LATEST NEWS

थाना आमला द्वारा अबैध शऱाब की धरपकड कर 07 व्यक्तियो पर की ग्ई कार्यवाही

Amla police station seized illegal liquor and took action against 07 persons. हरिप्रसाद गोहेआमला। पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र कुमार जैन के व्दारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु के चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमति कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई एस. के सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी आमला श्री राजेश सातनकर के निर्देशन मे जरिये मुखबीर सूचना पर ग्राम तोरनवाडा के साहू रेस्टोरेंट के पास एक व्यक्ति राहुल पवार निवासी आमला द्वारा शराब बेचने के उद्देश्य से ले जाते पाये जाने पर पुलिस स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर पकडा जिसका नाम राहुल पिता रामप्रसाद उर्फ भूता पवार निवासी आमला बताया को पकड़कर आरोपियो के कब्जे से एक थैली मे रखे 15 पाव देशी प्लेन मंदिरा को जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(ए) आब. एक्ट की कार्यवाही की गई ।इसी प्रकार मुखवीर सूचना पर लक्ष्मण नगर आमला मे अबैध शराब बेचते हुये दिलीप पिता मंगल यादव निवासी आमला को घेराबंदी कर पकडा जिसके कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(ए) आब. एक्ट की कार्यवाही की गई है ।इसी प्रकार जरिये मुखवीर सूचना पर कि सार्वजनिक स्थानो पर कुछ लोग शराब पी रहे है सूचना पर मटन मार्केट मे गुलाब पिता सावने ढोलकर निवासी आमला , ग्राम ठानी जोड पर मनीष पिता चिरोंजीलाल गोहे निवासी ठानी , सार्वजनिक स्थान मेन मार्केट आमला पर अनिल पिता सूरज पांडे निवासी आमला , सार्वजनिक स्थान मेन मार्केट आमला पर नंदकिशोर पिता मिठ्ठु रावत निवासी आमला को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुये आरोपी को पकडा । जिनके पास से शराब , डिस्पोजल व पैकेट जप्त किया गया आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 36(ख) आब. एक्ट की कार्यवाही की गई है ।उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजेश सातनकर, उनि. बलराम यादव, सउनि, राममोहन यादव सउनि मूलचंद अनंत , प्रआर. 210 विकास वर्मा , प्रआर. 13 अनंतराम यादव, प्रआर. 180 प्रमोद बोरखडे , आर. 656 जितेंद्र पवार, आर. 111 विनोद अस्तरे , आर. 303 दुर्गेश ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

अवैध सट्टा पर्ची लिखते,अवैध शराब बेचते धराएं दो । विशेष आभियान अंतर्गत आमला पुलिस ने की कार्यवाही।

Illegal gambling documents and illegal liquor shops were seized by Amla police as part of a special operation. हरिप्रसाद गोहेआमला। जिला पुलिस कप्तान बैतूल विरेंद्र कुमार जैन द्वारा समूचे जिले भर में इन दिनों अवैध शराब, अवैध सट्टा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।विशेष अभियान अंतर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमति कमला जोशी, एसडीओपी महोदय मुलताई श्री एस. के सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी आमला श्री राजेश सातनकर के निर्देशन मे जरिये मुखबीर सूचना मिली कि बस स्टेण्ड आमला मे अनिल निवासी आमला द्वारा बस स्टेण्ड मे अबैध शराब बेच रहा है कि सूचना पर पुलिस स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम अनिल पिता चिंधु चौकीकर निवासी आमला होना बताया को पकड़कर आरोपियो के कब्जे से प्लास्टिक की  कुप्पी मे 05 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी अनिल चौकीकर के विरुध्द धारा 34 ए आबकारी एक्ट  के तहत कार्यंवाही  की गई। वहीं मुखवीर की सूचना पर आमला पुलिस ने धर पकड़ अभियान अंतर्गत लक्ष्मण नगर आमला मे एक व्यक्ति को अबैध सट्टा पर्ची लिखते मय पुलिस स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम राजेश पिता गोपीचंद मालवीय निवासी लक्ष्मण नगर आमला को बताया पकडकर उसके पास से  2470 रू नगदी, सट्टा पर्ची , 1 लीड पेन जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध 4 (क) सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गई ।उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजेश सातनकर, उनि. बलराम यादव, सउनि, राममोहन यादव आर. 656 जितेंद्र पवार  की सराहनीय भूमिका रही। थाना आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना आमला से फरियादी बालकराम पिता हृदय यादव निवासी डोडावानी ने रिपोर्ट किया कि एक सफेद रंग की कार एमपी06 सीए 7520 का चालक चंदन पिता लब्बू गाठे निवासी डोडावानी ने अपनी कार तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और दीवाल को टक्कर मार दिया जिससे मेरे घर की दीवाल मे क्रेक आ गई । और बोलने पर गंदी गंदी गलिया देकर मारपीट किया रिपोर्ट पर अपराध धारा 281,296(बी), 115(2) BNS का कायम कर विवेचना मे लिया गया । वहीं फरियादी देवीराम पिता निरंजन निवासी शिवपुरी ने रिपोर्ट किया कि रतेडा रोड आमला मे आरोपी चालक लोकेश निवासी रेंगाढाना थाना बोरदेही द्वारा बिना नम्बर की मो.सा. पल्सर को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और रोड क्रास कर रही महिला प्रमिला को टक्कर मार दिया जिससे महिला प्रमिला पति रामप्रसाद प्रजापति निवासी आमला को गंभीर चोंट लगने से मृत्यु हो गई । रिपोर्ट पर अपराध धारा 106(1) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

ट्रॉली चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा ।

Police solved the trolley theft case. हरिप्रसाद गोहेआमला। हसलपुर ग्राम निवासी फरियादी तुलसीराम पिता पूरनलाल पंवार ने दिनांक 27/07/2024 को बोड़खी चौकी में रिपोर्ट किया था कि दिनांक 22/07/2024 की दरमियानी रात मे घर के सामने रखी ट्रैक्टर ट्रॉली को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया । जिस पर थाना आमला मे धारा 303 (2) BNS का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।थाना आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार संदिग्ध मोबाईल नम्बर की सीडीआर का अवलोकन व घटना स्थल पर उपस्थित साक्ष्य से संदेही कमलेश पिता मुड्डा उईके उम्र 25 साल निवासी बजरवाडा थाना कोतवाली जिला बैतूल से चोरी के संबंध मे पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अन्य आरोपी गुड्डु नर्रे के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकर किया । आरोपीयो से एक ट्रेक्टर की ट्राली मशरूका बरामद किया गया ।उक्त मामले का मशरूका व अज्ञात आरोपियो की तलाश पतासाजी एवं गिरफ्तारी करने मे निरीक्षक राजेश सातनकर , उनि अमित पवार, सउनि गंभीर सिंह रघुवंशी, प्रआर. 210 विकास वर्मा , प्रआर.555 संतोष मालवीय ,आर. 452 विवेक टैटवार, आर. 641 पलक सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही ।

मंत्री के विवादित बयान पर भड़के कांग्रेसी, पुतला फूंक किया उग्र प्रदर्शन

Congress workers enraged by minister’s controversial statement, staged a protest by burning his effigy हरिप्रसाद गोहे  आमला। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शाजापुर के मंच से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया था। इस बयान को लेकर कांग्रेसियो में आक्रोश फैल गया। उन्होंने इसे भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर कलंक और नवरात्र के पावन अवसर पर देवी स्वरूप महिलाओ का गहरा अपमान बताया। अभद्र, अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में शनिवार कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। इस दौरान नगर के जनपद चौक आमला पर शाम 4 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजयवर्गीय का पुतला दहन कर उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान फायर ब्रिगेड द्वारा पानी डाले जाने से पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर खींचतान भी हुई। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज देशमुख ने बताया कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शाजापुर में मंच से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया था। इस बयान को लेकर कांग्रेसियो में आक्रोश फैल गया। उन्होंने इसे भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर कलंक और नवरात्र के पावन अवसर पर देवी स्वरूप महिलाओ का गहरा अपमान बताया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने सड़क पर बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमत्री मोहन यादव ,केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ,प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ,मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाकर प्रदर्शन किया । बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ता जिसमे प्रमुख रूप से उपस्थित महिला पार्षदो ने भाजपा नेतृत्व को सीधी चेतावनी दी।  कहा कि भाजपा का असली चेहरा बार-बार महिलाओं के अपमान के रूप में सामने आता है।  अब बहन-बेटियों की गरिमा पर बयानबाज़ी कर रहे हैं। विजयवर्गीय जैसे मंत्री सरेआम महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणिया करते हैं और प्रधानमंत्री चुप्पी साध लेते हैं। ऐसे बिगड़ैल नेताओं को बर्खास्त किया जाना चाहिए,मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी पर सरकार सोती रही, और अब जब राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के साथ सहज भाव दिखाते हैं तो भाजपा नेता चरित्र हनन करने पर उतर आए हैं।   विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज देशमुख,पूर्व नपा अध्यक्ष मनोज मालवे,नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे,नपा उपाध्यक्ष किशोर माथनकर,पार्षद पदमनी भूमरकर,अल्का मानकर, सुनील उईके,सुभाष देशमुख,जितेंद्र शर्मा,इसराइल शाह, पवन यादव, अकरम खान,गणेश ढोमने,विजय पारदी, कुंददु ठाकुर,प्रकाश ठाकुर,अजय सोलंकी,प्रदीप कोकाटे,यशवंत हुडे,वीरेंद्र बर्थ ,राकेश सोने,छोटू बेले,संजय सोलंकी,गणेश वारथे,नितिन सराठकर,अरुण वेश,राशिद खान,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

छात्रावासों में घटित घटना एवं व्याप्त अनियमितताओं को लेकर अजाक्स संगठन ने कलेक्टर के नाम एस डी एम को सौंपा ज्ञापन।

Ajax organization submitted a memorandum to SDM in the name of Collector regarding the incidents that took place in the hostels and the irregularities prevailing there. हरिप्रसाद गोहेआमला। अजाक्स संगठन बैतूल जिला अध्यक्ष दशरथ धुर्वे की अगुवाई में अजाक्स संगठन आमला ईकाई ने दिनांक 24/09/2025 को छात्रावासों में घटित घटना एवं वहां व्याप्त अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर के नाम एस डी एम आमला को ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने बताया छात्रावास मे हाल ही में घटित घटना वहां व्याप्त समस्या एवं छात्रावास में हो रही अनियमितताओं की जाँच कर उचित कार्यवाही की जावे साथ ही घटना की गंभीरता पूर्वक जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया गया | इस दौरान अजाक्स संगठन के तहसील अध्यक्ष रामानंद बेले संगठन के सक्रिय सदस्य शेषराव चौकीकर, देवानंद धुर्वे,राजाराम नागले,दिनेश सोनारे, नत्थू उईके,अनीता धुर्वे ,संगीता आत्राम ,राजेश सिंग़ड़े ,महोबे जी,हरिदास बड़ोदे कलीराम इवने एवं अन्य संगठन के सदस्यगण उपस्थित रहे।

लीलाझर सरपंच पर अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हुआ,6 पंचों में से 5 ने जताया विरोध ।

No-confidence motion against Lilajar Sarpanch was not passed, 5 out of 6 Panchs expressed their opposition. हरिप्रसाद गोहेआमला। ग्राम पंचायत लीलाझर के सरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बुधवार को हुए मतदान में पारित नहीं हो सका। मिली जानकारी अनुसार 11 पंचों वाली इस पंचायत में 24 सितंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई, लेकिन प्रस्ताव के पक्ष में अपेक्षित बहुमत नहीं मिलने से यह पारित नहीं हुआ।जानकारी के अनुसार, 10 सितंबर को ग्राम पंचायत लीलाझर के 6 पंचों ने संयुक्त रूप से एसडीएम शैलेंद्र बडोनिया को लिखित आवेदन सौंपा था। इसमें सरपंच के विरुद्ध अविश्वास जताते हुए मतदान की मांग की गई थी। इसके बाद प्रशासन ने 24 सितंबर की तारीख तय कर मतदान की प्रक्रिया कराई। मतदान के दौरान 6 पंचों ने हिस्सा लिया। इसमें सरपंच के पक्ष में 5 मत पड़े, जबकि 5 पंच अनुपस्थिति थे।1 पंच ने विपक्ष में मतदान किया हालांकि, नियमों के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए दो-तिहाई बहुमत जरूरी होता है। इस स्थिति में बहुमत पूरा नहीं होने से प्रस्ताव पारित नहीं हुआ। इस मतदान प्रक्रिया के लिए आयोजित सम्मिलन की अध्यक्षता तहसीलदार रिचा कौरव ने की। वहीं, पूरी कार्यवाही प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में कराई गई। एसडीएम शैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि लीलाझर पंचायत में सरपंच के खिलाफ हुए मतदान में अपेक्षित बहुमत नहीं मिल सका। सरपंच को फिलहाल पद से नहीं हटाया जा सकता। वहीं पंचायत में सरपंच और विरोधी गुट के बीच खींचतान और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

अजनी रेल्वे इंस्टीट्यूट चुनाव में एन आर एम यू को मिली विजय, प्रचंड बहुमती से जीत की दर्ज।

NRMU wins Ajni Railway Institute elections, registers victory with a huge majority. आमला/अजनी/नागपुर ! हाल ही में सम्पन्न हुए मध्य रेल्वे अजनी इंस्टीट्यूट चुनाव में नैशनल रेल्वे मजदूर यूनियन ने विजय हासिल कर प्रचंड बहुमतों से जीत का परचम लहराया। रेल्वे इंस्टीट्यूट चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का श्रेय कामरेड साथियों ने नागपूर मंडल सचिव कॉम मनोज चोईथानी, अध्यक्ष विपीन पाटिल के नेतृत्व में एवं एस के झा के मार्ग दर्शन में नागपूर अजनी रेल्वे इंस्टीट्यूट चुनाव में एन आर एम यू की प्रचंड जीत दर्ज होने की बात कहीं है । इस मौके पर उपस्थित कॉमरेड साथियों ने ढोल ढमाकों के साथ जबर्दस्त आतिश बाजी कर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान सभी ने एन आर एम यू जिंदाबाद,इंकलाब ज़िंदाबाद ,सभी कॉमरेड को लाल सलाम के नारे लगा रहे थे। कॉमरेड राजेश आर रावत ने बताया अजनी रेल्वे इंस्टिट्यूट चुनाव में मिली जीत पर  मंडल सचिव कॉम मनोज चोईथानी जी,अध्यक्ष कॉम विपीन पाटिल जी सहायक महामंत्री कॉमरेड एस. के. झा जी, ने सभी ब्रांच पदाधिकारी गण,और सभी कॉमरेड साथियों को इस महत्वपूर्ण अजनी इंस्टीट्यूट चुनाव कि जीत कि अनंत अनंत हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर इस चुनाव में जिन्होंने प्रत्यक्ष रूप से और अप्रत्यक्ष रूप से एन आर एम यू टीम को अपना पूर्ण सहयोग दिया है,हम उन सभी का हृदय की गहराइयों से आभार,धन्यवाद प्रकट करतें हैं,तथा भविष्य में आप सभी से इसी प्रकार सहयोग मिलता रहें कामना करते हैं…

मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा सीहोर में आयोजित हुआ वर्ष 2025 वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन।

The annual sports competition for the year 2025 was organized by Madhya Pradesh Police in Sehore. बरेली के रामप्रसाद गोहे ने सीहोर में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। जीते तीन कांस्य पदक, उच्च अधिकारियों ने किया सम्मानित। आमला/बरेली । 64 वी अंतराज्यीय मध्य जोन भोपाल पुलिस वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता वर्ष 2025 का सीहोर मध्य प्रदेश में आयोजन किया गया था । प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 15 सितंबर को होकर प्रतियोगिता का विधिवत समापन 19 सितंबर को किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार आयोजित प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में भोपाल, रेडियो भोपाल, सीहोर,, विदिशा, राजगढ़, रायसेन के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी ने हिस्सा लिया सफल रहे खिलाड़ियों को सीहोर में आईजीपी भोपाल आई पी एस अभय सिंह द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब हो की सीहोर में आयोजित पुलिस खेल प्रतियोगिता में बरेली जिला रायसेन के उप निरीक्षक राम प्रसाद गोहे ने क्रमशः 10000 मीटर दौड़,20 किलो मीटर पैदल चाल,के अलावा 21 किलो मीटर साइकिलिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तृतीय स्थान प्राप्त कर बतौर रायसेन पुलिस कांस्य पदक जीत जिले सहित पुलिस विभाग का नाम रोशन किया।गोहे की सफलता पर आज मंगलवार कंट्रोल रूम रायसेन में पुलिस अधीक्षक महोदय पांडे जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, आर आई कविता डामोर के हस्ते समस्त खिलाड़ियों के साथ मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस दौरान बरेली एसडीओपी रायसेन कुंवर सिंह मुकाती,बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता,समस्त स्टाफ खेल प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमियों व जिला खेल अधिकारी रायसेन एवं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट श्री मुमताज जी द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई देकर खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की। बतादे निरीक्षक आर पी गोहे पुलिस अधिकारी के साथ सफल धावक भी हे।

चाय पर चर्चा : कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने पर हुई बातचीत

Chai Pe Charcha: Discussion on strengthening the Congress organization हरिप्रसाद गोहेआमला। रविवार को अवकाश के दिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता सर रमेश दामले ने वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट कर “चाय पर चर्चा” का आयोजन किया।इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के सीनियर कार्यकर्ता ॐ प्रकाश सूरे से विस्तारपूर्वक बातचीत की। दामले ने कहा कि कांग्रेस संगठन की रीति-नीति और विचारधारा से कार्यकर्ताओं को निरंतर जोड़ना समय की आवश्यकता है। उन्होंने संगठन को मजबूती देने तथा जनता तक कांग्रेस की नीतियों और योजनाओं को पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने के लिए अपने सुझाव साझा किए और एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

भैंसाई नदी में बहे लापता युवक का मिला शव।

The body of the missing youth who was swept away in the Bhainsai river was found. हरिप्रसाद गोहेआमला। बोरदही थाना क्षेत्रांतर्गत आनेवाले भूआरिया ग्राम स्थित भेसाईं नदी में बहे लापता युवक का शवएन.डी.आर.एफ, पुलिस, एवं राजस्व संयुक्त दल को कड़ी मशक्कत के 36 घंटे बाद देड से दो किलोमीटर दूरी पर मिला। थाना बोरदेही से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक युवक की पहचान अरुण पिता जगन्नाथ उईके निवासीग्राम बेहडी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया शव नदी से बाहर निकलवाकर कार्यवाही जारी है पी एम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा।

आमला जनपद पंचायत : खंड स्तरीय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ।

Amla District Panchayat: Block level Swachhata Hi Seva program was launched. हरिप्रसाद गोहेआमला ! क्षेत्र का प्रमुख देवीधाम स्थल मा रेणुका धाम छावल से आज खंड स्तरीय स्वक्षता सेवा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत जनपद अध्यक्ष आमला गणेश यादव द्वारा की गई इस दौरान मौजूदा ग्रामीण जानों को स्वक्षता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष आमला गणेश यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हरि यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला संजीत श्रीवास्तव, बीपीओ संजय सावरकर,ग्राम सरपंच एवं सचिव द्वारा ग्राम पंचायत छावल में साफ-सफाई अभियान चलाया गया और ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष गणेश यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा स्वच्छता अपनाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। यदि हम अपने घर, मोहल्ले और गांव को स्वच्छ रखते हैं तो परिवार और समाज बीमारियों से दूर रहेंगे। स्वच्छ वातावरण से जीवन स्वस्थ और सुखद बनता है।स्वच्छता को व्यवहार का अंग बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए आगामी दिनों में भी विविध जन-जागरूकता गतिविधियो का संचालन कीया जायेगा। वहीं स्वच्छता ही सेवा के दौरान नवरात्र पर्व भी आयोजित होंगा। इस त्योहार को क्लीन ग्रीन उत्सव के रूप में मनाने पर बल दिया जायेगा।वहीं पूजा समितियों एवं आयोजकों से अनुरोध किया गया है। कि नवरात्र पूजा एवं मेला परिसर को प्लाष्टिक कचरा सहित सभी तरह का कचरा से मुक्त स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल त्योहार बनाने का हर संभव प्रयास करें। पूजा परिसर में एकल उपयोग वाले प्लाष्टिक के थैले का उपयोग न करें। इसके बदले जूट, कपड़े, कागज या इको-फ्रेंडली सामग्री से निर्मित थैले का उपयोग करें। कचरा न फैलाएं। ब्लाकवासियो से अनुरोध किया गया है कि वे इसमें भाग लें और अपने घर परिवेश गांव को स्वच्छ बनाएं। गांव मोहल्ला और गली को प्लाष्टिक कचरा सहित सभी तरह के कचरा से मुक्त बनाने के लिए संचालित अभियान में श्रमदान करें। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक समन्वयक विमल बचले, सरपंच राजू कापसे, सचिव गजेंद्र सिकरवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

आवारा मवेशियों की समस्या खत्म चाहिए, विकल्प नहीं स्थाई समाधान चाहिए : पूर्व पार्षद राकेश धामोडे

The problem of stray cattle needs to be resolved, we need a permanent solution, not an alternative: Former councillor Rakesh Dhamode हरिप्रसाद गोहेआमला। नगर में व्याप्त आवारा मवेशियो की समस्या से न खुश पूर्व पार्षद राकेश धामोडे ने आज मंगलवार नगर के व्यस्ततम चौराहा जनपद चौक पर अर्धनग्न प्रदर्शन कर नगर पालिका प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया ओर नगर की ज्वलंत समस्या आवारा मवेशीयो की खत्म करने मांग की गई। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को अल्टीमेटम देकर कहा समस्या का विकल्प नहीं स्थाई समाधान चाहिए बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगामी दिनों में जिले का ऐतिहासिक प्रदर्शन करने के लिए बाध्य रहूंगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होंगी। प्रदर्शन के दौरान धामोडे हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती रख भारत माता की जय जयघोष लगा रहे थे। इस दौरान उन्हें विभिन्न संगठन एवं नगर वासियों का भी भरपूर समर्थन मिला।हमारे प्रतिनिधी से चर्चा के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद आमला नितिन बिंजवे ने बताया आवारा मवेशियों की समस्या से निजात दिलाने शहर मुनादी कराई जा रही है, मुल्लताई से पशु वाहन बुलाया गया हैं कल से पशु पकड़ने कार्यवाही शुरू की जाएंगी वहीं डाग के लिए निविदा निकाली जाएगी।।

हाथ पकड़कर पुल पार कर रहे थे दो युवक भेसाईं नदी में बहे।

Two youths were crossing the bridge holding hands and were swept away in the Bhesain river. हरिप्रसाद गोहेआमला। आमला विकास खंड अंतर्गत आने वाले भूआरिया गांव स्थित भेसाईं नदी पर बना बिना रेलिंग का पुल लोगों की जान का दुश्मन बन हुआ है । जहां प्रतिवर्ष वर्षा ऋतु के दौरान घटना दुर्घटना घटित हो रही बावजूद जिम्मेदार, जन प्रतिनिधी,विभाग प्रमुख सहित प्रशासन का ध्यान नदी पर पुल बनाने की और नहीं हे। जिस कारण पुल पर गंभीर दुर्घटना होना आम हो गया है। आपको बता दे क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते सोमवार शाम फिर एक बार भेसाईं नदी पर बने पुल को तेज बहाव के बावजूद दो युवक हाथ पकड़कर पार कर रहे थे जिस दौरान दोनों युवक के नदी में बह जाने के मामले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। बहरहाल एक युवक ने तिरकर नदी पार कर अपनी जन बचा ली है।वही दूसरे लापता युवक को एन डी आर एफ की टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है। मिली जानकारी अनुसार तैरकर बाहर निकला मंडी यादव ने पुलिस को बताया बेहड़ी गांव निवासी अरुण ऊईके और में हाथ पकड़कर नदी पार कर रहे थे इस दौरान दोनों नदी में गिर गए।मैने तैरकर जान बचाली मेरा साथी अभी लापता है। थाना प्रभारी बोरदेही राधेश्याम वटी ने बताया लापता युवक की तलाश एन डी आर एफ की टीम लगीं है पानी मटमेला होने से दिक्कत आ रही है। मौके पर पुलिस बल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है।

पांच वर्ष से अलग, अलग रह रहे मामले में हुआ सुलह

Separated for five years, reconciliation happened in the case of living separately हरिप्रसाद गोहेआमला। व्यवहार न्यायालय आमला में वर्ष 2021 में अनावेदक उमेश के विरुद्ध भरन पोषण का मामला श्रीमान अपर जिला सत्र न्यायाधीश आमला तपेश कुमार दुबे के न्यायालय में पेश किया था।जिस मामले का निराकरण व्यवहार न्यायालय आमला में आज आयोजित नैशनल लोक अदालत में सफलता पूर्वक किया गया। बतादेआवेदिका रूपाली का विवाह अनावेदक उमेश बंजारे ग्राम सेहरा के साथ सम्पन्न हुआ था। दोनों लगभग 5 वर्ष पूर्व से अलग ,अलग निवास कर रहे थे। आवेदीका रूपाली जो की बेलमंडाई पंखा की निवासी है।जोकि श्रीमान अपर जिला सत्र न्यायाधीश आमला तपेश कुमार दुबे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आमला कुशांक अग्रवाल ,न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमला राहुल निरंकारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी आमला सुश्री चारु व्यास एवं अधिवक्तागणों के आपसी प्रयासों से दोनों के मध्य हुए आपसी विवाद को समाप्त कर दोनों पक्ष ने राजी खुशी साथ साथ रहना स्वीकार किया और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों पक्ष को एक पेड़ भेंट कर रूपाली और उमेश एक साथ अपने ग्रस्त जीवन में रहने हेतु न्यायालय से रवाना हो गए । नेशनल लोक अदालत में सर्वाधिक प्रकरणों का निराकरण आज हुआ जिसमें श्रीमान जिलासत्र न्यायाधीश अमला श्री तपेश कुमार दुबे के न्यायालय में 46 लंबित प्रकरण का निराकरण हुआ । श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी खुशांक अग्रवाल आमला के न्यायालय में 26 प्रकरण एवं श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमला श्रीमान राहुल निरंकारी के न्यायालय में 18 प्रकरण एवं श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी सुश्री चारु व्यास के न्यायालय में 24 प्रकरण के साथ आयोजित नैशनल लोक अदालत में कुल 113 प्रकरण का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से हुआ ।

आमला : मेंटनेंस कार्य के चलते रविवार बिजली सप्लाई रहेंगी बाधित

Amla: Due to maintenance work, electricity supply will be disrupted on Sunday. आमला नगर जोन अंतर्गत बोड़खी 11 के व्ही फीडर में होना हे सुधार कार्य। हरिप्रसाद गोहे आमला। मेंटेनेंस कार्य के चलते रविवार विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी”ए ई मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी आमला विलास उईके से प्राप्त जानकारी अनुसार आमला नगर जोन अंतर्गत आने वाले बोड़खी 11 के व्ही फीडर में रविवार दिनांक 14/09/2025 को आमला नगर जोन अंतर्गत बोड़खी 11 के व्ही फीडर में सुधार कार्य किया जाना है। जिसके चलते सुबह 10 बजे से तीन बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेंगी जिससे आमला, 12 क्वार्टर, भीम नगर, बोड़खी, लोहार मोहल्ला, हसलपुर, जीराढाना सहित समस्त बोड़खी क्षेत्र प्रभावित रहेगा ।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live