वेकोलि इनमोसा में बीते 27 वर्षों का लंबा इंतजार हुआ समाप्त
The long wait of 27 years has ended at Vekoli Inmosa. हरिप्रसाद गोहे आमला । बीते 27 साल से बंद( आई .आर.) शनिवार को डब्ल्यू सी एल मुख्यालय नागपुर में आयोजित हो गाई ।इस मिटिंग में वेकोलि प्रबंधन की ओर से सम्मानित – शरदचंद्र पांडे (D.P.), नरेन्द्र कुमार (G M I. R .) बिसैन सर (G M safety) सभी (I .S .O.) सुरक्षा के रख वाले सभी का आभार -इस खबर से( इंडियन नेशनल माइन ऑफिसियल सुपर वायजरी स्टाफ एसोसिएशन – इनमोसा)में खुशी की लहर जाग उठी। इनमोसा WCL —– उप- महा सचिव गोकुल प्रसाद गोहे से प्राप्त जानकारी अनुसार 1998 से वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड में कंपनी प्रबंधन के साथ इनमोसा की बात नहीं हुई है। जिसके चलते माइनिंग सुपर वाइजरी स्टाफ को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है। आयोजित बैठक में इनमोसा संगठन के महा सचिव पी एन मिश्रा, उप महा सचिव गोकुल प्रसाद गोहे, डिविजनल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राठौर के सफल एवं कुशल नेतृत्व में प्रबंधन से विस्तार पूर्वक 10 बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें महत्वपूर्ण अहम बिंदुओं पर सहमति बन गई । वहीं प्रबंधन द्वारा अन्य बिंदुओं के पक्षों को सुनकर जल्द ही हल करने पर अपनी सहमति जताई गई । इस दौरान कोयला उत्पादन एवं सुरक्षा विषयों पर भी चर्चा की गई । गौरतलब हो कि डब्ल्यू सीएल के माइनिंग सुपरवाइजरो की 27 वर्ष के बाद वेकोलि मुख्यालय में इनमोसा के साथ चर्चा हुई जिसमें अहम भूमिका पी .एन . मिश्रा केंद्रीय महासचिव ,गोकुल प्रसाद गोहे -उप-महासचिव वेकोलि की टीम ने अपनी सकारात्मक सोच से ही माइनिंग सुपरवाइजरों के साथ लंबे इंतजार को पुरा किया । संगठन के उप महासचिव गोकुल प्रसाद गोहे ने बताया माइनिंग सुपरवाइजरों से चर्चा करेंगे साथ ही ( इनमोसा) के एक मंच पर लाना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा वहीं इनमोसा को मजबूत करने के लिए सभी क्षेत्रों के पदाधिकारियों का आभार – शाहिद अख्तर, ललित राठौर, रमेश अमरूते,आर के पटैया, उमेश चौकीकर, अनिल चौरसिया नासिर खान, विकास शिवहरे ,शादिक, प्रेम कैथवास,पवन मालवीय, अतुल, राजवीर, फ़िरदौस, बलराम,वरूण, अन्य सभी पदाधिकारियों ने संगठन को यहां तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया सभी का आभार धन्यवाद जय इनमोसा ।