LATEST NEWS

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय आमला के 8 वी कक्षा के छात्र सक्षम हारोड़े ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिलाया प्रथम स्थान

Saksham Harode, student of 8th class of PM Shri Kendriya Vidyalaya Amla, got first place in the science exhibition. हरिप्रसाद गोहे आमला ! पी .एम. श्री केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स आमला के छात्र सक्षम हारोड़े जिसका चयन ५१ वी संभाग स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में हुआ था उसने दो दिवसीय कार्यक्रम में के आई आई टी भुवनेश्वर में आयोजित हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भोपाल संभाग की ओर से भाग लेते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और राष्ट्र मे प्रथम स्थान प्राप्त करके आमला का नाम रोशन किया जिससे विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं , शिक्षकों और समाज के सभी प्रबुदधजनो में हर्ष व्याप्त है ! छात्र सक्षम हारोड़े की इस राष्ट्रीय उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह विज्ञान के नवाचार और प्रयोगों पर उपलब्धि प्राप्त करते रहने और विद्यालय को गौरवान्वित करने की मंशा जाहिर की और छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के अन्य छात्रों को भी इससे प्रेरणा लेने और आगे बढ़ने का संकल्प लेने की मंशा जाहिर की छात्र के चयन पर विद्यालय के उप प्राचार्य राज कुमार विश्वकर्मा विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, करुणा येडे सहित अन्य शिक्षकों और विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र को बधाई दी। भुवनेश्वर से प्रथम स्थान पाकर आमला लौटने पर कल विद्यालय में सक्षम हारोड़े को प्राचार्य मदन मोहन कटिहार ने प्रार्थना सभा में प्रमाण पत्र और मेडल वितरित करते हुए विद्यालय के लिए एक विशेष उपलब्धि बताते हुये हर्ष और संतोष व्यक्त किया ।

मनोकामना नाथ नागेश्वर शिव मंदिर में रामनवमी पर हुआ सीताराम कीर्तन का समापन

Sitaram Kirtan concludes on Ramnavmi in Manokamna Nath Nageshwar Shiv Temple हरिप्रसाद गोहे आमला ! रामनवमी के पावन अवसर पर हवाई पट्टी स्थित मनोकामना नाथ नागेश्वर शिव मंदिर में नौ दिवसीय सीताराम कीर्तन का समापन हुआ।श्री श्री 1008 महंत रघुवरदास जी महाराज चतुर्भुजी भगवान का मंदिर विद्याकुण्ड अयोध्या निवासी के मार्गदर्शन में आयोजित सीताराम कीर्तन को 40 वर्ष पूर्ण हुए । पूर्णाहुति महंत श्री विशंभरदास जी महाराज निवासी अयोध्या के मुखरबिंद से संपन्न हुई ।साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद गृहण किया। लक्ष्मण चौकीकर ने बताया कि 9.4.2024 से प्रारंभ होकर 17.4. 24 रामनवमी पर सीताराम कीर्तन संपन्न हुआ । प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र पर शिव मंदिर में नौ दिनों तक सीताराम कीर्तन का आयोजन होता है, उमराव चौकीकर भगत जी के रामायण मंडल द्वारा पिछले 40 वर्षो से रामनवमी के अवसर पर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपनी धर्मपत्नी मंजू पंडाग्रे के साथ शिव मंदिर पहुंचकर प्रसाद गृहण किया और आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर बोड़खी,आमला, सारणी, बैतूल, देवगांव, छावल, खापा, बोरी, रतेड़ा, जमदेही, नांदीखेड़ा, धौसरा, खिड़की,भारत भारती, जामठी, आवरियां, अंधारिया, अंबाडा, पंखा, बेलमंडई सहित विभिन्न ग्रामों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भंडारे में प्रसाद गृहण किया ।

रेल प्रशासन ने डॉक्टर बी. आर अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई

Railway administration celebrated the birth anniversary of Dr. BR Ambedkar with great pomp. हरिप्रसाद गोहे आमला ! ऑल इंडिया एससीएसटी रेलवे एम्पलाईज एसोसिएशन शाखा अमला द्वारा डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती 16 अप्रैल को टिकट बुकिंग ऑफिस के सामने मनाई ! कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य , गायन, ड्राइंग ,प्रतियोगिता में भाग लिया ! कार्यक्रम के अतिथि श्री मदन मोहन कटियार (प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय ),श्री एके जैन ( CCCOR) , श्री गजानन के इंगोले (ADEE), डॉ. लवी आर्य, डॉ.प्रदीप जयंत, डॉ.मुकेश बगद्रे, एसके गुप्ता (SS) कार्यक्रम में उपस्थित थे ! सभी डिपो इंचार्ज, एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज विश्वकर्मा नितिन देशमुख गणमान्य नागरिक एवं सभी रेलवे कर्मचारी संगठन, आमला के सभी सामाजिक संगठन , पत्रकार संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ता , पत्रकार साथी आप सभी कार्यक्रम में उपस्थित थे !

सेक्टर ऑफिसरों को दिया प्रशिक्षण मतदान के लिए क्या क्या होगी मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था 

Sector officers were given training regarding what arrangements will be made at the polling centres for voting. हरिप्रसाद गोहे  आमला । बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा क्षेत्र 29 का मतदान 7 मई को होना है इसके लिए निर्वचन आयोग द्वारा व्यपाक स्तर पर तैयारियां पूण कर ली है। निर्भीक निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दी जा रही है, इस क्रम में मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त आब्जर्वर प्रदीप कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में सेक्टर ऑफिसरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में दिया गया, जहां 26 सेक्टर आफिसर 2 आरक्षित सेक्टर आफिसर उपस्थित थे। जिला रिटर्निंग आफिसर नरेन्द्र सूर्यवंशी की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया ,प्रशिक्षण में सेक्टर आफिसर के दायित्व को निर्वाह करने एव समय के पाबंद होने के निर्देश दिए गए प्रशिक्षण में ‘आब्जर्वर प्रदीप कुमार ठाकुर’ ने कहा कि 26 अप्रेल से ऐसे मतदाताओं के निवास पर जाकर होम वोटिंग करना जो चल नही सकते है या जो मतदान केन्द्र तक जाने की स्थिति में नही है। ऐसे मतदाताओं के निवास पर पहुचकर होम वोटिंग के माध्यम में मतदान कराना सुनिश्चित किया जाए। वही सेक्टर ऑफिसरों के द्वारा समय का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाए कि मतदान दल एव रुतगाइड,पीठासीन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी(1) पीठासीन अधिकारी(2) सभी अपने समय पर अपने अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा।रुटगाइड को समय पर पहुचकर वहानो को रवाना करना है। वही समय पर मतदान केन्द्र पर पहुचकर सेक्टर ऑफिसर को सूचित करना होगा। मतदान के एक दिन पूर्व ईवीएम का होगा परीक्षण………….. आमला विधानसभा 130 के लोकसभा चुनाव के लिए आमला विधानसभा में 276 पोलिंग बूथ बनाए गए है जिसमे कुल 331  इवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में रखा गया है। लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को मतदान कराया जाएगा। 6 मई को मतदान दल द्वारा ईवीएम मशीन हैंडवर्क की जाएगी। मतदान दल को ईवीएम मशीन हैंडवर्क करने के पूर्व सभी ईवीएम मशीनों का परीक्षण किया जाएगा। इसके पश्चात ही मतदान दल को ईवीएम मशीन दी जाएगी। पीठासीन अधिकारी करवाएंगे सबसे पहले माकपोल……. 7 मई को 276 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे सबसे पहले पीठासीन अधिकारीरो द्वारा मतदान के पूर्व ही माकपोल(दिखावटी मतदान) कराकर ईवीएम मशीन अंतिम बार सही रूप से जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शरू कराई जाएगी। जानकारी देते हुए आमला विधानसभा 130 के सहायक रिटर्निंग आफिसर शैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि मतदान के पूर्व पीठासीन अधिकारियों के द्वारा माकपोल (दिखावटी मतदान) कराकर ईवीएम मशीन अंतिम बार सही रूप से जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शरू कराई जाएगी।

मां वैष्णवी धाम तिरनघाट में देवी भागवत महापुराण का हो रहा आयोजन 

Devi Bhagwat Mahapuran is being organized at Maa Vaishno Dham Kiran Ghat. हरिप्रसाद गोहे  आमला । चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर शहर सहित अंचल के विभिन्न देवीधामो में नवरात्रि की धूम है । अयोजन को लेकर सभी देवीधामों में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन आयोजित किए जा रहे है। इधर ब्लाक मुख्यालय से सटे ग्राम बरंगवाडी स्थित मां वैष्णवी देवीधाम तिरनघाट में दिनांक  09 अप्रैल 2024 से संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन बाबा बारंगदेव की तपोधरा में लगातार दूसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा हे । जहां देवी भागवत कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जन पहुंच रहे हे। प्राप्त जानकारी अनुसार संगीतमय देवी भागवत महा पुराण का वाचन स्थानीय कथा वाचक व्यास महेश महाराज के मुखारबिंद से श्रवण कराया जा रहा हैं । क्था का आयोजन तिरंनघाट परिवार एवं समस्त क्षेत्रवासी के सौजन्य से किया जा रहा है। क्षेत्र के गणमान्य नागरिक महेश साहू, किशोरी राठौर, दादा शिवपाल सिंह ठाकुर, दिलीप सागरे, अभिमन्यु सोनपुरे ने क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता से बुधवार दिनांक 17/4/2024 को भागवत कथा समापन अवसर, पर आयोजित विशाल भंडारे एवं डंडार प्रतियोगिता में पहुंच कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की है। मंगलवार कथा समाप्ति उपरांत आरती में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे ।

विशाल मार्ग दर्शन एवं जांच शिविर का हुआ आयोजन

A huge guidance and check-up camp was organised. हरिप्रसाद गोहे आमला/बैतूल । आज विश्वकर्मा मन्दिर बैतूल गंज में स्व.अभिषेक मालवी एवं शैलेन्द्र मालवी की स्मृति में विश्वकर्मा बढ़ई समाज समिति जिला बैतूल के तत्वावधान में विशाल मार्गदर्शन एवं जांच शिविर का आयोजन आयोजित किया गया। इस मौके पर बैतूल हरदा  सांसद डी उईके, बैतूल विधायक हेमन्त खंडेलवाल, पूर्व विधायक अलकेश आर्य,भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, सुनील गुडु शर्मा,न.पा. उपाध्यक्ष महेश राठौर द्वारा दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । आयोजित शिविर में डॉ महिमा सोनवानी  (एम.डी.) डॉ अरूण जयसिंगपुरे, डॉ गौरव मालवी एवं उनकी टीम द्वारा 185 पुरूष एवं 148 महिलाओं का शुगर, बी.पी. थाइराइड फ्री चेकप किया गया । इस अवसर पर  सांसद दुर्गादास उईके, बैतूल विधायक हेमन्त खंडेलवाल, पूर्व विधायक अलकेश आर्य ,भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, न.पा.उपाध्यक्ष महेश राठौर, भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवार,तपन मालवी,पवन यादव,भाजपा सोशल मीडिया जिला सह संयोजक मनीष मिसर,भाजपा नेता सुनील गुडु शर्मा द्वारा डॉक्टरों व उनकी टीम को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सांसद डी. डी. उइके, बैतूल विधायक हेमन्त खंडेलवाल द्वारा सम्बोधित भी किया । कार्यक्रम में सन्तोष यादव,सुनिल पवार,विश्वकर्मा बढ़ई समाज समिति जिलाध्यक्ष गणेश मालवी, उपाध्यक्ष डॉ रामदयाल विश्वकर्मा,डॉ  आर के मालवी,ऋषिराम युवा मंच प्रमुख देबेन्द्र बबलु मालवी, मालवी ,कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष मालवी,सचिव शशिकांत मालवी,सह सचिव देव कुमार मालवी,सुदेश (बल्लू)मालवी,कमल मालवी, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र मालवी,विवेक गुडु मालवी,युवा मंच अध्यक्ष विनय (बंटी) मालवी,कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र जित्तू मालवी,मनीष मालवी,मनोज मालवी,नितेश (बंटी)मालवी,भूपेंद्र (पीलू) मालवी महिलामण्डल कार्यकारी अध्यक्ष अंजली गोवर्धन मालवी सचिव ममता विवेक मालवी,कोषाध्यक्ष  पुष्पा शशि कांत मालवी,कविता कमल मालवी महद गाँव,मीनाक्षी मालवी,आमला महिलामण्डल सचिव सहित समाज समिति प्रमुख बलवीर मालवी उपस्थित थे ।

भाजपा अजा मोर्चा ने मनाई अंबेडकर जयंती, अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन किए अर्पित 

BJP Aja Morcha celebrated Ambedkar Jayanti, paid homage by garlanding Ambedkar statue. हरिप्रसाद गोहे  आमला । भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चाr के नेतृत्व में आज बस स्टैण्ड एवं नगर पालिका स्कूल स्थित डॉ अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर भाजपा अजा मोर्चा ने अंबेडकर जयंती मनाई । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर ने कहा कि डॉ अंबेडकर अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे । उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष कर, शिक्षा के माध्यम से विश्व में अपनी पहचान बनाई । उन्होंने शोषित वर्ग के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया । वहीं मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने सभी वर्गो के विकास के लिए कार्य किया। आज भी उनके विचार प्रासंगिक है, भाजपा सरकार ने समाज के वंचित वर्ग के लोगो के लिए अनेको जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिसका लाभ सभी को मिल रहा है । मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मण चौकीकर ने कहा कि भारत रत्न डॉ बाबासाहब अंबेडकर ने समाज के अंतिम छोर के वंचित और पीड़ित व्यक्ति के विकास के लिए हमेशा संघर्ष किया। साथ ही महिलाओं की शिक्षा और समानता के लिए भी विशेष प्रयास किए । अजा मोर्चा नगर मंडल, बस्ती संपर्क अभियान के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग के लोगो के उत्थान के लिए काम कर रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर, मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख,प्रदेश कार्य सदस्य अशोक नागले, मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मण चौकीकर, प्रदीप ठाकुर, राजेश पंडोले, हरी यादव, भोला वर्मा, हेमंत गुगनानी, नितिन देशमुख, निलेश राठौर, रणधीर अतुलकर, प्रदीप चौहान, लीलाधर साबले, राजेश अमरोही, हरी मालवीय, शिवपाल उबनारे, कमलेश अतुलकर, निखिल, अन्नू यादव,शैलेश सोनी सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर रैंप और व्हील चेयर की रहेगी व्यवस्था

Ramps and wheel chairs will be provided to handicapped voters at polling stations हरिप्रसाद गोहे आमला । बैतुल हरदा हरसूद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 29 के चुनाव को लेकर दिव्यांगों के लिए भी मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था की जाएगी । आमला विधानसभा क्षेत्र 130 के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर शैलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिव्यांग मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, होम वोटिंग, समेत कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। दिव्यांग मतदाताओं की चुनाव प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, निर्वाचक नामावली में उनके नाम की प्रविष्टि और उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं से संबंधित विषयों का पर्यवेक्षण करेंगे।वही दिव्यांग मतदाताओं को चयनित कर उनकी सूची बनाई जा रही है। जो दिव्यांग मतदाता बिल्कुल भी चल नही पाते है। उनके लिए उनके निवास पर जाकर होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी। 26 अप्रैल से दिव्यांग मतदाताओं के निवास पर पहुचकर होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। सहयोग के लिए वॉलिंटियर रहेंगे मौजूद अमला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 130 के सहायक रिटर्निग ऑफिसर शैलेंद्र बडोनिया ने बताया 276 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग करने के लिए वॉलिंटियर मौजूद रहेंगे। निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अंतर्गत वॉलिंटियर बीएलओ,सेवा देंगे। मतदाताओं की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि लोग इसके उपयोग से अवगत हो सकें। कोई भी व्यक्ति ऐंड्रॉयड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर और आईफोन से वोटर हेल्पलाइन को डाउनलोड कर सकते है। निर्वाचन द्वारा जारी 1950 हेल्पलाइन नंबर पर समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। वही सक्षम एप्स के माध्यम से दिव्यांग मतदान आपने मतदान केन्द्र के लिए जनपद पंचायत,नगर पालिका के द्वारा वहानं की सुविधा के लिए मांग कर सकते है। विंकलांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी ……. मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, के साथ दिव्यांगों को कतार में नही लगना पड़ेगा दिव्यांग मतदाता सीधे मतदान कर सकेंगेवही प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और शेड समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने व पहुंचाने के लिए व्हील चेयर उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र के लिए उचित पहुंच पथ के साथ मानक, निदेशक सूचकों के साथ मतदान कक्ष के मार्ग पर संकेतक लगा रहेगा दिव्यांगजनों को घर-घर तक वोटर पर्ची का वितरण और मतदान के पूर्व उनके मतदान केंद्र का लोकेशन बताया जाएगा. दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ईवीएम में ब्रेल लिपि में सुविधा प्रदान की जाएगी।

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए गए ईवीएम मशीन में नमी ना आए स्ट्रांग रूम की छत को किया क्वार्ड ।

Security arrangements of the strong room were increased. The roof of the strong room was quarantined to prevent moisture from entering the EVM machines. हरिप्रसाद गोहे  आमला । बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा संसदीय क्षेत्र 29 के चुनाव आगामी 7 में को संपन्न किए जाने को लेकर प्रशासनिक हल्को में तैयारियां बड़े जोरों से की जा रही है। आने वाली 7 में को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।स्ट्रांग रूम के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीन में नमी ना आए इसके लिए स्ट्रांग रूम की छत को तिरपाल से क्वार्ड किया गया है। खासबात है कि अभी हल्की हल्की बारिश  होने के कारण ईवीएम मशीन में नमी ना आए इसको देखते हुए निर्वाचन के निर्देश पर स्ट्रांग रूम के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। आमला विधानसभा 130 के सहायक रिटर्निंग अधिकारी शलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि मौसम का मिजाज बदल रहा है। समय-समय पर हल्की बारिश हो रही है। बारिश को देखते हुए निर्वाचन के निर्देश पर स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीन में नमी ना आए एवं किसी प्रकार की ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी ना आए इसको देखते हुए स्ट्रांग रूम की छत को तिरपाल से क्वार्ड किया गया है। मौसम के बदलाव को देखते हुए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है। अधिसूचना को पर्दशित करने के निर्देश..…… जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना भी जारी की गई है, अधिसूचना प्रारूप (1) का प्रकाशन भी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आमला विधानसभा 130 के सहायक रिटर्निंग अधिकारी शलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन में अधिसूचना प्रारूप(1) को पर्दशित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है  निर्वाचन का संचालन नियम, 1961 के नियम 3 के साथ पठित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 31 के तहत, निर्वाचन के लिए सार्वजनिक नोटिस प्ररूप-1 (हिन्दी एवं अंग्रेजी) कार्यालय के नोटिस बोर्ड, जनपद पंचायत, नगरपालिका, नगरपंचायत एवं सार्वजनिक स्थलो के नोटिस बोर्ड में प्रकाशित कर पंचनामा कराया जाकर प्रति उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। अधिसूचना प्रारूप (1) के निर्देश…… 29-बैतूल (अ.ज.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा के सदस्य का निर्वाचन होना है, नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या श्री राजीव कहार सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रायोजित अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) से अपश्चात (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11 बजे पूर्वान्ह और 3 बजे अपरान्ह के बीच न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कक्ष बैतूल में परिदत्त किये जा सकेंगे,नाम निर्देशन पत्र के प्ररूप पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किये जा सकेंगे,नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा के लिये न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कक्ष बैतूल में 20 अप्रैल 2024 (शनिवार) को पूर्वान्ह 11:00 बजे लिये जायेंगे,अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रायोजित अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, ऊपर पैरा (2) में विनिर्दिष्ट ऑफिसरों में से किसी को उसके कार्यालय में 22 अप्रैल 2024 (सोमवार) को 3 बजे अपरान्ह के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी, निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 07 मई 2024 (मंगलवार) को 7:00 बजे पूर्वान्ह और अपरान्ह 6:00 बजे के बीच मतदान होगा।

ऑब्जर्वर ने क्रिटिकल मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण,मोरखा चेक पोस्ट में हो रही वाहन चेकिंग

Observer inspected critical polling stations, vehicle checking is being done at Morkha check post आमला । बैतूल हरदा हरसूद संसदीय क्षेत्र 29 के लोकसभा चुनाव को संपन्न करने के लिए निर्वाचन आयोग से नियुक्त ऑब्जर्वर (आईएएस) प्रदीप कुमार ठाकुर ने आमला विधानसभा 130 के क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया वहीं मतदान केंद्रों में की जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया आमला विधानसभा के  सहायक रिटर्निंग अधिकारी सैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि बैतूल, हरदा, हरसूद के संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिए अधिकतर तैयारी की जा चुकी है। ऑब्जर्वर प्रदीप कुमार ठाकुर, द्वारा आमला विधान सभा के मतदान केंद्र रोझड़ा, बेलोंड, जामखोदर, मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी सैलेंद्र बडोनिया, नायाब तहसीलदार सारणी संतोष पथरिया, सीएमओ सारणी सीके मेश्राम, टीआई सारणी अरविंद कुमार उपस्थित थे। सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि आमला विधानसभा में 5 क्रिटिकल मतदान केंद्रों में तकनीकी से लेकर मूलभूत सभी सुविधाएं की गई है। किसी भी प्रकार से मतदान दल को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी तत्काल ही उनके लिए व्यवस्था बनाए जाने के लिए रनर (संदेश वहाक) को भी वहां के लिए रखा गया है। मोरखा चेक पोस्ट में हो रही वाहनों कि चेकिंग मोरखा के बाद छिंदवाड़ा जिले की बॉर्डर लगती है। जहां अधिकतर छिंदवाड़ा से वाहन आमला पहुंचते है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोरखा में चेक पोस्ट बनाया गया है। जहां वहानो की जांच लगातार जारी है। चेक पोस्ट की जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार श्यामबिहारे समेले ने मोरखा चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वाहनों की जांच के लिए दिशा निर्देश दिए गए है।

चैत्र नवरात्र के अवसर पर सीताराम कीर्तन का शुभारंभ हुआ ,कीर्तन का ये 40 वाँ वर्ष है

Sitaram Kirtan was started on the occasion of Chaitra Navratri This is the 40th year of Kirtan हरिप्रसाद गोहे आमला । चैत्र नवरात्र के अवसर पर हवाई पट्टी स्थित मनोकामना नाथ नागेश्वर शिव मंदिर में आज सीताराम सीताराम कीर्तन का शुभारंभ हुआ । शिव मंदिर में प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र के अवसर पर नौ दिवसीय सीताराम कीर्तन आयोजित किया जाता है । कीर्तन 9 अप्रैल से आरंभ होकर 17 अप्रैल रामनवमी को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा । सीताराम कीर्तन में आमला बोड़खी के रामायण मंडल एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के भजन मंडल और महिला मंडल सम्मिलित होते है ।  मंदिर समिति के लक्ष्मण चौकीकर ने बताया कि कीर्तन का ये 40 वांँ वर्ष है । विगत 39 वर्षो से प्रतिवर्ष उमराव चौकीकर भगत जी के रामायण मंडल द्वारा चैत्र नवरात्र रामनवमी के अवसर पर अखंड सीताराम कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है । मंदिर समिति ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओ से कीर्तन में सम्मिलित होने का आगृह किया  है।

नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने पांढुर्णा, मुलताई और बैतूल स्टेशनों का निरीक्षण किया

Divisional Railway Manager (DRM) of Nagpur Division inspected Pandhurna, Multai and Betul stations हरिप्रसाद गोहे  आमला। नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री मनीष अग्रवाल ने दिनांक 09.04.2024 को पांढुर्णा, मुलताई और बैतूल स्टेशनों का व्यापक निरीक्षण किया, जिसमें यात्री सुविधाओं, माल शेड विकास और चल रही स्टेशन विकास परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।  निरीक्षण के दौरान डीआरएम मनीष अग्रवाल ने पांढुर्णा, मुलताई और बैतूल स्टेशनों पर चल रही परियोजनाओं और गुड्स शेड विकास की प्रगति पर विशेष जोर दिया। उनका प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि ये परियोजनाएं यात्री सुविधाओं, पहुंच और समग्र स्टेशन सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के लिए कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ रही हो। निरीक्षण के दौरान श्री सचिन गनेर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (उत्तर) और श्री अमन मित्तल वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक डीआरएम के साथ थे।

148 मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग की रहेगी नजर

Election Commission of India will keep an eye on 148 polling centers  हरिप्रसाद गोहे  आमला । लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम करना शुरू कर दिया है । लोकसभा क्षेत्र 29 के जिला रिटर्निंग अधिकारी(कलेक्टर) नरेन्द्र सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है । मतदान दल से किसी प्रकार की कोई चूक ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है । हर पहलू पर पैनी नजर रखी जा रही है । स्ट्रांग रूम को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है । चेक पोस्ट से भी बिना चेकिंग के वहानो को आने-जाने नही दिया जा रहा है । लोकसभा चुनाव के लिए आमला विधानसभा 130 के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेंद्र बड़ोनिया ने पीठासीन अधिकारी,नोडल अधिकारी,रूटगाईड,रनर को चिन्हित मतदान सामाग्री मतदान केन्द्रों तक सुरक्षित पहुचने के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेंद्र बड़ोनिया ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि विधानसभा आमला में 64 रूट बनाए गए है 64 रुटगाइड को प्रशिक्षण दिया गया है रूटगाईड द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्धारित समय पर अपने-अपने वाहनों पर पहुचकर बसों को हैंडवर्क में लेना है। उसके बाद मतदान दल को 25 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय से बसों से सुरक्षित मतदान केन्द्र तक समय पर पहुचना है। वही मतदान  सम्पन्न होने के बाद शाम 6 बजे सभी रुटगाईड को लौटाते क्रम में मतदान दल को 26 अप्रैल को जीएच महाविद्यालय सुरक्षित पहुचना है । वही रनरो को समय पर नेटवर्क विहीन स्थान पर पहुचकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है। रनर ऐसे स्थान पर रहेंगे जिस स्थान पर नेटवर्क नही रहता है। उसके लिए 5 स्थान चिन्हित किए गए है। आमला विधानसभा के ग्राम लादी, बाबरबोह , वही सारणी के ग्राम रोजड़ा,बाकुड़,जामखोदर,मतदान केन्द्रों पर रनरो को तैनात रहना है। उनको मतदान केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था,सुविधाएं,एव मतदान का प्रतिशत की जानकारी कन्ट्रोल रूम को समयानुसार देना है। जिसके की मतदान दल की तत्काल सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। 5 स्थानों को किया गया नेटवर्क विहीन एरिया लगाए जाएंगे वायरलेस सेट आमला विधानसभा के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेंद्र बड़ोनिया ने बताया कि आमला विधानसभा 130 में 5 स्थानों में नेटवर्क नही मिलता है। अधिकारीयो ओर मतदान दल की सुविधाओं को देखते हुए आमला के ग्राम लादी,बाबरहोह,सारणी के ग्राम जामखोदर,रोजड़ा,बेलुण्ड में नेटवर्क विहीन(सेडो एरिया)चिन्हित किया गया है  जहां मतदान दल एव सुरक्षाकर्मियों की सुविधाओं के लिए वायरलेस लगाए जाएंगे, जांमखोदर,बेलुण्ड सारणी थाने से कनेक्ट रहेगा,वही लादी,बाबरहोह,बोरदेही थाने से कनेक्ट होगा ऐसे में नेटवर्क की समस्या इन ग्रामों में नही होगी। 148 मतदान केन्द्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे रहेगी जरे-जरे पर नजर निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए है। इस क्रम में आमला विधानसभा 130 के 148 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिसका लाइफ कास्टिंग सीधे निर्वाचन आयोग दिल्ली,सीईओ आफिस भोपाल,जिला रिटर्निंग अधिकारी (कलेक्टर) को होगा। चिन्हित मतदान केन्द्रों को लाइफ कास्टिंग के माध्यम से अधिकारी नजर रखगे, वही सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए है।

चुनाव प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

Election observer inspected the polling stations and gave instructions हरिप्रसाद गोहे आमला । लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी जोर-शोर के साथ चल रही है। पोलिंग बूथो से लेकर रास्तों को अधिकारी परख रहे हैं। जिससे कि चुनाव के दिन पोलिंग पार्टियों के सामने कोई समस्या खड़ी ना हो। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ऑब्जर्वर(सामान्य प्रेक्षक) प्रदीप कुमार ठाकुर,(आईएएस) द्वारा हसलपुर स्थित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में चुनाव दल के साथ पहुचकर स्ट्रांग रूम निरीक्षण किया वही ऑब्जर्वर ने दर्जनों पुलिंग बूथों का भ्रमण किया। सबसे पहले चुनाव आब्जर्वर डॉक्टर भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम का जायजा लिया । शहर में बनने वाले पोलिंग बूथ पर गए। स्कूल के स्टाफ से उन्होंने पोलिंग बूथ की पूरी जानकारी ली। इस दौरान पोलिंग बूथ के आसपास आब्जर्वर ने साफ सफाई के निर्देश दिए। उसके बाद चुनाव आब्जर्वर पास के गांव पहुंचे। उन्होंने हाई स्कूल, प्राथमिक,माध्यमिक,विद्यालय एवं पंचायत आदि पर बनने वाले पोलिंग बूथ का जायजा लिया। इस दौरान बिजली व्यवस्था एवं पानी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। आब्जर्वर ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया को चुनाव से पहले पोलिंग बूथ पर सारे इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया,तहसीलदार पूनम साहू,थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना, बोडखी चौकी प्रभारी नितिन पटेल मौजूद थे। स्ट्रांग रूम के आस- पासअनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध आमला विधानसभा 130 के लिए चुनाव आयोग से द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर (सामान्य प्रेक्षक)आईएस अधिकारी प्रदीप कुमार ठाकुर ने चुनाव दल को निर्देशित करते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम के आस-पास अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा,किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां होने पर तत्काल ही कंट्रोल रूम को सूचना कर तत्काल कार्रवाई करने की दिशा निर्देश से दिए गए। वहीं उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के पास किसी भी प्रकार के मोबाइल,सीसीटीवी,ड्रोन कैमरे से वीडियो ग्राफी करना आम लोगों के लिए प्रतिबधित किया गया है मतदान केंद्रों पर व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आब्जर्वर (सामान्य प्रेक्षक) प्रदीप कुमार ठाकुर ने आमला विधानसभा 130 के सहायक रिटर्निंग अधिकारी शलेन्द्र बड़ोनिया को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों पर रोशनी की व्यवस्था के साथ साथ साफ सफाई मतदान केन्द्रों के पीने के पानी एवं लोगो के लिए छाव की व्यवस्था की जाए विकलांगों के लिए ट्राय साइकल,रेम्प की व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए है।

रक्तदान शिविर में 152 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर परोपकार का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया

152 blood donors presented a great example of charity by donating blood in the blood donation camp हरिप्रसाद गोहे आमला । मानव जन्म दुर्लभ है,इसकी सार्थकता साबित करना आसान नहीं पर इतना भी मुश्किल नहीं, जरूरी नहीं कि मानव जीवन की सार्थकता सिद्ध करने के लिए आप कलेक्टर, डॉक्टर ही बनें,बंगलो के मालिक हो या बहुत बड़े बिजनेस टायकून बने या रसूखदार बने, अगर आप अपना थोड़ा सा समय देकर भी किसी के जीवन को बचाने के प्रयास में भागीदार बनते हैं तो आपकी मनुष्यता सिद्ध होती है, ऐसा ही एक श्रेष्ठ उदाहरण बचपन प्ले स्कूल आमला में देखने को मिला, जहां जनसेवा कल्याण समिति एवं बचपन प्ले स्कूल ,ए एच पी एस के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं द्वारा जबरदस्त जज्बा दिखाते हुए आयोजन को सफल बनाया और मानव जीवन की सार्थकता साबित की ।स्वर्गीय पंकज उसरेठे एवं स्वर्गीय शशि टिकारे जी की स्मृति में रविवार बचपन ए प्ले स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । आयोजन समिति के नीरज बारस्कर ,राहुल धेण्डे ,हर्षित ठाकरे ने बताया कि स्वर्गीय पंकज उसरेठे एवं स्वर्गीय शशि टिकारे की स्मृति में आयोजित होने वाला ये रक्तदान शिविर विगत सात वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है, तीव्र गर्मी के बावजूद इस आयोजन का सफल होना रक्तदाताओं की जिंदादिली का द्योतक है । कुल 152 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इस शिविर को सफल बनाया। शिविर में आधे से ज्यादा नए रक्तदाताओं ने एवं महिला शक्ति ने भी आगे आकर पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया ।बैतूल से आए शैलेंद्र बिहारिया , दीप मालवीय एवं सागर सिंह चौहान द्वारा रक्तदान का महत्व बताया गया , अमित यादव ,कैलाश ठाकरे ,चंद्रकिशोर टिकारे बताते है कि रक्तदान शिविर का जनसेवा कल्याण समिति एवं बचपन ए प्ले स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया, जिसे सफल बनाने में शहर की सभी रक्तदान समितियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले रक्तदान के मामले में आमला थोड़ा उदासीन सा था,परन्तु रक्तदाता समितियों के प्रयासों एवं जागरूकता के चलते आज आमला को रक्त राजधानी का तमगा प्राप्त हो चुका है। आयोजन समिति द्वारा रक्तदान करने आये बड़े दिल वाले दानदाताओं को प्रमाणपत्र के साथ सम्मानस्वरूप शील्ड प्रदान की गई ।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live