LATEST NEWS

बार-बार  मुनादी के बाद भी नही हटाया अतिक्रमण,मटन मार्केट में चला जेसीबी का पंजा ।

Despite repeated announcements, encroachment not removed, JCB’s claws in Mutton Market. आमला । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला के निर्देश पर बीते कुछ दिनों से नगर में विभिन्न विभागों के आधिपत्य वाली सरकारी भूमि पर अवैध रूप से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण करने वालो को प्रशासन द्वारा चिन्हित कर पहले नोटिस जारी किया बाद नगर में लगातार मुनादी करा अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की समय सीमा निर्धारित की गई थी । बावजूद कुछ ने  अतिक्रमण नहीं हटाया था । फल व्यवसाईयो ने स्वतः पीडब्लू डी की भूमि से अतिक्रमण हटा प्रशासन का सहयोग किया। वहीं दूसरे दिन बुधवार प्रशासन का संयुक्त दल जिसमे रेल्वे, वायुसेना, राजस्व, नगर पालिका विभाग के  अधिकारी कर्मचारियों का दल मटन मार्केट पहुंचा था। प्रशासन ने रेल्वे पटरी से मटन मार्केट पहुंच मार्ग पर अवैध अतिक्रमण किए गए अतिक्रमण को हटाने ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू की गई । की जा रही कार्यवाही को देख अतिक्रमण करने वालों ने तहसीलदार आमला से अनुरोध कर उन्हे अतिक्रमण हटाने कुछ समय दिए जाने की मांग करने लगे। मिली जानकारी अनुसार जिस पर उन्हें गुरुवार दस बजे तक का समय प्रशासन द्वारा  दिया गया  । कार्यवाही के दौरान तहसीदार आमला पूनम साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीरज श्रीवास्तव एवं विभिन्न विभाग प्रमुख मौजूद रहे । इस संबंध में आमला तहसीलदार से चर्चा करनी चाही गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका ।

विज्ञान मेले में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, एक से बढ़कर एक माडल किए तैयार

Children showed their talent in the science fair, prepared many models हरिप्रसाद गोहे आमला । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जन शिक्षा केंद्र कन्या शाला अमला द्वारा संकुल स्तर पर विज्ञान मेंले का आयोजन नगर के नगर पालिका स्कूल में आयोजित किया गया। जन शिक्षक मानवेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया आयोजित मेले से चयनित माडल विकासखंड स्तरीय मेले में शामिल होंगे ! वहां से चयनित माडल को जिला स्तरीय मेले में स्थान मिलेगा । गौरतलब हो की आयोजित विज्ञान मेले में संकुल स्तर पर आने वाले विभिन्न ग्रामों के स्कूलों के बच्चे अपने-अपने प्रदर्शन लेकर मेले में पहुंचे थे । उपस्थित प्रदर्शों का संयुक्त चयन दल द्वारा चयन कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया । मिली जानकारी अनुसार प्रदर्शनी में विज्ञान गणित पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान थीम पर प्रदर्शनी जन शिक्षा केंद्र हायर सेकेंडरी कन्या स्कूल आमला द्वारा कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता नपा स्कूल आमला में आयोजित की गई । जिसमें इकाई परिवर्तन, पर्यावरण , स्वस्थ जीवन के मानक एवं विज्ञान, डीजे साउंड मॉडल के अलावा अन्य मॉडल बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए । जिसमें से तीन तीन मॉडलों का चयन किया गया। उक्त प्रदर्शनी में शासकीय माध्यमिक शाला ठानी से कक्षा आठवीं की छात्रा उर्वशी इवने, ग्यारसू परते, शासकीय माध्यमिक शाला तिरमहु से गरिमा ठाकरे , अंकिता मालवीय, चेतना बारस्कर,द्वारा त्रिकोणमिति चार्ट बनाया गया । प्रदर्शनी में निर्णायक भूमिका बतौर सर दिलीप हाथिया, ममता चौहान, ओम प्रकाश साहू एकेडमिक समन्वयक प्रभारी द्वारा प्रदर्शों का चयन किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जन शिक्षक मानवेंद्र सिंह सिसोदिया, जितेंद्र पवार, जन शिक्षक राजेश घोरसे,मोहन कापसे देवेंद्र शरणागत, कैलाश सलामे, प्रतिभा सोनी, रितु चौहान, रीता गौरसे, उषा गावंडे, आदि शिक्षक मौजूद रहे ।

आईजी ने लगाया पौधा, थाना परिसर में की सफाई।

IG planted a sapling and cleaned the police station premises.– आवासीय, थाना परिसर में बेहतर स्वक्षता बनाने दिए निर्देश । हरिप्रसाद गोहे आमला। रेंज आईजी ईरशाद वली एवं जिला पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी गुरुवार थाना आमला पहुंचे थे । रेंज आईजी के थाना आमला आगमन का मुख्य उद्देश शासन के निर्देश पर रेंज अंतर्गत आने वाले विभिन्न जिलों के पुलिस थानों में आवासीय, एवं थाना परिसर में स्वक्षता अभियान चलाकर वहा चाक चौबंद सफाई व्यवस्था बनाए जाना था । इस मौके पर आईजी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर में पौधा लगा परिसर में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाई गई । इस दौरान आईजी ने पुलिस अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित कर कहा आगामी 20 तारीख तक थाना परिसर में कर्मचारी श्रमदान कर स्वक्षता अभियान चला लोगों स्वक्षता के लिए जागरूक करे।

निरीक्षक संतोष पंद्रे को मिला ग्रहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक

Inspector Santosh Pandre received Home Minister’s Exploration Excellence Medal हरिप्रसाद गोहे आमला ! हरिप्रसाद गोहे शासकीय पदेन कर्तव्य का निर्वहन व्यक्ति द्वारा अगर पूर्ण निष्ठा ईमानदारी किया जाए तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है । कुछ ऐसा ही बैतूल जिले में पदस्थ रहे निरीक्षक संतोष पंद्रे ने भी जिले पदस्थ तैनाती के दौरान बेहतर पुलिस कर्तव्य निर्वहन बतौर निरीक्षक रह किया था । जिसको आज केंद्रीय गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह ने सराहा और निरीक्षक संतोष पंद्रे को अपराध अनुसंधान में आपकी सेवाओं को मान्यता देते हुए ग्रहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक वर्ष 2024 प्रदान कर समन्नित किया । गौरतलब हो की निरीक्षक पंद्रे द्वारा वर्ष 2018 में गंज थाना अंतर्गत आने वाले भीलावाड़ी गांव में हुए हत्या के मामले में बतौर निरीक्षक अपराध विवेचना की थी जिसमे आरोपी को आजीवन कारावास की सजा मिली है । निरीक्षक पंद्रे बैतूल जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ रहे वर्तमान में रीवा सिविल थाने में पदस्थ है ।

साहू समाज द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम किया

Haldi Kumkum program organized by Sahu Samaj आमला।।साहू समाज की महिलाओं ने हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम सम्पन्न किया।आमला नगर की सभी साहू समाज की महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल हुई।कार्यक्रम बोडखी बाजार में मनोहर साहू के भवन में हुआ।जिसमे दुर्गा अनिल साहू,आशा विजय साहू द्वारा सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी और सभी के जीवन में खुशहाली की प्रार्थना कर हल्दी कुमकुम भेट की गई।

ग्राम रोजड़ा में जरूरतमंद लोगों को कंबल का किया वितरण

Blankets distributed to needy people in village Rojda आमला । लायंस इंटरनेशनल, आमला सार्थक के अध्यक्ष लायन अनिल सोनी पटेल के नेतृत्व में आज सभी सदस्य आमला के ग्राम रोझड़ा पहुंचे, कड़कड़ाती ठंड से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है वही गांव के जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े और कम्बल आदि की आवश्यकता महसूस हो रही है।इसी के मद्देनजर लायन्स क्लब आमला सार्थक ने पहल करते हुए ग्राम रोजड़ा पहुंचकर जरूरत मंद लोगो को कम्बल आदि बांटे। यहां उन्होंने लोगों को कंबल और बच्चों को बिस्किट वितरित किए और उनके स्वास्थ्य ,काम काज, दिनचर्या और स्वच्छ्ता के संबंध में बात की, लायन सदस्यों ने सभी ग्रामीण पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों को स्वच्छ्ता का महत्व समझा कर तम्बाखू, धूम्रपान व शराब जैसी बुराइयों से दूर रहने के लिए कहा, इस अवसर पऱ लायन मुस्तफ़ा हुसैन मुस्तु ने बच्चों को किताबें, पेन, पेन्सिल भेंट कर पढ़ाई कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि बड़े सपने पुरे करने का रास्ता पढ़ाई और परिश्रम से ही पूरा होगा । इस अवसर पर लायन डॉ. मुकेश वागद्रे ने कुछ ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के टिप्स देकर कहा कि वे अपनी बीमारी के प्रति सचेत रहें और जरूरत पड़ने पर आमला के शासकीय अस्पताल आकर अपना निशुल्क इलाज कराएं! अध्यक्ष लायन अनिल सोनी पटेल ने ग्रामीणों को लायन इंटरनेशनल आमला सार्थक का परिचय देते हुए सेवा कार्य को ईश्वरीय कार्य बताया ! लायन जयंत सोनी, लायन चंद्रशेखर सोनी, लायन पी.आर.ओ. विनय साहू, लायन मनोज विश्वकर्मा, लायन किशोर गुगनानी ने ग्रामीणों को स्वस्थ रहने और प्रकृति के सान्निध्य के फायदे बताए! लायंस आमला सार्थक के सभी सदस्यों का आज के सेवा कार्य में उल्लेखनीय सहयोग रहा! जिसमें लायंस आमला सार्थक के अध्यक्ष लायन अनिल सोनी पटेल, पी. आर. ओ. लायन विनय साहू, लायन जयंत सोनी, लायन डॉ मुकेश वागद्रे, लायन मनोज विश्वकर्मा, लायन चंद्रशेखर सोनी, लायन मुस्तफ़ा हुसैन मुस्तु, सचिव लायन किशोर गुगनानी उपस्थित थे।

आउटसोर्स सुरक्षा एवं सफाई कर्मियों ने जनसुनवाई में लगाई गुहार

Outsourced security and cleaning workers appealed in the public hearing जिला कार्यालय जनसुनवाई में होती है, शिकायतो की खानापूर्ति, बैतूल बैतूल ! आउटसोर्स सुरक्षा एवं सफाई कर्मी का शोषण रोकने के संदर्भ में प्रति मंगलवार जिला कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में पीड़ित कर्मचारीयो ने लगाई गुहार ! चुके आउटसोर्स सुरक्षा एवं सफाई कर्मी प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर एवं लक्ष्य सिक्योरिटी मैनपॉवर कंपनी ग्वालियर के बैतूल मैं कार्यरत है, जिन्हें वर्षों से आधा अधूरा वेतन 3-3, 4-4 माह पश्चात देकर प्रताड़ित किया जा रहा, जो की पूरी तरह से कलेक्टर दर की धज्जिया उडाते हुए, कलेक्टर कार्यालय को मुंह चिडाता हुआ देखा जा सकता है… वहीं दूसरी ओर प्रति मंगलवार जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के नाम पर पीड़ितों के साथ खेल खेलने का दौरा जारी है… चूकि एक ही समस्या को वारम-वार कई मंगलवार पीड़ित शिकायतकर्ताओं द्वारा शिकायत की गई, किंतु निराकरण शून्य निकल रहा है…जिससे प्रतीत होता है, कि प्रदेश सरकार की आदेशों की हो रही अवहेलना, या यह भी कहना गलत नहीं होगा, कि पूर्व कलेक्टर मोटी रकम बनाकर चलते बने, वही नव नवागत कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई का दौर जारी, जिसमें पीड़ितो द्वारा कहा गया कि, पूर्व में पांच मर्तबा जनसुनवाई में शिकायत करने के तत्पश्चात दिनांक 9/1/2024 को फिर से शिकायत करने पहुंचे हैं… उपरोक्त शिकायतकर्ताओं को जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा कहा गया कि वही “रटा रटाया जवाब” आपका आवेदन जमा कर लिया गया है, “जांच जरूर होगी” वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल डॉ रविकांत उईके से आउटसोर्स सुरक्षा एवं सफाई कर्मी के संदर्भ में चर्चा करने पर कहा गया कि आवेदन पत्र जमा कर दे, जांच की जाएगी…. जबकि सुरक्षा एवं सफाई कर्मी स्वास्थ्य विभाग मैं प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल के द्वारा जिला रुग्णालय बैतूल वही सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नियुक्त किए गए है, वर्तमान समय में कर्मियों का वेतनमान 10507 है, कलेक्टर दर एवं इपीएफ में जिला प्रशासन के आदेशानुसार, जो की समय पर किसी भी कर्मचारी को वेतन नहीं दिया जाता है, कलेक्टर दर को दरकिनार करते हुए कर्मचारियों के खातों में प्रति माह ₹6000 भुगतान किया जा रहा है… जो की सितंबर माह से अभी तक किसी भी आउटसोर्स सुरक्षा एवं सफाई कर्मी को नहीं दिया गया है, और न ही अभी तक खातों में इपीएफ डाला गया है, आउटसोर्स सिक्योरिटी के कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर बैतूल जनसुनवाई में अपनी पीड़ा व्यक्त की, जिन्हें तीन-तीन महा से वेतन नहीं दिया जा रहा, वेतन की बात करने पर कंपनी के पदाधिकारी द्वारा धमकी दी जाती है, वेतन की जल्दी है, तो काम छोड़ दो, कंपनी अभी वेतन देने की स्थिति में नहीं है… समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर से पहले भी 4 से 5 मर्तबा शिकायत कर चुके हैं, लेकिन निराकरण आज दिनांक तक नहीं किया गया… जिसका पूरा-पूरा लाभ कंपनी के अधिकारि एवं जिले में बैठे संविदा जिला अकाउंट प्रबंधक श्री पुष्पेंद्र सिंह चौरसिया द्वारा उठाए जा रहा है…प्रबंधक चौरसिया को कर्मचारी द्वारा की गई शिकायत की जानकारी मिलते ही, काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है, और कर्मचारियों को निकाल भी दिया जाता है…सुरक्षा एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कई कई महीने वेतन नहीं मिलने से समस्त आउटसोर्स कर्मचारी के घर की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है… जिस कारण समस्त कर्मचारियों का परिवार तनाव भरी जिंदगी जी रहे हैं… चुके प्रथम नेशनल सिक्योरिटी के समस्त सफाई एवं सुरक्षाकर्मी के साथ ही लक्ष्य सिक्योरिटी मेंन पावर कंपनी ग्वालियर द्वारा स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त कि गई सुरक्षा कर्मी श्रीमती अनीता पाल के साथ तानाशाही वाला खेल खेलते हुए, एक दिन की छुट्टी लेने पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया, जिस कारण सुरक्षा कर्मी श्रीमती अनीता पाल का पूरा परिवार समस्याओं से जूझ रहा है, कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने के पश्चात न तो कर्मियों को कार्य के अनुरूप सम्मानजनक वेतन मिला रहा है, और न ही इस बार दीपावली बोनस दिया गया है, पिछले अंक में हमने दर्शाया था, की किस तरह से प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर एवं लक्ष्य सिक्योरिटी द्वारा कर्मचारी एवं कर्मचारियों के परिवार के साथ दोनों संस्थाएं गंदा और भद्दा मजाक कर रही है… चुके आउटसोर्स कर्मियों का कहना है कि किसी कारणवश घर में कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर के प्रताप उपाध्याय एवं जिले में संविदा डीएएम श्री पुष्पेंद्र सिंह चौरसिया के साथ ही लक्ष्य सिक्योरिटी मेंन पावर कंपनी ग्वालियर के पदाधिकारी जिम्मेदार रहेंगे…. चूकि प्रबंधक एवं लक्ष्य सिक्योरिटी सुपरवाइजर द्वारा कंपनी को कर्मचारियों का हक मारते हुए सहयोग किया जा रहा है.. लक्ष्य सिक्योरिटी द्वारा शिकायत करने पर निकल देने की धमकी दी जाती है, या निकाल दिया जाता है, जैसे कि श्रीमती अनीता पाल को बिना किसी गलती के बरसों से करते आ रही सेवा को दरकिनार करते हुए आवाज उठाने की सजा के एवज में नौकरी से हाथ धोना पड़ा… जिस कारण समस्त प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर एवं लक्ष्य सिक्योरिटी मैनपॉवर ग्वालियर के सुरक्षाकर्मी डरे एवं सहमें हुए है, पीड़ित कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी करेंगे या जिला कलेक्टर यह तो भविष्य के गर्भ में है दर्शाएंगे अगले अंक में जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल की करनी या जिला कलेक्टर बैतूल की कथनी… जनसुनवाई जिला कलेक्टर कार्यालय मेंदीपक भोरसे, दिनेश बारसे, किरण नाथ, अशोक वाईकार, सुनील प्रजापति, एवं अन्य सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे….

कलेक्‍टर ने कंट्रोल रूम से जिले के नाकों पर रखी नजर.

Collector kept an eye on the checkpoints of the district from the control room. बालाघाट। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के आदेश पर कंजई (लालबर्रा), रजेगांव (किरनापुर), नहलेसरा (कटंगी), गुडरू (लामता), सालेटेकरी (बिरसा), नाटाबारिया व खैरलांजी (परसवाड़ा), रिसेवाड़ा व कुलपा (लांजी), खैरी व मोवाड़ (खैरलांजी) पर उपार्जन चेकपोस्ट सीसीटीवी से लैस स्थापित की गई। वही सीमावर्ती चेकपोस्ट पर कड़ी निगरानी की जा रही है। जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में अवैध तरीके से धान बेचने या जिले से बाहर लेजाने में कोई कामयाब न हो इसके लिये जिला मुंख्यालय कंट्रोल रूम में सतत निगरानी की जा रही है। इस कडी में आज कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कलेक्टरर कार्यालय में स्थालपित कंट्रोल रूम में पहुच कर आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीइओ श्री रणदा, एएसआई मंडी मनोज एवं अनिल लिल्हाटरे उपस्थित रहे। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने जिले के सीमावर्ती बैरीयर में लगे सीसीटीवी कैमरों से चैकपोस्ट की निगरानी की साथ ही जानकारी ली। उन्होने निर्देशित किया सोसायटी नोडल से प्रतिदिन चैकपोस्ट की जानकारी ली जाऐ जिसमें नाकों से कितने ट्रक पास हो रहे है कितने बाहर जा रहे है और कितनो में मंड़ी शुल्का जमा किया। साथ ही सभी ट्रकों की जांच कि जाये । श्री मिश्रा ने निर्देशित करते हुए कहा नोडल से यह भी जानकारी लें सोसायटी अंतर्गत आने वाले बडे किसानो का सत्यापन की डेली रिपोर्ट प्रस्तुत करे। मंडी में धान उपार्जन, धान उठाव व मिलर्स की मेंपींग के साथ उनके ट्रको की जानकारी ली जाऐ प्रतिदिन कितने ट्रकों से टोटल कितने धान का उठाव किया गया। प्रतिदिन सोसायटी में कितने ट्रक लगाये गये उनकी जानकारी प्रस्तूत करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया की रात्री में नाकों का सत्यापन कर जप्त गाडियों की जानकारी लें वही नाकों से निकासी ट्रकों की जानकारी ली।

श्री जगदीश देवड़ा जी के उपमुख्यमंत्री बनने पर प्रशंसको ने खुशी मनाई.

Fans celebrated with joy upon Shri Jagdish Devda’s appointment as the Deputy Chief Minister. श्री जगदीश देवड़ा जी को मध्यप्रदेश शासन में उपमुख्यमंत्री बनाये जाने पर आमला में उनके समर्थकों ने खुशी मनाई।Jagdish Devda being appointed as the Deputy Chief Minister in the Madhya Pradesh government, his supporters in Amla celebrated with joy. हरीश गोहे, सहारा समाचार, आमला.आमला,आज जगदीश देवड़ा जी के प्रशंसकों ने जनपद पंचायत चौक पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाए दी।प्रशंसको ने आतिशबाजी कर पटाखे फोड़े और एक दूसरे को बधाई दी।साथ ही म प्र के मुख्यमंत्री पद पर डॉ मोहन यादव जी और उप मुख्यमंत्री पद पर जगदीश देवड़ा एवं शुक्ला को बनाये जाने और ऐतिहासिक विजय पर सभी ने खुशी मनाई।उल्लेखनीय है कि सहज सरल स्वभाव और सभी के चहेते जगदीश देवड़ा के आमला में बड़ी संख्या में प्रशंसक और समर्थक है।बैतूल लोकसभा उपचुनाव के दौरान देवड़ा जी लंबे समय तक आमला प्रवास पर रहे थे।आमला के लोगो से उनकी आत्मीयता से सभी लोग परिचित है।ज्ञात हो कि जगदीश देवड़ा म प्र शासन में गृह,परिवहन,जेल,अनुसूचित जाति कल्याण,श्रम तथा वित्त मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे है।वर्तमान में उन्हें उपमुख्यमंत्री के पद पर नवाजा जाना उनकी श्रेष्ठता को स्वतः ही सिद्ध करता है।श्री जगदीश देवड़ा ने आमला क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य करवाये थे इनमें सबसे महत्वपूर्ण कार्य आमला में बौद्ध विहार के निर्माण के लिये इनके द्वारा शासन से बड़ी राशि स्वीकृत करायी गई थी।बौद्ध विहार निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।आमला क्षेत्र में जगदीश देवड़ा जी के बड़ी संख्या में प्रशंसक है इनके उप मुख्य मंत्री बनने पर आमला में खुशी मनाई इस अवसर पर जनपद चौक आमला में उपस्थित लोगों ने मिठाईयां बांटी इस अवसर पर गणेश यादव जनपद अध्यक्ष आमला,यदुराज सिंह रघुवंशी मंडल अध्यक्ष भाजपा खेड़ली मोरखा मंडल आमला,मनोज विश्वकर्मा समाजसेवी,प्रमोद हारोड़े, अकरम खान,मोहन देवड़े,सुधीर अम्बाडकर पार्षद,नितिन देशमुख मीडिया प्रभारी,बसंत ओडुकले पूर्व पार्षद,इकबाल खान मंडल अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आमला,दीपक गाडरे,सुखदेव ठाकरे,शिव साहू पत्रकार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रिहयासी इलाके में तेंदुए की दस्तक, इलाके में दहशत का माहोल।

Intrusion of a Leopard in the Residential Area, Atmosphere of Terror Prevails in the Locality. वन अमला लगा सर्चिंग में । मामला उप नगरी बोड़खी का ।Forest Department Amala engaged in searching. The case is of the sub-town Bodhki. हरिप्रसाद गोहेआमला । सुबह छः बजे नगर के उपनगरी बोडखी आमला बैतूल मुख्य सड़क से हथिया निवास की ओर जाते तेंदुए को देखे जाने की खबर से क्षेत्र में दहशत का माहोल है । मिली जानकारी अनुसार उक्त घटना क्रम वहा स्थित आकृति सुपर मार्केट के सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ । तेंदुए की जंगल से शहरी क्षेत्र में प्रवेश पर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है । जानकारी अनुसार लोगों ने तेंदुए को देखा खेतों में पग मार्क भी मिले है। वहीं किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है । बहरहाल तेंदुए की आमद की सूचना वन विभाग को मिली है । वन परिक्षेत्र अधिकारी आमला रामस्वरूप उईके ने बताया वन अमले को सर्चिग के लिए लगाया गया है। साथ ही प्राप्त विडियो फुटेज को भी दिखवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शहर से सटा हुआ चिखलार,धाराखोह, मरामझिरी ये ऐसे इलाके हैं जिसके बाद मैदानी स्तर के कर्मचारियों को सतर्क करने के साथ साथ ग्रामीणों को भी सावधान रहने की नसीहतें दी जाती हैं। उत्तर वन मंडल के अंतर्गत आने वाले जंगल का बहुत बड़ा हिस्सा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से सटा होने के कारण सारणी, चोपना सहित बैतूल शहर से सटे जंगलों में शेर तेंदुए का कभी कभी मूवमेंट हो जाता है, लेकिन विभागीय कर्मचारियों की इस पर पूरी नजर रहती है।

वन विभाग में मलिक-मकबूजा मद में करोड़ों की वित्तीय अनियमितताएं उजागर

अकेले सीहोर वन मंडल के हिसाब-किताब में 12 करोड़ से अधिक राशि का अंतर। एक वन संरक्षक से मांगा स्पष्टीकरण, जांच की जद में आए कई आईएफएसबाद अन्य IFS पर भी होगी कार्यवाही। उदित नारायण भोपाल। वन विभाग मध्य प्रदेश के वन मंडलों में पदस्थ डीएफओ की घोर लापरवाहीपूर्ण कार्यशैली के कारण बैतूल, हरदा और सीहोर वन मंडल के मालिक-मकबूजा में करोड़ों रुपए की वित्तीय हेर-फेर होने की जानकारी सामने आ रही है। अकेले सीहोर वन मंडल में ही विभागीय राजस्व लेखों के मिलान पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में 12 करोड़ 27 लाख 99 हजार 81 रुपए की हेर-फेर हुई है। सीहोर वन मंडल में इस गड़बड़ी का सिलसिला अक्टूबर 2017 से शुरू हुई थी। गौरतलब है कि सीहोर वन मंडल में डीएफओ के पद पर पदस्थ रह चुके कई आईएफएस अफसर जांच की जद में आ रहे हैं। पीसीसीएफ मुख्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों से जानकारी निकल कर सामने आई है कि सीहोर के अलावा बैतूल और हरदा वन मंडल में भी मलिक मकबूजा लेखों में वित्तीय अनियमितता हुई है। सीहोर वन मंडल में हुई वित्तीय हेर-फेर की जांच के लिए मुख्य वन संरक्षक राजेश खरे ने डीएफओ एमएस डाबर की अध्यक्षता में तीन सदस्य जांच कमेटी गठित कर दी है। जांच कमेटी के अध्यक्ष डाबर ने बताया कि 1 महीने के भीतर समिति अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।विभागीय सूत्रों के मुताबिक मलिक-मकबूजा मद वित्तीय हेर-फेर का सिलसिला अक्टूबर 2017 से शुरू हुआ था, तब सीहोर डीएफओ के पद पर मनोज अर्गल पदस्थ थे और तब से लेकर अब तक यह सिलसिला चला आ रहा था। इस बीच कई डीएफओ पदस्थ हुए और पदोन्नति होकर मलाईदार पदों पर कार्य करते रहे हैं, ये सिलसिला अभी तक जारी है। विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर डीएफओ के पद पर सबसे लंबा कार्यकाल वर्तमान खंडवा सीएफ रमेश गनावा का रहा है। वर्तमान पीसीएफ उत्पादन ने इस गड़बड़ी को उजागर किया। पीसीसीएफ मुख्यालय को सभी सीसीएफ को पत्र लिखकर अपने-अपने वन मंडलों में जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे हुई है वित्तीय हेर-फेर 1. सीहोर वन मंडल में 0406 के विभागीय मद के स्थान पर 0408 अन्य विभाग के मद में कराई जा रही थी। 2. लेखा शीर्ष 0406 मद में जमा की जाने वाली राशि पूरे वित्तीय वर्ष 2022-23 में मात्र एक बार बिना किसी गणना के जमा की गई है. यह स्थिति प्रक्रिया अनुसार एवं नियमानुकूल नहीं है। 3. कोषालय से प्राप्त किए गए सब्सिडी डायरी रजिस्टर और साइबर रिसिप्ट रिपोर्ट से विभागीय राजस्व लेखों के मिलान पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में रुपए 12 करोड़ 27 लाख 99 हजार 81 रुपए का अंतर परिलक्षित हुआ। 4. सीहोर वन मंडल में मालिक-मकबूजा की राशि जो कि राजस्व प्राप्ति नहीं है, इसको निरंतर राजस्व प्राप्ति के रूप में जमा कर अनियमितता की गई। 5. जितने भी डीएफओ पदस्थ रहे किसी ने भी वन विभाग के स्थान पर राजस्व प्राप्ति किसी अन्य विभाग के मद में जमा कराई जा रही राशि की मॉनिटरिंग नहीं की। अकेले सहाय को नोटिस, अन्य पर कार्रवाई क्यों नहीं सीहोर वन मंडल में यह अनियमितता अक्टूबर 2017 से शुरू हुई। इस वन मंडल में सबसे अधिक कार्यकाल रमेश गनावा का रहा है, किन्तु विभाग ने अकेले अनुपम सहाय को ही कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जबकि वहां पर पदस्थ रहे अन्य अफसर से भी स्पष्टीकरण लिया जाना चाहिए लेकिन फिलहाल इस गड़बड़ झाले में अधिकारियों को बचाने के लिए एक बाबू को बलि का बकरा बनाया गया है। गनावा के पास आधा दर्जन से अधिक पदों का प्रभार वन विभाग में रमेश गनावा ऐसे अकेले आईएफएस अधिकारी हैं, जिनके पास आधा दर्जन से अधिक प्रभार दिए गए हैं। वर्तमान में उनकी पदस्थापना खंडवा सर्किल में है। इसके बाद पिछले दिनों बैतूल सीएफ फूलजले के तबादले के बाद वहां का प्रभार भी गनावा को ही दिया गया है। जबकि इसके पूर्व में बैतूल सर्कल में सीएफ का पद रिक्त होने पर प्रभार होशंगाबाद सर्कल में पदस्थ अफसर को दिया जाता रहा है। इसके अलावा उनके पास वर्किंग प्लान ऑफिसर शिवपुरी, वर्किंग प्लान ऑफिसर भोपाल, वन संरक्षक सामाजिक वानिकी बैतूल, और सामाजिक वानिकी खंडवा की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी गई है।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live