियाली व पर्यावरण हेतू प्रयास किये जाते रहेंगे, पर यही अपील हम सभी नागरिकों से भी करते है, सभी शहरवासी अगर पौधे लगाकर उनके संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहें तो बहुत जल्द सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे, एवं हमारा आमला वापस उसी रूप में आ जायेगा जैसा कुछ दशक पहले वो अपनी हरी-भरी तासीर के लिए जाना जाता था ।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live